मानवीय सेवा में सेठ गुलाबचंद सालेचा परिवार के निरन्तर बढ़ते कदम,जोधपुर जैन हॉस्टल में 2 गुलाब गाड़ी भेट

सन्तोष कुमार गर्ग


 जोधपुर  श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा तीर्थ દ્વારા संचालित अत्याधुनिक सुविधायुक्त  श्री नाकोड़ा भैरव अमृतवाटिका (जैन हॉस्टल) जोधपुर के प्रांगण में आयोजित समर्पण समारोह में नाकोड़ा जी यात्रियों की सुविधा हेतु नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी समाज सेवी उद्योगपति श्री गौतमचंद जी सालेचा ने 2 इलेक्ट्रिक कारे गुलाबगाड़ी नाकोड़ा ट्रस्ट को भेंट की |      उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व भी श्री गौतमचंद जी सालेचा ने  1 इलेक्ट्रिक कार जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भेंट कर चुके है| एंव जोधपुर रेलवे DRM के विशेष आग्रह पर 2 और इलेक्ट्रिक गाड़ी अर्पण करने की आपने घोषणा की है | पूर्व में  COVID के समय में भी आपश्री ने निर्धन एंव जरूरतमंद परिवारों को निरंतर 6 माह तक अर्थराशि प्रदान कर सभी के लिए सहायभूत बने है | विषम परिस्थितियों  में आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता |

 *हॉस्टल के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में* 

मुख्य अतिथि श्री अतुल जी भंसाली नवनिर्वाचित जोधपुर संभांग के एक मात्र जैन विधायक की उपस्तिथि को पाकर नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल एंव विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी,  आम जनता,  मंडल सहित विभिन्न महानुभवों ने विधायक  भंसाली का उल्लास से स्वागत तथा अभिनंदन किया | पश्चात ट्रस्टी श्री गौतम जी सालेचा ने हॉस्टल की गति प्रगति की जानकारी दी एंव नाकोड़ा ट्रस्ट દ્વારા संचालित विभिन्न कार्यो की सराहना करते हुए सभी को अवगत कराया | आपने बताया की जोधपुर में इसी तरह का एक जैन गर्ल्स  हॉस्टल का निर्माण हो |आपके इस उत्तम विचार को विधायक जी सहित आम जनता ने करतल ध्वनि से स्वागत किया | इस अवसर पर *श्री नरपत जी सालेचा , श्री गौतमचंद जी सालेचा एंव श्री रतनलालजी छाजेड़ परिवार द्वारा हॉस्टल में एक एक रूम की अर्थराशि (नुकरा) प्रदान करने की घोषणा की*|  विधायक श्री अतुल जी भंसाली ने सेठ गुलाबचंद जी सालेचा को याद करते हुए उनके परिवार जनो  દ્વારા मानव सेवा के लिए किये जाने वाले कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।  सालेचा परिवार के साथ मित्रगण रिश्तेदार एंव जोधपुर के विशिष्ट महनुमानो ने उपस्तिथि  दर्ज कराई।  हॉस्टल संयोजक ट्रस्टी श्री राजेंद्र जी सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया | 

*प्रेषक : - जतनराज  कोठारी  नाकोड़ा  ट्रस्टी*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष