बालोतरा चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया सी पी ई चैप्टर द्वारा कार्यशाला एवं स्वागतम 2024 का आयोजन किया गया।

 सन्तोष कुमार गर्ग


क्लब नरेशा रिसोर्ट में आयोजित चैप्टर द्वारा कार्यशाला के अंतर्गत का भारत सिंहल ने जीएसटी 9, 9c विषय पर , सीए अभिषेक जिंदल ने कोड आफ कंडक्ट विषय पर एवं सीए रामकुमार सिंहल ने आयकर धारा 148 एवं 148A  के संदर्भ में, विस्तृत जानकारी प्रदान की उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता सीए पवन गर्ग द्वारा की गई । कार्यशाला के पश्चात चैप्टर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागतम् 2024 का आयोजन रखा गया जिसमें आयकर अधिकारी शांति चंद लोढ़ा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर भवानी सिंह, केंद्रीय वस्तु एवं कर अधीक्षक देवदत शर्मा का विशेष सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा सारगर्भित प्रेरणा के साथ ही सुंदर गीतों की प्रस्तुति भी की गई, राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन उपाध्यक्ष सीए ओमप्रकाश बांठिया ने संचालन करते हुए स्वागतम 2024 में  सुंदर चॉइस के अनुसार जीवन जीने के बात कही , वरिष्ठ अधिवक्ता आर एन मंत्री ने सबका साथ सबका विकास की प्रेरणा प्रदान की।  चैप्टर संयोजक सीए पवन गर्ग ने स्वागत भाषण के साथ चैप्टर के कार्यों का उल्लेख किया एवं सचिव सीए जितेंद्र मंत्री ने आभार ज्ञापित किया । 

स्वागतम 2024 के विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयकर विभाग के  रवि कुमार एवं प्रेम कुमार ,राजस्थान राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश धर्मवीर राज्य कर अधिकारी , धर्मवीर, राज्य कर अधिकारी गोविंद राम ,लक्ष्मण राम, नेमाराम ,सुरेश कुमार ,केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग निरीक्षक अरविंद गर्ग सहित विभाग के पदाधिकारी, स्टॉफ के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सीए कमलेश लोहिया , सीए राजेश सिंगल, सीए हसमुख गोगड़, सीए विजय वडेरा, सीए जावेद, सीए रामकुमार, सीए संजय सिंघल, सीए अभिषेक गुप्ता, सीए संजय सिंघल, सीए कीर्ती ढेलरिया, सीए रामकृष्ण पटेल, सीए अर्चना गुप्ता सहित सदस्यों ने भी अपनी रोचक गीतों की प्रस्तुति दी एवं नव वर्ष 2024 के सुस्वागतम में विचार व्यक्त किए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष