जैसलमेर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर–30 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

 धर्मेन्द्र प्रजापत


स्थानीय कला, संस्कृति के साथ आधुनिकता के समावेश से 140 करोड़ रूपये की लागत से होगा कायाकल्प*


*स्टेशन पुनर्विकास का कार्य निर्धारित दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 तक होगा पूरा*




*जैसलमेर*


*जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। रेलवे द्वारा जैसलमेर स्टेशन का 140 करोड़ रूपये की लागत से अमृत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय पुनर्विकास किया जा रहा है। पुनर्विकास का यह कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है, एवं अब तक एंसिलरी बिल्डिंग का लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।*


*उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र प्रगति पर है।  स्टेशन की मुख्य इमारत में बनने वाली जी+2  बिल्डिंग में 2 मंजिलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष एक मंजिल का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।  इसी के साथ स्टाफ क्वार्टर, एमसीओ, पार्सल,  क्रू लॉबी एवं अन्य विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।* 


*स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 की नई दीवार का निर्माण तथा प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर शेल्टर, FOB तथा एयर कॉनकोर्स के  फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है, वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर 1 पर फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पुनर्विकास के इस कार्य के लिए निर्धारित लक्ष्य 25 अक्टूबर 2024 तक यह पूरा कर लिया जाएगा।*


*जैसलमेर स्टेशन पर लगभग 48000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकास किया जायेगा। स्टेशन पर 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन के पुनर्विकास में राजस्थानी हैरिटेज और आधुनिकता के समावेश से इसे आकर्षक लुक प्रदान किया जायेगा। मुख्य स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, 1000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में एयर कोनकॉर्स, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिग कॉम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वर्ण नगरी के नाम से विख्यात जैसलमेर शहर में स्थित जैसलमेर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसकी भव्यता और आकर्षक बिल्डिंग को देखने से नजर आएगा।* 


*स्टेशन पुनर्विकास में ऊर्जा खपत में कमी के लिए ग्रीन बिल्डिंग आधारित सुविधाएं होंगी, जो नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ कचरे का उचित निस्तारण, वर्षा जल संचयन आदि जैसे संसाधनों से युक्त होगी। स्टेशन पर हरित और पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित किया जाएगा*।


*स्टेशन पुनर्विकास कार्य पूरा होने पर देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटको को अनेक यात्री सुविधाओं के साथ एक अलग ही अनुभूति मिलेगी। साथ ही सामरिक महत्व का स्टेशन होने से सेना के जवानो को अपने कार्यस्थल पर आवागमन के लिये विश्वस्तरीय  सुविधा भी उपलब्ध होगी।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष