हाईटेंशन तार से राष्ट्रीय पक्षी की मौत
जैसलमेर,राष्ट्रीय पक्षी मोर की हाईटेंशन लाइन से करंट से दर्दनाक मौत देगराय ओरण के समीप भिखसर सरहद में राष्ट्रीय पक्षी मोर को तङफते ऐक पशुपालक भोमसिंह भिखसर ने देखा तो तुरंत वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी सावता को सुचना दी उन्होंने तुरंत वनविभाग को सुचित किया लेकिन आपस में क्षेत्र बंटे होने के कारण वनविभाग कै कर्मचारियों ने बताया यह इलाका हमारा नहीं है दो घंटे के बाद तङफ तङफ कर जान दे दी भाटी ने बताया की ईन हाईटेंशन लाईनों से निरंतर पक्षियों की मौत हो रही है अगर ऐसा सिलसिला चलता रहा तो कैसे बचाया जाएगा पक्षी वन्यजीव प्रेमियों का कहना है की हाईटेंशन लाईनों को अंडरग्राउंड नहीं किया तो यहां पक्षियों कै विचरण करने कै लिए खतरा है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें