जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर की अभिनव पहल

 


लूणी नदी पर ईकोटूरिज्म और रीवर फ्रंट डवलपमेन्ट के लिए पर्यावरण प्रेमी, लेखक, समाजसेवी एवं जिले वासी दे सकते है अपने सुझाव*


*31 दिसंबर तक दे सकेंगे अपने सुझाव*


बालोतरा, 11 दिसंबर। नवसृजित बालोतरा जिला औद्योगिक दृष्टि से सम्पन्न जिला है साथ ही शहर के मध्य से लूनी नदी बहती है, जिसे मरूगंगा के नाम से भी जाना जाता है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अभिनव पहल का शुभारंभ किया है।


जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि राज्य में अन्य शहरों की भांति बालोतरा शहर में भी लूनी नदी के आसपास पर्यटन क्षेत्र विकसित करके बालोतरा शहर की सुन्दरता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकता है। शहर में लूनी के आसपास राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लवकुश वाटिका की तर्ज पर ईकोटूरिज्म और रीवर फ्रंट डवलपमेन्ट जैसा विकास किया जा सकता है। जिसके माध्यम से बालोतरा शहर में चल रही औद्योगिक ईकाइयों एवं निर्माणाधीन एचआरआरएल रिफाईनरी से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा। साथ ही बालोतरा शहर में पर्यटन स्थल विकसित होने से पर्यावरण संरक्षण, औषधीय पौधों एवं आमजन को प्राकृतिक छटा का सान्निध्य एवं स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसर खुलने से स्थानीय निवासियों को आर्थिक स्थिति रूप से सम्बल मिलेगा।

जिला कलक्टर ने बालोतरा में लूनी नदी के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने हेतु पर्यावरण प्रेमी, लेखक, समाजसेवी एवं जिलेवासियों से अपने सुझाव एवं विचार मांगे है।

उन्होंने बताया कि सभी अपने सुझाव एवं विचार लिखित में 31 दिसम्बर तक जिला कार्यालय में भेज सकते है। ताकि शीघ्र ही नववर्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा सके।

-0-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष