पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने जेरला गांव में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया
सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा,: पचपदरा विधायक अरुण चौधरी आज क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जेरला गांव में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक चौधरी ने मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लिया। उन्होंने ओखी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामनाएं की।
इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कहा कि ओखी माता क्षेत्र की कुलदेवी हैं। उनकी पूजा अर्चना से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को ओखी माता की आराधना करनी चाहिए।
मंदिर के पुजारी ने विधायक चौधरी का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओखी माता मंदिर क्षेत्र का ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। विधायक चौधरी के इस कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों को उम्मीद है कि विधायक चौधरी के प्रयासों से क्षेत्र में विकास होगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें