पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन।
सन्तोष कुमार गर्ग
गांधीपुरा महावीर पार्क के समीप आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित अध्यापिका रेखा पुत्री बाबूलाल डांगी के अध्यापक लेवल 2 के पद पर चयन होने एवं कार्यक्रम करने के उपलक्ष में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं महासचिव मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान ने साफा पहनाकर एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मार्केटिंग सोसायटी के डायरेक्टर बाबूलाल नामा, उप प्रधानाचार्य नारायण राम गेवा, समाजसेवी हंसराज, श्याम डांगी सहित गणमान्य लोगों ने मालाएं पहनाकर नव चयनित बालिका का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परिहार ने कहा कि बालिका रेखा ने कड़ी मेहनत करके मेरिट में स्थान प्राप्त कर अध्यापक पद पर चयन होने की उपलब्धि को प्राप्त किया है।
प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज के गणमान्य शिक्षित वर्ग को प्रोत्साहित करें एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करें जिससे समाज का विकास तीव्र गति से हो सके।
कार्यक्रम के अंत में बाबूलाल डांगी ने सभी आगंतुक अतिथियों का एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बालिका रेखा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ अध्ययन करने पर मंजिल अवश्य मिलती है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें