मानव अधिकार, नशामुक्ति, बालविवाह, साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु शिविर आयोजित
सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 20 दिसंबर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार मानव के अधिकार, नशामुक्ति, बालविवाह, साइबर क्राइम पर श्री सिद्धार्थ दीप, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के सचिव ने उपस्थित विद्यार्थियों को मानव के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को उनके अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है जिससे वह स्वयं अधिकारों को समझकर कानून व प्रशासनिक रूप से मदद पा सकता है व अन्य लोगों की मदद कर सकता है साथ ही नशामुक्ति, बालविवाह, मृत्युभोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया व माननीय नालसा व रालसा द्वारा संचालित स्कीम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर, राष्ट्रीय लोक अदालत अन्य कार्यों की जानकारी दी गई। संस्थान के प्राचार्य मनोहर परिहार ने बताया कि संविधान में प्रत्येक नागरिक के अधिकार व कर्त्तव्य का निर्धारण किया गया है जिसका समन्वय हम विधिक जानकारी के द्वारा ही स्थापित कर सकते है।
कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा के प्राचार्य मनोहर परिहार व संस्थान के अध्यापकगण तथा पैरा लीगल वॉलिंटियर दिनेश कुमार उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें