शिविर में बही केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बहार
*विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ व अतिथियों के स्वागत को उमड़ पड़ा जनसमूह*
वंचितों का योजनाओं में हो रहा पंजीयन, मिल रहा है लाभ
जैसलमेर ,विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों की ग्राम पंचायतों में गूंज हो रही हैं एवं रथों के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक सन्देश प्रसारित हो रहा है । वहीं संबद्ध विभागों की 17 फ्लेगशिप योजनाओं से वंचित रहे पात्र लोगों का मौके पर ही संबधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पंजीयन कर लाभान्वित भी किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी डॉ. श्री मोहित आशिया - तहसीलदार - फतेहगढ़ नें बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत कीता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित हुआ , जो ग्रामीणों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ । जनसामान्य को केन्द्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वंचितों को मौके पर लाभान्वित भी किया गया। इसके साथ ही आईईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री जी का प्री-रिकार्डेड वीडियो सन्देश व *संकल्प* फ़िल्म को प्रसारित / प्रदर्शित किया गया।
सह शिविर प्रभारी व कार्यक्रम संचालक श्री मनोहर सुथार - पंचायत समिति जैसलमेर ने बताया कि शिविर में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पेम्पलेट, बुकलेट ग्रामीणों को प्रदान की गई व मंच से इस हेतुक विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई ताकि वे योजनाओं के प्रति जाकरुक होकर अधिकाधिक लाभ ले सकें।
उक्त विकसित *भारत संकल्प यात्रा* शिविर में जागरूकता रथ व श्री छोटूसिंह भाटी - विधायक जैसलमेर के तीसरी बार विधायक बनने के बाद ग्राम पंचायत कीता में पहली बार आगमन पर ग्रामीणों के विशाल जनसमूह द्वारा बड़े उल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया ।
विधायक महोदय श्री भाटी द्वारा संभागियों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाने के साथ शिविर का अवलोकन किया जाकर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए यह विकास रथ बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं तथा जनसामान्य विशेषतः मातृ शक्ति अपनी भारी संख्या में सक्रिय उपस्तिथि के साथ उक्त शिविरों को उत्सव के रूप में मना रहे हैं ।
श्री भाटी ने योजनाओं के पात्र लोग जो अभी वंचित हैं , उनसे आह्वान किया कि वे शिविरों में योजनाओं का लाभ पाने के लिये अपना पंजीयन अवश्य रूप से करावें । उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इस हेतुक आवश्यक निर्देश भी दिए । इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक श्री गेमरसिंह गोगादे , श्री पवनकुमार सिंह - समाज सेवी एवं उद्यमी - जैसलमेर की गर्वित उपस्तिथि भी रही ।
अतिथियों के बहुमान की कड़ी में स्थानीय विद्यालय रा.उच्च मा. विद्यालय कीता की स्वरूप एवं दिव्या समूह बाल प्रतिभाओं द्वारा बहूत ही मनमोहक प्रस्तुतियों देकर सनातनी सँस्कृति का परिचय बोध करवाया गया ।
शिविर प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शिविर में विधायक महोदय द्वारा पंचायत व्रत के प्रधानमंत्री आवास के 05 , SBM ( ग्रामीण ) योजनांतर्गत शौचालय निर्माण के 02 , कृषि विभाग संबद्ध 05 लाभार्थियों एवं शैक्षणिक व खेल क्षेत्र की 11 प्रतिभाओं , तथा एक विशिष्ट हस्त कला प्रतिभा वयोवृद्ध श्री आम्बसिंह राजपुरोहित को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह सुपुर्द कर उनका बहुमान/ सम्मान किया गया ।
शिविर में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगा कर आम जन को राहत प्रदान करने के साथ 40 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से तथा राजस्व विभाग द्वारा 150 कृषक परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभान्वित किया गया । प्रधानमंत्री पोषण योजना, जनधन योजना , जीवन ज्यौति बीमा योजना , सुरक्षा बीमा योजना , उज्ज्वला योजना में भी कई परिवारों द्वारा शिविर में आवेदन-पत्र तैयार किये गये ।
उक्त आयोजित शिविर के दौरान *मेरी कहानी-मेरी जुबानी* के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के लाभार्थी श्री जीवराजसिंह सोढा व SBM (ग्रामीण ) योजना के लाभार्थी श्री श्रवणसिंह राजपुरोहित एवं कृषि विभाग संबद्ध योजनांतर्गत लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों के समक्ष अपने अनुभवों को साझा कर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया गया ।
शिविर में श्रीमती साम कंवर धर्मपत्नी श्री गुमानसिंह - सरपंच - कीता , पंचायत समिति सदस्य श्री प्रेमसिंह , जोधपुर हाईकोर्ट के एडवोकेट श्री गिरधरसिंह , श्री कमलसिंह - पूर्व सरपंच कीता , समाज सेवी श्री किशनसिंह , उपसरपंच श्री पूनमसिंह , श्री अजयपालसिंह (ग्राम विकास अधिकारी ) , श्री भंवरसिंह (राजस्व पटवारी ) , श्री लखवीरसिंह ( कृषि पर्यवेक्षक ) के साथ ही समस्त विभागीय अधिकारी / कर्मचारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें