विकसित भारत संकल्प यात्रा


सन्तोष कुमार गर्ग

*बायतु भीमजी, वीरेंद्र नगर, धीरा, मांगी, नेवरी और छाछरलाई कल्ला में आज आयोजित होंगे शिविर*



बालोतरा, 25 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार, 26 दिसम्बर को मोदी की गारंटी नाम से विख्यात मोबाइल वैन जिले के ग्राम पंचायत बायतु भीमजी, वीरेंद्र नगर, धीरा, मांगी, नेवरी और छाछरलाई कल्ला ग्राम पंचायत पहुंचेगी।

   


उपखंड अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसी प्रकार बायतु पनजी, लीलाला, तिरसिंगड़ी सोढ़ा, थोब, सेला और कुण्डल ग्राम पंचायत में बुधवार, 27 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित होगें। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं का पूरा लाभ उठावें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष