विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम पंचायत मूलसागर व दरबारी में पहुंचा
धर्मेन्द्र प्रजापत
केन्द्र की योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक पहुंचाएॅं लाभ-
जैसलमेर विधायक भाटी*
जैसलमेर, 18 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दूसरे दिवस पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मूलसागर एवं दरबारी का गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ। रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सन्देश की प्रस्तुती की गई। वहीं लोगों को केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया जाकर उन्हें जानकारी दी गई।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित हुए विकसित यात्रा शिविर में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी, सरपंच मूलसागर खेताराम, सरपंच दरबारी का गांव श्रीमती कतू भील,अतिरिक्त विकास अधिकारी कैलाश पालीवाल, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी अच्छी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक भाटी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विकसित रथ के माध्यम से जहां ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी वहीं योजनाओं से वंचित रहे लोगों का पंजीयन किया जाकर उन्हें भी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रथ के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी दें एवं उन्हें लाभान्वित करावें।
उन्होंने इस अवसर पर कृषि विभागत द्वारा प्रस्तुत किये गये ड्रॉन प्रदर्शन का भी अवलोकन किया एवं कहा कि इससे किसानों को नवीन तकनीकी की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को पात्र किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रहे किसानों का शिविर में पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए है उनकी जुबान से शिविर में उनके अनुभव साझा करें ताकि लोग केन्द्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकें। उन्होंने इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए।
अतिरिक्त विकास अधिकारी पालीवाल ने बताया कि शिविर के दौरान बैंकों द्वारा 13 केसीसी की गई। वहीं 29 किसानों का किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन किया गया। इसके साथ ही 05 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। वहीं 06 आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी जारी की गई व 59 नये कार्ड पंजीकृत किये गये। प्रधानमंत्री आवास के 05 प्रमाण-पत्र व स्वच्छ भारत मिशन के 05 प्रमाण-पत्र जारी किय गये। इसके साथ ही खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीणों के लिये उपयोगी रही एवं उन्होंने केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया।
.jpg)




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें