मोदी की गारंटी गाड़ी आज कुसीप, नागाणा, मेली और कल्याणपुर ग्राम पंचायत पहुंची
सन्तोष कुमार गर्ग
*विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर आयोजित*
*योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे - विधायक*
बालोतरा, 19 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कल्याणपुर और नागाणा, तथा सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेली और कुसीप में आयोजित हुए शिविर में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूर-दराज क्षेत्र के नागरिकों को मिले एवं योजना के तहत पात्र व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित हो।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविर में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'धरती कहे पुकार के' का आयोजन किया गया एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों और खेल प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपनी कहानी अपनी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया तथा अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान गोद भराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी आमजन को दी गई। तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
इस दौरान शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें