श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा क्रिकेट टीम कालंदरी के लिए रवाना

 

सन्तोष कुमार गर्ग


श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा की क्रिकेट टीम कालंदरी जिला सिरोही में चार दिवसीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई
!

 श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा टीम के कप्तान धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हमारी टीम रुद्र क्लब के नाम से प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है जिसका समाज के अध्यक्ष कांतिलाल व्यास,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र दवे,सुरेंद्र दवे सहित समाज के व्यक्तियों द्वारा माला पहनाकर टीम क़ो रवाना किया गया व जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गई!

 समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने कहा कि टीम के कप्तान धर्मेन्द्र दवे व उप कप्तान हेमंत व्यास के नेतृत्व में यह टीम भाग लेने जा रही है! समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज की टीम ने पूर्व में जालोर,बाली सहित कई प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है!उप कप्तान हेमंत व्यास ने टीम खिलाड़ियों क़ो बेहतर प्रदर्शन क़ो लेकर दिशा निर्देश दिए!इस अवसर पर अमित दवे,विजय त्रिवेदी,दीक्षित त्रिवेदी,मदन दवे,गिरीश दवे,निदेशक नितेश निम्बार्क सहित सदस्य मौजूद रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष