ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाएं
सन्तोष कुमार गर्ग
वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाने का मार्ग प्रशस्त कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा - चौधरी
*आमजन तक योजनाओं को पहुंचाना लोक सेवक का दायित्व- राजेंद्र विजय*
बालोतरा, 28 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
गुरुवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पटाऊ खुर्द में आयोजित शिविर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने शिविर का अवलोकन किया। साथ ही शिविर का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे है, हमे भी जागरूक होकर देश के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं से वंचित लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लोगों को योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि प्रत्येक वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। गांव गांव जाकर योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना इस विकास यात्रा का उद्देश्य है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कर रहे है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी को आगे बढ़ कर साकार करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे बदलाव का सहभागी बन हमे विकसित राष्ट्र बनाना है। आज हर व्यक्ति में राष्ट्र के लिए कुछ करने की ललक दिखाई दे रही है। अब वो समय आ गया है जब हमे अपने जीवन की सामाजिक बुराइयों का त्याग कर हमारे देश की संस्कृति, परंपरा, विरासत और नारी शक्ति के गौरव की पुनर्स्थापना करनी होगी। आज हमारे देश में 50 प्रतिशत से अधिक की जनसंख्या युवा है, इस शक्ति को हमें आगे बढ़ाना होगा। हम सभी अपने गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक हो, आपसी मतभेद के मुद्दो को समाप्त कर एक दूसरे को मजबूत करे तभी विकसित राष्ट्र की संकल्पना साकार हो सकेगी। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ बालोतरा को बेहतर जिला बनाने की अपील की। उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण जन को परेशान ना होना पड़े इस हेतु पंचायत समिति स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, ताकि ग्रामीण समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि लोक सेवक होने के नाते हमारा दायित्व है कि राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए।
*गुरुवार को यहां आयोजित हुए शिविर*
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविरो का सिलसिला जारी है। गुरुवार, 28 दिसम्बर को बायतु पंचायत समिति में ग्राम पंचायत
पनावड़ा और कोलू, सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बेरनारी व कांखी, कल्याणपुर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत पटाउ खुर्द व कुरी, पायला कल्ला पंचायत समिति में ग्राम पंचायत लोलावा व तलबानियों की ढाणी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
*मोदी गारंटी वैनों का ग्राम पंचायतों में हुआ स्वागत*
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में प्रचार वैनों के पहुंचने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने बड़े उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर वैन की एलईडी स्क्रीन पर गुरुवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया एवं आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
*मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने बताए योजनाओं से जुड़े अनुभव*
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में मिले लाभों के बारे में लोगों को बताया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटकों से किया आमजन को जागरूक*
ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के विद्यार्थियों, महिलाओं और खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र दिए। शिविर में मौके पर ही विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट, कैलेण्डर आदि का वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें