बिजली हाईटेंशन लाइनों से टकराकर इजिप्शियन गिद्ध का बच्चा हुआ घायल*
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर जिले की फतहगढ़ तहसिल में स्थित श्री देगराय मन्दिर की ओरण के अंदर से गुजर रही बिजली हाईटेंशन लाइनों से टकराकर शुक्रवार को इजिप्शियन गिद्ध का बच्चा घायल हो गया,
जिसे ओरण में मौजूद चरवाहे भूराराम देवासी की सूचना पर पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने पहुँचकर वन विभाग को सूचना देकर रेस्क्यू करवाया। सुमेर सिंह के साथ मौके पर पहुँचे पर्यावरण प्रेमी पार्थ जगाणी व नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री देगराय ओरण का क्षेत्र वन्यजीवों का मुख्य विचरण क्षेत्र है, परन्तु फिर भी यहाँ बिजली तार लगे हुए हैं, ओरण और उसके आसपास से बिजली तारों को जब तक भूमिगत नहीं किया जायेगा पक्षियों के इनसे टकराकर व करंट लगकर मरने का सिलसिला नहीं रुकेगा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें