प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक ने किए जैसलमेर पंचतीर्थी के दर्शन* प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व टोंक विधायक


धर्मेन्द्र प्रजापत

जैसलमेर,,अजित सिंह मेहता ने सपरिवार जैसलमेर पंचतीर्थी के दर्शन किए। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना ने दुर्ग स्थित जिनालयों के दर्शन करवाते हुए मेहता को स्थापत्य एवं ज्ञान भंडार के बारे में जानकारी दी।साथ ही जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने भी सपरिवार दुर्ग जिनालयों के दर्शन कर प्राचीन स्थापत्य कला का अवलोकन किया।


जैन ट्रस्ट जैसलमेर की तरफ से क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना, मुख्य व्यवस्थापक विमल जैन, व्यवस्थापक रमेश छाजेड़ एवं प्रवक्ता पवन कोठारी ने जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजित सिंह मेहता का बहुमान किया।इस अवसर पर अजित सिंह मेहता ने कहा कि एवं परमात्मा की 6600 से अधिक प्रतिमाओं के दर्शन एवं पाषाण पर इतनी बारीक नक्काशी के कार्य का अवलोकन कर अति प्रसन्नता हुई।उस समय की विषम परिस्थितियों में श्रावकों के क्या उत्कृष्ट भाव रहे होंगे,जो भव्यातिभव्य जिनालयों का निर्माण करवाकर अतुल्य प्रतिमाओं की स्थापना करवाई। उन्होंने कहा कि आज भी जैसलमेर तीर्थ का नाम पूरे विश्व में विख्यात है तो इसका श्रेय हमारे ही पूर्वजों को जाता है। जैसलमेर पंचतीर्थी के सभी तीर्थ अत्यंत रमणीय एवं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है और ज्ञान भंडार के प्राचीन ग्रंथ तथा दादा जिनदत्त सूरीश्वर महाराज के अक्षुण्ण वस्त्र की निधि अमूल्य है। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष बाफना ने दुर्ग संरक्षण में राजस्थान सरकार के सहयोग की मांग की। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष