जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो का शुभारंभ

 


बालोतरा, 10 दिसम्बर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिले में रविवार को जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल के द्वारा जिला अस्पताल बालोतरा से किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपत कच्छवाह ने बताया कि 0 से 5 साल के बच्चें पोलियो दवा से वंचित नहीं रहे। जिसके लिए आशा, एएनएम एवं कार्यकर्त्ताओ को बूथ व घर घर पोलियो दवा पिलाने के निर्देश ने दिए। उन्होंने बताया उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में 10 दिसंबर से 12  दिसंबर तक चलाया जायेगा। 

डॉ गणपत ने बताया कि  वर्ष 1909 में पोलियों विषाणु की खोज हुई और पता चला कि पोलियों एक विषाणु जनित रोग हैं। महाअभियान के पहले दिन जिले में निर्धारित किए गए बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान व पाकिस्तान के अतिरिक्त समस्त विश्व में पोलियो के वायरस का लगभग उन्मूलन हो चुका है। पाकिस्तान पड़ोसी देश में वायरस होने के कारण हमें जागरूक एवं सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त आशा, एएनएम एवं कार्यकर्त्ता को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष का कोई भी पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। पोलियो की दवा पिलाने के बाद घरो पर सही मार्किंग करे। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया की पोलियों वायरस वातावरण में दूषित पानी, खाना, गन्दे हाथों से मुंह के रास्ते मानव शरीर में प्रवेश करता है, और आंत में आकर बस जाता है उसके बाद रक्त के प्रभाव के साथ व दिमाग व रीड की हड्डी में आक्रमण कर तंत्रिका तंत्र को क्षति पहुंचाता है। 


*बैठक में ये रहे  उपस्थित:-* बैठक में आरसीएचओ डॉ गणपत कच्छवाह, पीएमओ डॉ बी एस गहलोत, शिशु रोग विशेषज्ञ कमल मूंदड़ा व डॉ गौरव गुप्ता,  जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह, समाज सेवी कौलाराम पटेल  सहित आशा, एएनएम एवं कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष