एक तरफ कैलाश चौधरी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पिछले दो सप्ताह से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताबड़तोड़ तरीके से बाड़मेर - जैसलमेर के कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
कर्नल सोनाराम चौधरी पहले फेस में कांग्रेस के उन नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जो कि अपने इलाके में बड़ा वजूद रखते हैं या कुछ ऐसे नेता है जो कि कर्नल सोनाराम चौधरी की विचारधारा से मेल नहीं खाते। अब सारी बातें भूल कर कर्नल सोनाराम चौधरी उन नेताओं के पास जाकर लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। कर्नल सोनाराम चौधरी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में घर वापसी की थी तो यह शर्त रखी थी कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें गुड़ामालानी से विधानसभा का चुनाव लड़ा दिया। अब कर्नल सोनाराम चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयारी में जुड़ गए हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें