श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती सुंदरदेवी तातेड़ की स्मृति सभा का आयोजन
सन्तोष कुमार गर्ग
स्मृति सभा मे सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये सभी ने दी श्रद्धांजलि
जसोल :- तेरापन्थ सभा जसोल अध्यक्ष, नवकार शिक्षण संस्थान के चेयरमेन उषभराज तातेड़ की मातुश्री श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती सुंदरदेवी धर्मपत्नी श्री रावतमल ( शहर वाला ) के निधन के पश्चात स्मृति सभा का आयोजन साध्वी शशिप्रज्ञा जी व साध्वी रोशनीप्रभा जी के सान्निध्य में स्थानीय नाकोड़ा रोड़ स्तिथ न्यू तेरापन्थ भवन में हुई। जिसमें सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये महानुभावों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में इतिहासकार व वरिष्ठ श्रावक शंकरलाल ढ़ेलडिया, तेरापन्थ महासभा उपाध्यक्ष विजयराज मेहता, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, सिवांची मालाणी तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष डूंगरचन्द सालेचा, तेरापंथ सभा जसोल अध्यक्ष उषभराज तातेड़, उपासक मोहनलाल संखलेचा, पूर्व थानेदार गोमाराम चौधरी, राहुल चौपड़ा, चंदादेवी लुंकड़, संतोषदेवी मेहता, पौत्री सुश्री शिवानी तातेड़ आदि ने उदगार व्यक्त किये। आचार्य श्री महाश्रमण जी, साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभा, मुनि दिनेश कुमार,मुनि जिनेश कुमार, शासनश्री साध्वी कमलप्रभा जी, साध्वी श्री रतिप्रभा जी, साध्वी श्री कलाप्रभा जी आदि का संदेश वाचन क्रमशः धनराज तातेड़, डॉ. किंजल नाहर, महेंद्रकुमार तातेड़, मांगीलाल तातेड़, श्रीमती चिंकी - अंकित तातेड़, नेनमल कोठारी, सुरेंद्र कुमार कोठारी ने किया। साध्वी श्री शशिप्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। इस अवसर पर सिवांची मालाणी क्षेत्र सहित सेकड़ो की तादाद में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कान्तिलाल ढ़ेलडिया ने किया।





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें