समाजसेवी ओम बांठिया ने अपना जन्मदिवस धार्मिक कार्यों , गौ माता की सेवा, गुप्त सहयोग के साथ सादगी से मनाया ।
बालोतरा,महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया ने अपने जन्म दिवस को सादगी के साथ बनाने के संकल्प के साथ ही मां आईनाथ गौशाला में गौ माता को गुड़ हरा चारा प्रदान किया, धार्मिक अनुष्ठान सामायिक, स्वाध्याय ,प्रवचन प्रतिकमन , देव दर्शन सहित कार्यों के साथ ही गुप्त सहयोग के माध्यम से कार्य करके मनाया। बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल के द्वारा जन्म दिवस पर सम्मान के अवसर पर कहा कि *जिंदगी को कितना जिया यह महत्वपूर्ण नहीं है ,जिंदगी को कैसे जिया? यह महत्वपूर्ण है* सेवा के इस पथ पर कार्य करना हमारा नैतिक कर्तव्य है ,हम धन से कर पाए अथवा नहीं, तन और मन से आवश्य सेवा करनी चाहिए एवं उपार्जित आय का 5% तक योगदान सेवा कार्य में लगाना चाहिए ।
रीजनल सचिन महेंद्र चोपड़ा ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा जन्म दिवस पर बधाई देने के अवसर पर बताया कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष कैलाश गर्ग, सचिव भरत भंसाली ने एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह शिवनानी सहित रोटरी क्लब सदस्यों , भारत जैन महामंडल, सीए , टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यो ने भी बांठिया को जन्मदिवस की बधाई देते हुए ,सेवा के कार्य में सतत सक्रियता से आगे भी कार्य करते रहने की भावना व्यक्त की।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें