उच्च प्राथमिकता के साथ हो जिले में विकास कार्य - विधायक

सन्तोष कुमार गर्ग


*बिजली,पानी व सड़क को लेकर उपखण्ड कार्यालय में बैठक हुई आयोजित*



*विधायक अरुण चौधरी ने अधिकारियों से लिया फीडबेक*

बालोतरा, 19 दिसंबर। बिजली,पानी व सड़क की समस्याओं को लेकर उपखण्ड कार्यालय में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।


इस अवसर पर विधायक अरुण चौधरी ने उच्च प्राथमिकता के जिले में विकास कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, सड़को की स्थिति व बिजली व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार सहित सभी विभागीय के अधिकारी मौजूद रहे। 

विधायक चौधरी ने जिले में।पिछले पांच वर्षों में हुए सड़क निर्माण और निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा करते हुए गारंटी पीरियड में आने वाली सड़को को तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण नही करने वाले ठेकेदारों पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में टूटी सड़कों का समय पर पेचवर्क करने तथा नई सड़कों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

विधायक ने जलदाय विभाग को जिले में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत भ्रमण करने तथा गांवों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां जांच करवाने के निर्देश दिए। पेयजल व्यवस्था को बाधित करने वाले लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अवैध जल कनेक्शन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए जल स्टोरेज का चिन्हीकरण करने को कहा।

उन्होंने उपखंड अधिकारी को परियोजना के अधिकारियों, जलदाय विभाग और ठेकेदारों को एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिले में पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वंचित परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में विद्युत संसाधनों के रखरखाव के लिए भंडारण व्यवस्था के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए लाइनमैन को पाबंद करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने जिले में निर्बाध बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष