जैसलमेर के पोकरण में धुड्सर सोलर पावर प्लांट में करंट से युवक की मौत का मामला
*करीब 30 घंटे बाद समझौता वार्ता हुई सफल, 25 लाख रुपये के मुआवजे सहित विभिन्न मांगों पर बनी सहमति*
*पोकरण/जैसलमेर*
*धूड़सर गांव स्थित सोलर पावर प्लांट में बुधवार की रात को शटडाउन लेकर करंट की जांच करने गए जगदीश कुमावत पुत्र भंवरलाल कुमावत की करंट की चपेट में आ जाने से हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों में रोष व्याप्त था |*
*पुलिस ,प्रशाशन व जन प्रतिनिधियों द्वारा मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ रिलाइंस कंपनी के उच्चाधिकारियों से की जा रही बातचीत व समझाइश सफल रही |*
*प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों एवं कंपनी के अधिकारियों के मध्य समझौता करवाया गया |*
*कम्पनी द्वारा पच्चीस लाख रूपए दिये जायेगा, व जन सहयोग आर्थिक सहयोग किया गया*
*करीब 30 घंटे बाद समझौता वार्ता हुई सफल, 25 लाख रुपये के मुआवजे सहित विभिन्न मांगों पर बनी सहमति*
*व परिजन शव उठाने को हुए राजी*




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें