संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पति पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या

चित्र
*जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या का दुःखद मामला* *पत्नी व दो मासूम  बच्चों के शव मिले नहर में* *पति ने रेल से कट कर की आत्महत्या* *जोधपुर में एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। परिवार के मुखिया का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है*।  *जबकि पत्नी और दो बेटों का शव 10 किलोमीटर दूर नहर से निकाला गया। मामला जिले के तिंवरी कस्बे का है।* *मथानिया थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया- आज शाम करीब 5 बजे कुम्हारों का मोहल्ला निवासी कंवरलाल (28) पुत्र मदनलाल आचार्य के परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। कंवरलाल ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। उसकी पत्नी पूनम (26) और बेटे सौरभ (4) व भरत (7) का शव राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में मिला है।* *थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक, शाम करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि तिंवरी से मथानिया की ओर तीन किमी दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कंवरलाल के शव के पास एक मोबाइल पड़ा था। मोबाइल को कब्जे में लेकर पड़ोसियों को फोन किया तो पता चला कि कंवरलाल पत्नी पूनम और अपने बच्चों के साथ घर से निकला था। पुलिस को पूनम के मोबाइल की लोकेशन राजीव ...

मेघवाल समाज बाबा रामदेव जी मंदिर भीम कुंज गजरूप सागर में भव्य स्नेह मिलन आयोजित

चित्र
  धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर ,भीम कुंज, गजरूप सागर में स्थित बाबारामदेव मंदिर मेँ दिनांक 24 फरवरी को स्नेह मिलन व विशिष्ट जन  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह,पूर्व विधायक रूपा राम धनदेव,  डॉ रामजी राम पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा,राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख डॉ बी के बारूपाल, प्रधान जैसलमेर प्रतिनिधि लख सिंह भाटी, समाज सेवी नखत सिंह भाटी, मेघवाल समाज पोकरण के अध्यक्ष भगा राम, समाज सेवी खेता राम लिलड, की गरिमा मय उपस्थिति मेँ सम्पन्न हुआ!     कार्यक्रम मेँ अतिथियों द्वारा बाबा रामदेव मंदिर मेँ पूजन, वृक्षरोपण किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पाजलि के साथ हुई!कार्यक्रम के सयोजक डॉ नारायण दास इणखिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे इस स्थान की महता और विकास की जानकारी दी!अपने सम्बोधन मेँ पूर्व विधायक श्री  रूपाराम  ने समाज को संगठित होकर कार्य योजना बनाकर मंदिर परिसर का विकास करने के लिए कहा!श्री खेताराम जी लीलड़ ने मेघवाल समाज ...

हर्षदीप कौर के सुरों से सजी शाम के साथ हुआ मरू महोत्सव 2024 का समापन

चित्र
 *धर्मेन्द्र प्रजापत* जैसलमेर,24 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव 2024 के तहत चतुर्थ व अंतिम दिन की संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में किया गया।     कार्यक्रम में आईकॉन ऑफ जैसलमेर के तहत लक्ष्मीनारायण खत्री,पार्थ जगानी और चतरसिंह  को सम्मानित किया गया।       कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए हर्षदीप कौर ने विभिन्न पंजाबी और बॉलीवुड के गानों से पूरी शाम को अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से सजा दिया।उन्होंने दिलबरों, सय्योनी, मैनू रंग चढ़िया जैसे गानों की प्रस्तुति दी जिस पे युवा देर रात तक झूमे।कार्यक्रम में मशहूर लोक कलाकार तगाराम भील और प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो ने भी प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी अतिथि एवं आमजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपुरोहित,नेमीचंद,विजय बल्लानी एवं प्रीति भाटिया ने किया।

मरु महोत्सव 2024 के तहत हुआ रोचक घुड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन* जैसलमेर,

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत   24 फरवरी/ मरु महोत्सव 2024  कार्यक्रमों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ। गेलफ घुड दौड में अमराराम लोहार प्रथम, दीन गिरी द्वितीय तथा अंकित का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा तथा मादरी घुड दौड में गोलू प्रथम, सादल खान द्वितीय तथा भवानी सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।  इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड दौड में खुमान सिंह शिव प्रथम, सुजान सिंह द्वितीय तथा असरफ खान गांगड़ का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा। सबसे तेज चाल वाली बड़ी रेवाल घुड दौड़ में गोस खान प्रथम, रूप सिंह खारा का द्वितीय और वसीम का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।वहीं उदंत रेस में वली मौहम्मद प्रथम,शेरू फकीर द्वितीय तथा स्वरूप सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।  श्रृंगार टैटू शो में रूप सिंह खारा प्रथम, रमेशनाथ द्वितीय तथा प्रदीप व्यास स्वरूप तृतीय स्थान पर रहे।     जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, मरू महोत्सव में श्रोता झूमे

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर,23 फरवरी।मरू महोत्सव 2024 के तहत शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल, बबल राय,गाजी खान बरना सहित कलाकारों ने रंग जमा दिया।श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे।     इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह सहित अतिथियों द्वारा गाजी खान बरना और चंद्र प्रकाश व्यास को सम्मानित किया गया। प्रस्तुतियों की शुरुआत में कमायचा वादक घेवर खान ने ईडोनी गीत की प्रस्तुति दी और अन्नू ने घुटना चक्री नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं उदाराम ने अग्नि तराजू की प्रस्तुति दी साथ ही गाजी खान बरना एवं ग्रुप ने डेजर्ट सिंफनी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।।   कार्यक्रम में आए पंजाबी गीत संगीत की दुनिया के सितारे जस्सी गिल और बबल राय ने जिने मेरा दिल लुटिया,मुंडे भांगड़ा,धीरे धीरे मेरी जिंदगी में आना,बापू जमींदार, कोका,दिल ले गई कुडी गुजरात दी सहित गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।    इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई...

भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेन मिसाइल 'नाग' (Nag Missile) के अपडेट वर्जन का भी परीक्षण किया है. नाग के अपडेट वर्जन का परीक्षण सफल रहा.

चित्र
  एंटी टैंक मिसाइल 'नाग' का अपडेट वर्जन, पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों को कर देगा नेस्तेनाबूत  जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर यानी देश की पश्चिमी सरहद पर इन दिनों जाबाज जवान लगातार दुश्मनों को दिल दहला देने वाले संदेश दे रहे हैं. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगते जैसलमेर में पहले ही BSF और आर्मी के प्रशिक्षण इसके बाद वायु शक्ति युद्धाभ्यास की तैयारी और लड़ाकू विमान की आवाजाही ने दुश्मनों के पैरों तले जमीन खिसका दी है. वहीं अब आर्मी के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के पराक्रम  और अत्याधुनिक हथियारों के परीक्षण की गूंज सुनाई दे रही है. जबकि भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेन मिसाइल 'नाग' (Nag Missile) के अपडेट वर्जन का भी परीक्षण किया है. नाग के अपडेट वर्जन का परीक्षण सफल रहा. एंटी टैंक मिसाइल 'नाग' का अपडेट वर्जन इतना खतरनाक है कि यह पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तेनाबूत करने की क्षमता रखता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. नाग की रफ्तार 230 मीटर प्रति सेकेंड भारतीय सेना ने इन दिनों पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में नाग मिसाइल का सफल प्रदर्शन और परीक्षण ...

12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले लेक्चरर को मिली काले पानी की सजा, 800 KM लगाई गई ड्यूटी

चित्र
खैरथल जिले के किशनगढ़ बास के सरकारी स्कूल में प्रैक्टिकल में नंबर देने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. इस दौरान शिक्षक का मुख्यालय अलवर से 800 किमी दूर भारत पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के सम स्कूल में तबादला किया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से पहली बार सस्पेंड शिक्षक का मुख्यालय भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्कूल को बनाया गया है. आम तौर पर नेता व अधिकारी कर्मचारियों को डराने के लिए जैसलमेर और बाड़मेर ट्रांसफर करने की धमकी देते थे. क्योंकि अलवर के लोगों के लिए जैसलमेर व बाड़मेर राजस्थान का दूसरा छोर है और इसको एक तरह से काले पानी की सजा माना जाता था. इसलिए शिक्षा विभाग ने किशनगढ़ बास के सरकारी स्कूल में 12वीं की छात्रा से प्रैक्टिकल में नंबर देने के नाम पर छेड़छाड़ करने वाले *शिक्षक सतीश चौधरी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय भारत पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के सम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है.* सतीश चौधरी को प्रतिदिन सम स्कूल में उपस्...

माँ आशापूर्ण निजमंदिर ट्रस्ट द्वारा पांच दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत आज से

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत *पोकरण/जैसलमेर* *माताजी आशापूर्णा की पोकरण आगमन तिथि माध शुक्ला तृतीया संवत 1315 को उत्सव रूप में मनाने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष पाट्टोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा* |  *मां आशापूर्णा ( निज) मंदिरट्रस्ट के अध्यक्ष पुखराज बिस्सा ने बताया कि हर वर्ष की माँति पाँच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान  8 फरवरी गुरुवार से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जो 12 फरवरी सोमवार मां आशापुरा के आगमन तिथि माघ शुक्ला तृतीया  को सम्पन्न होगा*। *मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बिस्सा ने बताया कि प्रथम दिवस स्थानीय पंडितो द्वारा मंडप पूजन के साथ गणेश पूजन, कलश स्थापना नवग्रह पूजन, षोड़श मात्रिका पूजन, चौषठ योगिनी पूजन, बावन भैरव पूजन के साथ ही माताजी का षोडषोपचार पूजन किया जायेगा। आगामी दिनो मैं दुर्गा सप्तशती के 121 पाठ पंडितो द्वारा किये जायेगे। शतचण्डी महायज्ञ एवम् वेद‌पाठी बाह्मणो द्वारा  रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा,* *मां आशापूर्णा मंदिर परिसर मे साफ  सफाई के साथ- जोघ पुर के सिद्ध हस्त कलाकारों द्वारा सुगन्धित पुष्पों व आर्कषक रोशनी से सजाया जायेगा।  माघ शुक्ल ...

मुख्यमंत्री का भरतपुर संभाग दौरा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं गिरिराज जी तलहटी मंदिर में दर्शन किए

चित्र
*भरतपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को पूंछरी का लौठा, गिरिराज जी तलहटी मंदिर, श्रीनाथ जी मंदिर एवं बयाना के झील का बाड़ा स्थित अपनी कुलदेवी कैला देवी मन्दिर के दर्शन किए।* *मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा के साथ दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और उनसे आत्मीयतापूर्वक संवाद किया। मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को गिरिराज जी की तस्वीर भी भेंट की।*   *इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का अपने गृह क्षेत्र में जगह-जगह उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने माला पहनाकर तथा पुष्प-गुच्छ व शॉल आदि भेंट कर उनका अभिनंदन किया।* *इस दौरान गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री बहादुर सिंह कोली, श्री शैलेश सिंह, सुश्री नौक्षम चौधरी, पूर्व विधायक श्री बच्चू सिंह बंशीवाल, संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश, भरतपुर जिला कलक...

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बांके बिहारी जी मन्दिर में दर्शन किए

चित्र
*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर संभाग दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को भरतपुर किले में स्थित बांके बिहारी जी मन्दिर में दर्शन किए*। *मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा के साथ दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि व उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से आत्मीयतापूर्वक संवाद भी किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।* *इस दौरान गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री जगत सिंह, श्री शैलेश सिंह, संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश, भरतपुर जिला कलक्टर श्री लोकबंधु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।*

भारत रत्न की घोषणा के बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने यह लिखित बयान जारी किया है।

चित्र
  *लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित: PM नरेंद्र मोदी* *नई दिल्ली: भारत रत्न की घोषणा के बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने यह लिखित बयान जारी किया है।*            न्होंअपने कराची के उन दिनों को याद किया है जब वे 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने थे। उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी कमला आडवाणी को याद किया है और अपने गुरु पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं साथी अटल बिहारी वाजपेयी कोई याद किया है। बयान में आडवाणी ने कहा है कि उनका जीवन स्वयं के लिए नहीं देश के लिए था। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है। #लालकृष्ण_आडवाणी

माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में ले रहे हैं जोधपुर संभागस्तरीय समीक्षा बैठक,

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जोधपुर, बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल,उद्योग राज्यमंत्री श्री केके बिश्नोई, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़,फलोदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुनलाल गर्ग सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद है।* *बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, आईजी रेंज जोधपुर, सभी जिलों के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जोधपुर के पुलिस उपायुक्त एवं प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित *