मरु महोत्सव 2024 के तहत हुआ रोचक घुड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन* जैसलमेर,


धर्मेन्द्र प्रजापत

 24 फरवरी/मरु महोत्सव 2024 कार्यक्रमों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ।


गेलफ घुड दौड में अमराराम लोहार प्रथम, दीन गिरी द्वितीय तथा अंकित का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा तथा मादरी घुड दौड में गोलू प्रथम, सादल खान द्वितीय तथा भवानी सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा। 


इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड दौड में खुमान सिंह शिव प्रथम, सुजान सिंह द्वितीय तथा असरफ खान गांगड़ का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा। सबसे तेज चाल वाली बड़ी रेवाल घुड दौड़ में गोस खान प्रथम, रूप सिंह खारा का द्वितीय और वसीम का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।वहीं उदंत रेस में वली मौहम्मद प्रथम,शेरू फकीर द्वितीय तथा स्वरूप सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।


 श्रृंगार टैटू शो में रूप सिंह खारा प्रथम, रमेशनाथ द्वितीय तथा प्रदीप व्यास स्वरूप तृतीय स्थान पर रहे।

    जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष