मेघवाल समाज बाबा रामदेव जी मंदिर भीम कुंज गजरूप सागर में भव्य स्नेह मिलन आयोजित

 

धर्मेन्द्र प्रजापत


जैसलमेर
,भीम कुंज, गजरूप सागर में स्थित बाबारामदेव मंदिर मेँ दिनांक 24 फरवरी को स्नेह मिलन व विशिष्ट जन  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह,पूर्व विधायक रूपा राम धनदेव,  डॉ रामजी राम पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा,राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख डॉ बी के बारूपाल, प्रधान जैसलमेर प्रतिनिधि लख सिंह भाटी, समाज सेवी नखत सिंह भाटी, मेघवाल समाज पोकरण के अध्यक्ष भगा राम, समाज सेवी खेता राम लिलड, की गरिमा मय उपस्थिति मेँ सम्पन्न हुआ!

    कार्यक्रम मेँ अतिथियों द्वारा बाबा रामदेव मंदिर मेँ पूजन, वृक्षरोपण किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पाजलि के साथ हुई!कार्यक्रम के सयोजक डॉ नारायण दास इणखिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे इस स्थान की महता और विकास की जानकारी दी!अपने सम्बोधन मेँ पूर्व विधायक श्री  रूपाराम  ने समाज को संगठित होकर कार्य योजना बनाकर मंदिर परिसर का विकास करने के लिए कहा!श्री खेताराम जी लीलड़ ने मेघवाल समाज के सत्संग की महिमा को समझाते हुए सामाजिक सुधार वह नशा मुक्ति समाज व कुरीतियों को बंद करने के लिए कहा और यह शुरूआत स्वयं से करने के लिए कहा!भगाराम जी देवपाल ने बालिका लाइब्रेरी बनाने के लिए आह्वान किया!श्रीमती अंजना तनेराम मेघवाल ने समाज को शिक्षित करने और खासतौर से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया!डॉ बी के बारूपाल उप जिला प्रमुख ने समाज में व्यावसायिक जागरूकता के बारे बताते हुवे कहा की केवल सरकारी नौकरी से समाज का विकास नहीं हो सकता!भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश  शारदा ने जमीन नियमन का आश्वासन देते हुए आम आदमी को राष्ट्रीय योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वाहन किया! डॉक्टर रामजी राम ने सामाजिक सुधार नशा मुक्ति के बारे में अपने विचार व्यक्त  किये तथा सभी को समाज की धरोहरे के सरक्षण की प्रेरणा दी!अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नखत सिंह भाटी ने समाज में शिक्षा के महत्व व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हौसला बाढ़ते हुवे कहा की जैसलमेर विधायक के स्तर पर इस पवित्र स्थान के विकास पर जो भी सहयोग होगा करवायेंगे!


 मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रताप सिंह  सोलंकी ने आर्थिक मजबूती पर बात करते हुए सामाजिक सुधार के लिए तमाम समाज के लोगों से आह्वान किया ।उन्होंने जिला परिषद स्तर से जो भी सहयोग चाहा जायेगा वो देने की घोषणा की!


    इस कार्यक्रम के दौरान  गोपुराम जी पंवार व दुर्गा पँवार का जनप्रतिनिधि के तौर पर, अमृत पंवार, किशना राम पँवार, मोढ़ा सरपंच गोमती देवी, आइदान राम जयपाल और योगेश जयपाल का आर्थिक सहयोग के लिए!गत वर्ष एक लाख का सहयोग करने पर चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डॉ नारायण राम का, पत्रकारिता के क्षेत्र गिरधारी लाल लोहिया मोहनगढ़ व  हीरा राम का, कुमारी विनीता देवपाल का एमबीबीएस में चयन होने पर व कुमारी दिव्या पवार का एएनएम परीक्षा में राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल करने पर, श्री हेमा राम व श्री मालाराम काहला का परम्परागत वाणी भजन गायक विधा सरक्षण के लिए!श्री दलपत राम जुइया को समाज सेवा के लिए स्व. श्री तने राम जी मेघवाल पुरस्कार से व श्री बाबूराम जी चौहान को संघर्ष के लिए स्व मोहन लाल बारूपाल पुरस्कार से, श्री डूंगर राम थाट को परम्परागत बुनाई विद्या को जीवित रखने, डॉ विजय हींगड़ा को निजी चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया गया!आयोजन स्थल पर रंगोली बनाने वाली बालिकाओं तरुणा गेवा, पूजा, व वसुंधरा इणखिया को भी अतिथियों ने सम्मानित किया!धन्यवाद श्री लीलाराम जी द्वारा ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बागा राम मादासिया ने किया! हेल्प डेस्क पर अमृत बड़ल और दिनेश हींगड़ा ने सेवाएं दी!


     मुख्य समारोह से पूर्व व बाद मेँ परम्परागत वाणी भजनो का आयोजन किया गया जो रात भर चलता रहा!वाणी समारोह मेँ जिले से आये गायको ने भक्ति रस से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष