पति पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या
*जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या का दुःखद मामला*
*पत्नी व दो मासूम बच्चों के शव मिले नहर में*
*पति ने रेल से कट कर की आत्महत्या*
*जोधपुर में एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। परिवार के मुखिया का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है*।
*जबकि पत्नी और दो बेटों का शव 10 किलोमीटर दूर नहर से निकाला गया। मामला जिले के तिंवरी कस्बे का है।*
*मथानिया थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया- आज शाम करीब 5 बजे कुम्हारों का मोहल्ला निवासी कंवरलाल (28) पुत्र मदनलाल आचार्य के परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। कंवरलाल ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। उसकी पत्नी पूनम (26) और बेटे सौरभ (4) व भरत (7) का शव राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में मिला है।*
*थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक, शाम करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि तिंवरी से मथानिया की ओर तीन किमी दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कंवरलाल के शव के पास एक मोबाइल पड़ा था। मोबाइल को कब्जे में लेकर पड़ोसियों को फोन किया तो पता चला कि कंवरलाल पत्नी पूनम और अपने बच्चों के साथ घर से निकला था। पुलिस को पूनम के मोबाइल की लोकेशन राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के पास मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां नहर के किनारे कपड़े, जूते और मोबाइल पड़े थे। खोजबीन की गई तो पूनम, भरत और सौरभ के शव मिले*।
*पुलिस के मुताबिक, कंवरलाल के शव से लगता है कि उसने भी नहर में जान देने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उसने रेलवे ट्रैक पर आकर जान दे दी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दंपती ने ये कदम क्यों उठाया है। इन सभी का शव पहले मथानिया सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इसके बाद एमडीएम हॉस्पिटल, जोधपुर ले गए।*

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें