हाई टेन्शन विद्युत वायरों से टकराकर आज फिर 2 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की दुखद मृत्यु,,

धर्मेन्द्र प्रजापत



*24 घण्टो में विद्युत वायरों से टकरा कर मोरो के मरने की यह दूसरी घटना*

जैसलमेर, जिले के डेरियों की ढाणी बडोड़ा गांव में सुजलॉन की 33केवी लाइन से करंट से आज दो मोरों की मौत हो गई है* 



*पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि पुनम सिंह सोलंकी बडोङा गांव ने मुझे सुचना दी ,उन्होंने  वनविभाग को सुचित कर दिया हूं*



*पिछले 24 घण्टे में हाई टेन्शन विद्युत वायरों से टकरा मोरों के मरने की यह दूसरी घटना घटित हुई हैं*


*कल भी देगराय ओरण में दो मोरों की करंट लगने से मृत्यु हुई थी , इस प्रकार 24 घण्टे में कुल 4 मोरों की हाई टेंशन वायरों से टकराने से मृत्यु हुईं हैं जी दुखद है*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष