मन्दिर पैलेस पहुंचकर पूर्व विधायक हुकम सिंह के निधन पर जताया शोक
शेखावत जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधा मन्दिर पैलेस पहुंचे, यहां उन्होंने जैसलमेर के प्रथम ज़िला प्रमुख रहे पूर्व महाराजा स्वर्गीय हुकम सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। हुकम सिंह जी विधायक भी रहे, उन्होंने जैसलमेर के विकास में अहम योगदान दिया। उनके आकस्मिक निधन पर केंद्रीय मंत्री ने शोक संवेदना जताई और परिजनों को सांत्वना दी। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज भी इस मौके पर मौजूद रहे।
*पोकरण, फलोदी प्रवास कार्यक्रम आज*
शेखावत पोकरण और फलोदी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वह सबसे पहले सुबह 8 बजे पोकरण विधानसभा क्षेत्र में भगवान श्री गणेश जी महाराज के दर्शन और पूजन करेंगे। उसके बाद सुबह 11 बजे जेटी गेस्ट हाउस जोधपुर रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन *नामोत्सव* में भाग लेंगे। इसके बाद प्रमुख बाजार में सघन जनसंपर्क करेंगे। फलोदी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 4 बजे आदर्श नगर फलोदी संघ कार्यालय के पीछे भाजपा जोधपुर देहात उतर जिला के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां भजन गायक बबलू व्यास होली गायन प्रस्तुत करेंगे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें