चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने जवाहिर अस्पताल का किया निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं-कमियां देख जताई नाराजगी,दिए-दिशा निर्देश
जैसलमेर,,राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे...इस दौरान उन्होंने जैसलमेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया और पीएमओ से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।*
*इस दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखकर खींवसर ने नाराजगी भी जताई वहीं PMO लोकपालसिंह को दिशा निर्देश भी दिए।*
*हॉस्पिटल विजिट के दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी,, भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण प्रोहित,, भाजपा नेता कँवरराज सिंह चौहान, भाजपा नेता सवाई सिंह गोगली सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे*
*जानकारी के अनुसार मंत्री अपनी निजी यात्रा पर जैसलमेर आए थे। वे जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य महाराज हुकमसिंह की शोक सभा में भी शरीक हुए और उसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया जहां कमियां पाई गई।*


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें