अर्जुन मेघवाल के समर्थन मे कुमावत किया गांव-गांव कियाज जनसंपर्क ।



बीकानेर,आज भवानी शकर कुमावत ने सुरजङा, राणासर, पाबूसर, सिंधुखां, बिश्नोईयां का बेरा, लाखासर, बीठनोक, माधोगढ, खारी चारनान आदि विभिन्न गांवो मे लोकसभा चुनाव में अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में प्रचार किया। भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ एवं आमजन से संपर्क किया। बीकानेर भाजपा सांसद प्रत्याशी श्रीमान अर्जुनराम मेघवाल जी के समर्थन मे गांव-गांव व्यक्तिगतरूप से जनसंपर्क किया। 


मोदी सरकार के द्वारा किये गये कार्यो एवं योजनाओ के बारे मे आमजन को बताया। सभी से अर्जुनराम जी को जीताकर पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील की। जन-जन के मन में मोदी सरकार के प्रति अटूट विश्वास और सभी 19 अप्रैल को बीकानेर में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाने जा रहे हैं।

बीकानेर बोले दिल से

कमल फिर से।


#आपणों_बीकानेर_आपणों_गौरव

#PhirEkBaarModiSarkar

#BJP

#SHIVA_FOUNDATION

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष