कंगना रानोत का रोड़ शो 24 को जैसलमेर में

 


हनुमान सर्किल से गड़ीसर चौराहा तक होगा कार्यक्रम



विशेष विमान से जैसलमेर आयेगी व रोड़ शो के बाद उसी विमान से बाड़मेर प्रस्थान करेगी। रोड़ से में जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, लोकसभा चुनाव सह सयोजक खुमान सिंह साथ रहेंगे।



 जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कैलाश चौधरी को जिताने के लिये भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है जिसके प्रचार के अंतिम दिन भारत की एक्ट्रेस, पदम्ए श्री व कई फिल्म फेयर अवार्डों से नवाज़ी व भाजपा नेत्री कंगना रानोत 24 तारीख को प्रातः 10 बजे हनुमान सर्किल से मुख्य बाज़ार होते हुवे गड़ीसर सर्किल तक रोड शो के माध्यम से जनता से कमल का फूल खिलाने की अपील करेगी। मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया की प्रदेश कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार रणोत जोधपुर से

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष