कंगना रनौत ने किया रोड़ शो,शहर में कंगना का हुआ भव्य स्वागत, कहा-अबकी बार 400 पार
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर-लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन हैं। आज से चुनावों का शोर शराबा थम जाएगा। ऐसे में आज अंतिम दिन सभी प्रत्याशी व पार्टियां जोर आजमाइश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
बात करे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सबसे हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट की तो आज बीजेपी ने अपना अंतिम दांव खेलते हुए फ़िल्म अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का जैसलमेर शहर में रोड़ शो करवाया।
हनुमान चौराहे से शुरू हुआ रोड़ शो मुख्य बाजार,गोपा चौक,आसनी रोड होते हुए गड़ीसर चौराहे पर समाप्त हुआ। 40 मिनट हुए इस रोड शो में कंगना का पूरे शहर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। कंगना ने केसरिया साफा व काला चश्मा पहन रखा था जो लोगों को आकर्षित कर रहा था। महिलाओं में कंगना का काफी क्रेज देखने को मिला। उनको एक नजर देखने के लिए बाजार में महिलाओं ने 3 घण्टे इंतजार किया।
बाजार में इतनी भीड़ देखकर कंगना भी गदगद हो गई। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ हैं। इस बार बीजेपी 400 पार सीटें लाएगी और बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार फिर कैलाश चौधरी विजयी होंगे।





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें