समानता के अग्रदूत, समाज सुधारक, ज्योतिबा फूले जी की जयंती ग्राम पंचायत पारेवर में मनाई गई
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर भवन में गुरुवार शाम को ज्योतिबा फूले जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया
साथ ही आगामी आने वाली 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। ग्राम पंचायत पारेवर में हर वर्ष की भांति इस बार भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।
*प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ज्योतिबा फूले जी की जयंती समारोह पर ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।*
*कार्यक्रम में मौजूद शिवदाना राम राठौड़ ने ज्योतिबा फूले के संघर्ष तथा शिक्षा के तौर पर ज्योतिबा फूले का महत्वपूर्ण योगदान के बारे में सभी को अवगत करवाया ।*
*राठौड़ ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि आने वाली 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत पारेवर में स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढावें। यह जानकारी पारेवर निवासी धर्मेन्द्र राठौड़ ने दी।*

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें