अशोक गहलोत की आमसभा के सभास्थल का लिया जायजा



जैसलमेर
 , लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित आमसभा 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित होगी।


जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उममेदाराम बेनिवाल के समर्थन में जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर बाड़मेर रोड पर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के सामने आयोजित होने वाली आमसभा के लिये पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर व पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव द्वारा सभास्थल का जायजा लिया तथा मौके पर व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, शंकर सिंह करड़ा, पवन सूदा,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,मनीष व्यास,प्रवक्ता रूघदान झीबा सवाईराम पातलिया ,आनंद सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष