दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह से मतदान

धर्मेन्द्र प्रजापत


*महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह कतार में खड़े होकर किया मतदान*



जैसलमेर ,  जिले में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र पोकरण एवं संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में शुक्रवार 26 अप्रेल को हुए मतदान के दिवस मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया वहीं महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाई। 


जिला निर्वाचन अधिकारी( कलक्टर) प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई छाया-पानी तथा दिव्यांग एवं बुर्जग मतदाताओं के लिए की गई व्हील चेयर की सुविधा की भी मतदाताओं ने तारीफ की एवं उत्साह के साथ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रो पर प्रातः 8 बजे से ही मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गई वहीं महिला मतदाता भी सजधज कर मतदान केन्द्र पहुंची तथा उत्साह के साथ अपना मतदान किया। लोकतंत्र के इस उत्सव मंे जहां वयोवृद्ध मतदाताओं ने अपने जीवन के अंतिम पडाव में उमंग के साथ मतदान कर युवाओं को अमुल्य मत के महत्व का संदेश दिया। मतदान के दिवस पहली बार मत का प्रयोग करने वाले युवा मतदाता बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहें थे एवं लोकतंत्र के उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

  *वयोवृद्ध मतदाताआंे ने दिखाया मतदान के प्रति उत्साह, डाला मत*


मतदान दिवस पर वृद्ध मतदाताआंे ने भी मतदान के प्रति रुचि दिखाई एवं उम्र के इस पडाव पर पूर्ण उत्साह के साथ मतदान कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को ये संदेश दिया कि मत का लोकतंत्र  के उत्सव में कितना अमूल्य महत्व है एवं हर मतदाता को इस उत्सव में आगे आकर मतदान करना चाहिए।


जैसलमेर शहर के गांधी बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर वयोवृद्व 82 वर्षीय पुरुषोतम पनपालिया एवं उनकी धर्म पत्नी 78 वर्षीया श्रीमती कमलादेवी ने अपने जीवन के अन्तिम पड़ाव में मत डाल कर मत के महत्व का सन्देश दिया। वहीं इसी मतदान केन्द्र पर 87 वर्षीय प्रेमराज एवं 81 वर्षीया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अन्नूदेवी लकड़ी के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचे एवं उमंग के साथ लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया एवं अपना अमूल्य मत डाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूलीडूंगर मतदान केन्द्र पर 81 वर्षीया श्रीमती शंकुतला भाटिया अपने भतीज संदीप के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पहुंची व उत्साह के साथ मतदान किया।

*पहली बार मतदान कर युवा मतदाताओं ने अपने आप को किया गौरवान्वित महसूस*


मतदान के दिवस युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर 20 वर्षीया दीपिका कविया ने पहली बार मत डाला एवं सैल्फी भी ली एवं कहा कि मुझे आज पहली बार मत डालने का गर्व है। इसी प्रकार गांधी बाल मंदिर मतदान केन्द्र पर 18 वर्षीय प्रेम गर्ग एवं 19 वर्षीय युद्ववीर तथा 18 वर्षीय खुश खत्री ने पहली बार उमंग के साथ मतदान किया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था में पहला कदम रखा। युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया एवं कहा कि मतदान कर हम आज गर्व से प्रफुल्लित है।

*दिव्यांग मतदाताओं ने भी उमंग के साथ किया मतदान*


मतदान के दिन दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने से पीछे नही रहें तथा उन्होंने अपने मत का उमंग के साथ प्रयोग कर अन्य मतदाताओं को यह संदेश दिया कि शारीरिक दिव्यांगता मतदान के कहीं आड़े नहीं आती है एवं उत्साह ही मतदान को प्रेरित करता है। महात्मागांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 03 मतदान केन्द्र पर पेरों से दिव्यांग 75 वर्षीय हरिशंकर दवे ने अपने पुत्र दिनेश दवे के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचे एवं निर्वाचन विभाग द्वारा वहां उपलब्ध कराई गई व्हील चेयर पर बैठ कर मत डाला एवं मतदान के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाई व व्हील चेयर सुविधा के प्रति निर्वाचन विभाग की तारीफ की।

इसी प्रकार गांधी बाल मंदिर विद्यालय केन्द्र पर घूटनों का ऑपरेशन कराने के बाद पैरों पर नहीं चलने के उपरंात भी 67 वर्षीय शंकरलाल खत्री अपने पोते खुशू के साथ व्हील चेयर से मतदान केन्द्र आयें एवं जोश के साथ अपने मत का प्रयोग किया। भागु का गांव मतदान केन्द्र पर दोनों पैरों से दिव्यांग 65 वर्षीया श्रीमती जमाली अपने भतीज कासमखां के साथ वाहन में बैठ कर मतदान केन्द्र पहुंची एवं व्हील चेयर की सुविधा के माध्यम से उत्साह के साथ मतदान किया एवं संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हर मतदाता को अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए। बडौड़ागांव मतदान केन्द्र पर दोनों पैरों से दिव्यांग 47 वर्षीय उम्मेदमल अपनी धर्मपत्नी व पुत्री के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंच कर व्हील चेयर की सुविधा से अपना अमूल्य वोट डाला। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष