चुनाव में पार्टी विरोधी एक्टिविटी, भाटी के पक्ष में बयान देने पर कार्रवाई*
धर्मेन्द्र प्रजापत
*पूर्व मंत्री कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित*
बाड़मेर,पूर्व मंत्री अमीन खान कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता व शिव के 5 बार के विधायक अमीन खान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। लोकसभा चुनाव में अमीन खान ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की खिलाफत की थी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में बयान दिया था। शुक्रवार को वोटिंग खत्म होते ही काग्रेस ने निष्कासित कर दिया।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10 वीं बार टिकट दी थी। उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें निष्कासन रद्द कर वापिस कांग्रेस में शामिल कर दिया था। इसके बाद से अमीन खान लगातार नाराज चल रहे थे और कांग्रेस पर हमलावार थे। इसी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बयानबाजी की गई। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों सामने आई। जिसको लेकर पार्टी नेताओं ने आलाकमान को शिकायत भेजी थी।
राजस्थान कांग्रेस प्रभासरी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर लिखा है कि बाड़मेर-जैसलमेर प्रत्याशी उम्मेदाराम की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव में अमीन खान अनुशासनहीता और पार्टी विरोधी एक्टिविटी में शामिल रहे। इससे पहले 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर विवादित बयान देने पर मंत्री से इस्तीफा देना पड़ा था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें