राजनीति के साथ मानवता का धर्म निभा रहे हे पार्षद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जैसलमेर में नगर परिषद के वार्ड नम्बर- 34 के पार्षद सिकंदर खान हर समय अपने वार्ड वासियों के लिए तत्पर रहते हे किसी भी समय कोई भी काम हो सिकंदर तैयार रहते हे लोगो की भलाई के लिए ये हमेशा आगे रहे हे किसी भी कार्य को खुद व्यक्तिगत रूप से कार्य को करवाते हे i
अपने वार्ड में सभी समुदाय के लोग रहते हैं उनके साथ उनके धार्मिक और सामाजिक कार्यों में जाकर सहयोग तथा परिवार की तरह अपना दायित्व निभाते हे कोई भी पर्व हो दीपावली , होली या ईद ,आदि कार्यक्रम में पूरा समय देते हे व व्यक्तिगत रूप से वहा जाकर अपना दायित्व निभाते हे बच्चों के प्रोग्राम हो , विद्यालय या शिक्षा को लेकर स्कूल में कोई भी प्रोग्राम हो उसमें पूर्ण सहयोग करते हे व अपने दायित्व को निभाने की पूर्ण कोशिश करते हैं और अभी रमजान के महीने में भी तेज गर्मी होने और रोजा रखे होने के बाद भी पार्षद आम जन की सेवा हेतु तैयार रहते हैं पार्षद ने भाईचारा व सद्भावना की एक मिसाल पेश की हैं
कोरोना काल में पार्षद ने अपनी सेवाए दी थी और योद्धाओं का समान किया , और बारिश के समय पानी की निकासी को लेकर तत्पर रहते हे वार्ड की सफाई और अन्य समस्याओं को लेकर सभी वार्ड वासियों से मिलते रहते हे
लोगो के फोन आने पर उनके काम फोन पर ही करवा देते हे ये अपना कार्य पूर्ण इमादारी से निभाते हे कई बार रक्त दान कर चुके हे एबी नेगेटिव जो की बहुत मुश्किल से मिलता है वार्ड के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें