संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैसलमेर के सांगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर , सांगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के दिशा निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान SHO माणक राम विश्नोई की सजगता से एक संदिग्ध गुटके से भरे ट्रक  को पकड़ा* *जांच पड़ताल के दौरान इस ट्रक में एक प्रसिद्ध ब्रांड के गुटके से भरा हुआ था करीब 44 लाख रुपये का गुटका।* *ट्रक को पकड़ने के दौरान ड्राईवर के पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही थे मौजूद नही था ई वे बिल।* *बाद में ट्रक को किया GST अधिकारियों के सुपुर्द।* *जानकारी के अनुसार करीब 24 लाख रुपये की GST चोरी का किया जा रहा था प्रयास*। *ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक मालिको में मचा हड़कंप।* *आनन फानन में ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक मालिको ने ईवे बिल किया ऑन लाईन फाईल जिसमें 19 लाख रुपये की थी  गुटके की वेल्यू जबकि 23 लाख 94 हजार रुपये थी GST की वैल्यू* *इस तरह संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि अगर ट्रक नही पकड़ा जाता तो यह 24 लाख रुपये GST*  *की होती चोरी*।  *सरकारी राजस्व को पहुंचाया जाता नुकसान लेकिन SHO माणक राम की सजगता से सरकार को मिला 24 लाख का राजस्व।*...

संत हरिदास आई हॉस्पिटल में दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
बालोतरा,संत हरिदास आई हॉस्पिटल में  दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सभी डॉक्टर का पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघल द्वारा  स्वागत भाषण और A G डॉक्टर खुशाल खत्री , अध्यक्ष      कैलाश गर्ग, सचिव भरत भंसाली, शांतिलालहुंडिया,    कमल केडिया, परवीन चोपड़ा , भरत गोलेछाऔर रोटरी साथियों ने स्वागत किया शाल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद से डॉक्टर विजय बंग, कुंज पटेल,        अनीश नगपाल, रविधोलारिया , जैविक वागेला,निशित पटेल ने  शिविर में अपनी सेवाओं से लोगो को लाभांवित किया। शिविर में 268 लोगो का निशुल्क देखा गया और खून जांच व एक्सरे भी बहुत ही निम्न रुपए में जांच की ,    रोटरी क्लब बालोतरा ने बहुत गरीब भाई बहिन को सभी जांच मेडिकल नि:शुल्क  उपलब्ध करवाई गई।  शिविर मैं रोटेरियन शांतिलाल हुंडिया, भरत गोलेछा, परवीन चोपड़ा, जितेंद्र महेश्वरी,ने सभी का रजिस्ट्रेशन किया, रोटरियन साथीगण    दीपक गुप्ता, विनोद प्रजापत,     विमल मालवीय, मांगीलाल मालू , अभिषेक गुप्ता,  सुरेश गोठी ,    प...

मीडिया सेल के कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित* *सूचना केन्द्र में संचालित एमसीएमसी सैल से हो रही है

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत पेड न्यूज की प्रभावी मॉनिटरिंग जैसलमेर 29 अक्टूबर। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संचालित एमसीएमसी एवं मीडिया सेल के कार्मिकों का पेड न्यूज,विज्ञापन अधिप्रमाण एवं सोशल मीडिया पर निगरानी संबंधित विशेष प्रशिक्षण रविवार को आयोजित किया गया।   प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि आगामी दिनों में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच विधानसभा आमचुनाव, 2023 के नामांकन दाखिल किए जायेंगे नामांकन दाखिल होने के साथ ही पेड़ न्यूज पे गहनता से निगरानी रखते हुए  डीआईपीआर तथा डीएवीपी दर के अनुसार खर्चे को प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन तथा पेड न्यूज के संधारित किए जाने वाले रजिस्टर के बारे में चर्चा करते हुए नियमित रूप से अद्यतन रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज, फेक न्यूज तथा राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक एवं पिं्रट मीडिया, के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री प...

जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल की टुकडी (बीएसएफ) के द्वारा किया जा रहा है फ्लैग मार्च, सीएलजी मिटींग ली जाकर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई

चित्र
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल की टुकडी (बीएसएफ) के द्वारा किया जा रहा है फ्लैग मार्च, सीएलजी मिटींग ली जाकर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई   आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में अली मोहम्मद वृताधिकारी वृत नाचना व अजीतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय पुलिस बल तथा अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी (बीएसएफ) के साथ में खारिया, बाहला, मारेवाला में तथा राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर व हनवंतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनीयाली मय जाब्ता, अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी (बीएसएफ) के साथ तेजमालता, देवड़ा, मोढा, लखा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु फ्लैग मार्च किया गया तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकर...

एकदिवसीय सीपीआर ट्रेनिंग कार्यशाला:स्टूडेंट को डेमो देकर CPR तकनीक का दिया प्रशिक्षण, कहा- CPR से बचाई जा सकती है लोगों की जान

चित्र
बालोतरा , स्थानीय शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकदिवसीय सीपीआर ट्रेंनिंग कार्यशाला का आयोजन भारत के विख्यात सीपीआर मैन एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के डॉक्टर राजेंद्र तातेड द्वारा किया गया जिसमें स्कूल के मीठालाल गौतम कुमार चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, भारत जैन महामंडल बालोतरा के पदाधिकारीगण, विद्यालय प्राचार्या, शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण लिया lवि द्यालय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अयूब के. सिलावट ने बताया की कार्यशाला में विद्यालय ट्रस्टी ओम प्रकाश चोपड़ा, भंवर लाल महेश्वरी, चंपालाल बालड, प्रकाश बालड़  भारत जैन महामंडल अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश बांठिया,  सचिव महेंद्र चोपड़ा, धर्मेश चोपड़ा, जवेरीलाल मेहता, दलपत जैन, सुरेश गोठी,विद्यालय प्राचार्या सुदा मदान  सहित गणमान्य व्यक्ति, अभिभावको, शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने भाग लिया। ओमप्रकाश बांठिया ने  स्वागत भाषण में कहा कि सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन।         विषेशज्ञ प्रोफ़ेसर डा राजेंद्र तातेड ने विस्तृत जानकारी देते हुए ...

छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी भाजपा में हुए शामिल..

चित्र
छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी भाजपा में हुए शामिल.. *इसके अलावा पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, चन्द्रशेखर बेद, केशर सिंह शेखावत, भीम सिंह, नन्दलाल पूनिया भी हुए भाजपा में शामिल* *BJP प्रदेश अध्यक्ष C P जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, राजेन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में इन्होंने ली BJP की सदस्यता*

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा सेवा कार्यों के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

चित्र
बालोतरा, महावीर इंटरनेशनल द्वारा सेवा कार्यों के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  महावीर सेवा सदन में आयोजित मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने  महावीर इंटरनेशनल  अपेक्स द्वारा अनूठी ई चौपाल कार्यक्रम में प्रतिदिन रात्रि को 8 से 9:00 बजे जुड़कर महावीर इंटरनेशनल की सेवा गतिविधियों में सम्मिलित होने का अनुरोध करते हुए नए सदस्यों एवं नए केंद्र खोलने के संदर्भ में आ हवन किया।  संरक्षक पारस मल भंडारी ने स्थाई सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत एवं दानदाताओं के सहयोग से सेवा कार्यों को करने की जानकारी के साथ कई प्रस्ताव रखें ।  सरंक्षक डॉ जी सी वडेरा ने महावीर इंटरनेशनल भवन में नियमित रूप से सेवा गतिविधियां के संचालन की का सुझाव दिया ।  केंद्र चेयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए सभी के सहयोग से सदस्यता वृद्धि एवं नए केंद्र खोले के संदर्भ में विचार रखें। जोन सचिव जवेरी मेहता ने सक्रियता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।   सचिव दलपत जैन ने मीटिंग का संचालन करते हुए वर्तमान में हुए कार्यों की जानकारी दी तथा बताया कि ब...

*राजस्थान कांग्रेस की तीसरी सूची जारी*👆👆

चित्र
 *राजस्थान कांग्रेस की तीसरी सूची जारी*👆👆

हिंगलाज मां की आराधना और गरबों के साथ नवरात्रि कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
जैसलमेर ,श्री ब्रह्मक्षत्रिय ( खत्री) समाज का हिंगलाज मन्दिर जीवणियाई  एवं खत्री पाड़ा में आयोजित किए जा रहे नवरात्रि के अनुष्ठानों में आखिरी नवरात्र हिंगलाज माता की स्तुति, भव्य गरबा नृत्य, के साथ सोमवार को  सम्पन्न हुआ। खत्री समाज द्वारा नवरात्रि को हिंगलाज मन्दिर जीवणीयाई बगेची प्रांगण पर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया तथा प्रतिदिन सायंकालीन पूजा, अर्चना एवं मां हिंगलाज के सम्मुख गरबा का आयोजन किया गया। नवरात्रि के कार्यक्रम का नियोजन खत्री समाज जैसलमेर के तत्वावधान में हिंगलाज मंडल गरबा ग्रुप द्वारा किया गया। इसी कड़ी में खत्री पाड़ा स्तिथ नंन्हे मुंन्हे बच्चो द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा गरबा महोत्सव के दौरान बच्चो को अंतिम दिन चंद्रकला दड़ा द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार गिफ्ट देकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। गरबा सयोंजक पंकज डलोरा एवं हरीश बिछड़ा ने कहा कि गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं बालिकाओं, युवाओं, बच्चो, को धन्यवाद दिया और कहा कि विभिन्न त्यौहारों पर आयोजित होने वाले सामाजिक आयोजन हमारी सांस्कृति...

लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदाता जागरूकता तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु रंगोली तथा SVEEP की दीप श्रृंखला बनाई गई

चित्र
  जैसलमेर,उपखंड फतेहगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबनासर में संस्था प्रधान दीनाराम सुथार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) एवं स्वीप प्रभारी सीईओ जिला परिषद जैसलमेर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बीएलओ विनोद कुमार तथा विक्रम सिंह के सहयोग से 25 नवंबर को आयोजित होने वाले लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदाता जागरूकता तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु रंगोली निर्वाचन लोगो तथा SVEEP की दीप श्रृंखला बनाई गई तथा मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक करने,18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वाने के लिए संबंधित बीएलओ या ऑनलाइन एप से विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक प्रभु राम राठौड़ के निर्देशानुसार बीएलओ विक्रम सिंह और विनोद कुमार ने सक्षम एप के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र के तथा दिव्यांग लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा इनके घर पर ही मतदान की व्यवस्था तथा सी वी जी एल के अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन होने पर पुख्ता सबूत(2 मिनट का वीडियो या ...

प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किए!

चित्र
  जैसलमेर,हमीरा में आयोजित होने वाली 67वीं जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल जैसलमेर के शारीरिक शिक्षक हरि सिंह राठौड़ हमीरा ने बताया कि आर्मी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में अपना पूरा दमखम दिखाया प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंडर-19 400 मीटर तथा 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय की झोली में खुशियां भर दी  विद्यालय की होनहार छात्रा हरी ओम कंवर ने विद्यालय की झोली में 2 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किए! शारीरिक शिक्षक हरी सिंह ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों को सभी खेलों की अच्छी तैयारी करवाई जाती है तथा हमेशा खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जाता है विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहने पर विद्यालय परिवार ने विद्यालय में पहुंचने पर शारीरिक शिक्षक तथा विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बधाई तथा शुभकामनाएं दी,

पोकरण में BJP के घोषित प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी महाराज का शनिवार देर रात पोकरण पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत

चित्र
पोकरण/जैसलमेंर,विधानसभा चुनाव में पोकरण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद महंत श्री प्रतापपुरी महाराज का जन संपर्क कार्यालय पोकरण में किया गया भव्य स्वागत *इस दौरान पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान भगवत सिंह सहित बड़ी संख्या BJP के नेता, कार्यकर्ता, व उनके समर्थक मौजूद थे*

सेना द्वारा लिविंग लीजेंड कर्नल बाजवा का सम्मान

चित्र
  दक्षिणी कमान आर्मी कमांडर द्वारा जैसलमेर में बाजवा ऑडिटोरियम का उद्घाटन  जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में दक्षिणी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने 21 अक्टूबर 2023 को युद्ध के अनुभवी कर्नल जीएस बाजवा के सम्मान में बाजवा ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया, जो स्वयं इस अवसर पर उपस्थित थे। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ऑडिटोरियम सैन्य स्टेशन के बुनियादी ढांचे में एक बड़ा योगदान है और इसका उपयोग पेशेवर और मनोरंजक गतिविधियों के संचालन के लिए किया जाएगा। यह सुविधा लिविंग लीजेंड और 1971 में लौंगेवाला की लड़ाई के दौरान अपने वीरतापूर्ण कार्यों के लिए वीर चक्र प्राप्तकर्ता कर्नल जीएस बाजवा के वीरतापूर्ण योगदान को समर्पित है है। उन्होंने युद्ध के दौरान दुश्मन के ठिकानों पर सटीक गोलीबारी की जिससे शानदार जीत हुई। उद्घाटन में कर्नल बाजवा की उपस्थिति ने उनकी वीरता और सेवा की विरासत को उजागर करते हुए इस दिन को और भी खास बना दिया। अधिकारी को आर्मी एविएशन में सेवा के दौरान एक साहसी बचाव अभियान में सेना  द्वारा शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था । चंडीगढ़ में बसने के बाद, जैसलमेर...

बस्ती में सैंड ड्यून्स पर वर्षों से अवैध रूप से काबिज अतिक्रमियों को बेदखल कर ही दिया गया

चित्र
विश्व विख्यात सम के रेतीले धोरों को विषम करने वाले अतिक्रमण हुए ध्वस्त सम में अतिक्रमणों पर चला सरकारी पीला पंजा जैसलमेर,जिला कलेक्टर जैसलमेर श्री आशीष गुप्ता के निर्देशन और उपखंड अधिकारी जैसलमेर श्री जगदीश सिंह आशिया के पर्यवेक्षण में आखिरकार आज सम क्षेत्र में लखमनों की बस्ती धोरों पर प्रशासन का डंडा चल ही गया और लखमणों की ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में वर्षों से धोरों पर अवैध रूप काबिज होकर धोरों के सौंदर्य में कालिख की तरह लगने वाले ये अतिक्रमण जो लगभग 250 बीघा पर थे और वहाँ पर केबिन रखकर, झौंपे बनाकर और तारबंदी कर अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहे आदतन अतिक्रमियों पर राज का कहर टूट गया और  31 अतिक्रमियों को बेदखल कर बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया* *ध्यान रहे इन सभी अतिक्रमियों को जिला कलेक्टर  जैसलमेर की अध्यक्षता में कैंप वेलफेयर और सम सैंड ड्यून्स समिति की रखी गयी बैठक में तय किये अनुसार नोटिस देकर अतिक्रमण को 7 दिवस में हटाने हेतु निर्देशित किया और पर उनके द्वारा स्वतः अतिक्रमण न हटाने पर आख़िरकार आज उन्हें ध्वस्त कर ही दिया गया* *अतिक्रमण हटाने में तहसीलदार सम ...

पुलिस शहीद दिवस पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

चित्र
बालोतरा, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया जिसमें अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वीप नोडल प्रभारी डॉ रामेश्वरी चौधरी ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरिशंकर जी को पन्द्रह मोहर मतदाता जागरूकता की भेंट की।  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला बालोतरा के सभी उप पुलिस अधीक्षक कार्यालयों  और थानों से जारी होने वाले आदेश में मतदान अवश्य करें की मोहर लगा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में भूमिका निभाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर डीवाईएसपी नीरज कुमारी शर्मा, पचपदरा डीवाईएसपी श्री भूपेन्द्र जी, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।साथ ही स्वयं सेवी संस्था कृष्णा सेवा संस्थान के श्री धर्मेन्द्र दवे, श्री प्रभुराम, श्री भंवरा राम उपस्थित रहे

मतदान पर बना अनूठा स्वीप फड़ से होगा जागरूक मतदाता - श्री राजेंद्र विजय

चित्र
ज़िला कलेक्टर मुख्यालय पर रिकॉर्ड 300 फीट से भी बड़े कपड़े पर बना स्वीप फड़ प्रदर्शित हुआ। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने इस स्वीप फड़ का अनावरण एवं अवलोकन किया। ज़िला कलेक्टर के समक्ष स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता पर एक सुंदर गीत की प्रस्तुति देते हुए फड़ का अनावरण हुआ। ज़िला कलेक्टर ने बताया कि इस अनूठे नवाचार से स्वीप में मतदान जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को उकेरा गया है।यह प्रशंसनीय स्वीप पूरे देश में पूर्ण मतदान करने की प्रेरणा देगा जिसको स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. रामेश्वरी चौधरी के नेतृत्व में ज्ञान दिशा स्कूल के बच्चों ने बहुत सुंदरता से बनाया है। स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने इस रिकॉर्ड फड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वीप की गतिविधियाँ,  चौधरी,वीएचए ऐप, केवाईसी ऐप, सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप, मतदान जंक्शन आदि विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया।  समाजसेवी ओम बाँठिया ने बताया कि इस फड़ से बच्चों में भी जागरूकता बढ़ेगी जो कि भविष्य के मतदाता बनेंगे। साथ ही ये अपने परिजनों को भी प्रेरित करेंगे। ज्ञान दिशा स्कूल के संस्था प्रधान विशाल पटवारी ने बताया कि स्वी...

दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर ने 17 अक्टूबर 2023 को वायु सेना स्टेशन जैसलमेर से त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाई।

चित्र
 धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर, अभियान   को   लेफ्टिनेंट   जनरल   विपुल   सिंघल ,  सेना   मेडल ,  जनरल   ऑफिसर   कमांडिंग ,  सुदर्शन   चक्र   कोर   द्वारा   हरी   झंडी   दिखाई   गई   और   इसमें   रक्षा   बलों   के   विभिन्न   वरिष्ठ   अधिकारियों ,  मीडिया   के   सदस्यों   और   आमंत्रित   अतिथियों   ने   भाग   लिया।   यह   अभियान   अद्वितीय   है   क्योंकि   इसमें   संयुक्त   कौशल   की   सच्ची   भावना   के   साथ,   तीनों   सेनाओं   की   भागीदारी   शामिल   है। साहसिक गतिविधियाँ सैन्य प्रशिक्षण का एक अभिन्न अंग हैं क्योंकि वे नेतृत्व की भावना पैदा करती हैं और सैन्य कर्मियों की शारीरिक और मानसिक शक्ति का परीक्षण भी करती हैं।  अभियान    थल सेना ,  नौसेना   और   वायु   सेना   के  40...

पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ

चित्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन मतदान दिवस को न करें कोई त्रुटि, दक्षता के साथ कराए स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनावः जिला निर्वाचन अधिकारी  बाड़मेर, 17 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर चुनाव कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं दक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जा रही चुनाव संबंधी जानकारियों को ध्यान पूर्वक सुने और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के मतदान दिवस के कार्यांे के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश एवं आदेशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर अपने साथियों के साथ वार्तालाप करें। उन्होंने कहा कि चुनावों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होने बताया कि ईवीएम के संचालन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर करें। अगर ...

सीएमएचओ ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक

चित्र
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हो सुलभ:- सीएमएचओ बालोतरा, 17 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड सिवाना व समदड़ी की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ ने समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं  की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। मीटिंग में अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी कुंडल, मजल और मोकलसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।सीएमएचओ ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं व आरसीएच कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं  से लाभान्वित करवाएं। उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रभावी मोनिटरिंग हो और मौसमी बीमारियों के प्रति लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।  कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने पीएचसी व सीएचसी वाईज मिसिंग टीकाकरण, डिलीवरी व जन कल्याणकारी योजनाओं के बकाया केसों के बारे में समीक्षा की।  सीएमएचओ ने बीसीएमओ सिवाना व समदड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बकाया एंट्री का  शत-प्रत...

जिला कलक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्र
बालोतरा, 13 अक्टूबर। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने शुक्रवार को पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के कालूड़ी और टापरा स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कानून व्यवस्था, आदेशों की पालना, आचार संहिता की पालना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, विद्युत, रेम्प, सुविधाएं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार वर्ष 2023 के विधान सभा आम चुनावों में होम वोटिंग की सुविधा पात्र मतदाताओं को विकल्प के तौर पर मिल सकेगी। होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलेगी जो 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक या 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाता हैं।  जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों जो मतदान को प्रभावित कर सकते है पर त्वरित कार्रवाई कर पाबंद करने के नि...

राजस्थानी फिल्मों के डायरेक्टर और अभिनेता की जैसलमेर में हो रही है उपेक्षा

चित्र
  जैसलमेर में राजस्थानी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले और अभिनय करने वाले स्व. सत्यनारायण बिस्सा के पुत्र सवाई बिस्सा की अनदेखी की जा रही है। सवाई बिस्सा ने राजस्थानी भाषा में दर्जनों फिल्में बनाई है और कई फिल्मों के गीतों की एलबन तैयार की है। प्रतिभा के धनी सवाई बिस्सा की जैसलमेर प्रशासन द्वारा बराबर उपेक्षा की जा रही है। राजनीतिक भेदभाव के चलते उन्हें पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है। इससे कलाकार मायूस है। सवाई ने बताया कि उन्होंने दर्जनाें राजस्थान फिल्मों को अपने डायरेक्शन में तैयार किया है। वे आला दर्जै के राजस्थानी कलाकार है। फिल्में भी अपने खर्च से बनाते हैं, मगर उन्हें वो सम्मान जैसलमेर प्रशासन और जैसलमेर की जनता की ओर से नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं।  इतना बड़ा भेदभाव और राजनीति क्यों उनके साथ की जा रही है। इससे उनके मन को ठेस पहुंची है। इतने बड़े कलाकार के साथ अन्याय किया जा रहा है। जैसलमेर के गुदड़ी का टाइटल के नाम से बताया गया था पूर्व कलेक्टर के द्वारा इनका नाम सवाई बिस्सा है। आज तक इन्होंने  करीब 6 फिल्में, कई राजस्थनी गीतों पर भी फिल्में बनाई है। इसके बावजूद इ...