संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैंकर्स समन्वय बैठक का आयोजन 05 जनवरी को

चित्र
  संतोष कुमार गर्ग बालोतरा, 30 दिसंबर। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के संबंध में बैंकर्स समन्वय बैठक का आयोजन 05 जनवरी को किया जाएगा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के संबंध में बैंकर्स समन्वय बैठक का आयोजन 05 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जायेगा।  उन्होंने बैठक में सभी बैंकर्स के अधिकारियों के मय आवश्यक सूचनाओं के निश्चित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।

ओद्योगिक विकास व समाजसेवा के क्षेत्र में पचपदरा-जोधपुर के श्री गणपत सालेचा का अविस्मरणीय व अनूठा योगदान

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग गत दिनों एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट्स IHGF दिल्ली हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट फेयर फरवरी 2018 का बेस्ट स्टैंड डिज़ाइन एंड डिस्प्ले फर्नीचर का *अजय शंकर मेमोरियल सिल्वर एवार्ड* वर्ष 2018 का दिल्ली में कपड़ा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टमटा द्वारा नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट्स बोरानाडा के सालेचा परिवार को 26 फरवरी 2018 को दिया गया। यह एवार्ड नीलकंठ समूह के श्री मनीष-गणपत सालेचा ने ग्रहण किया, उल्लेखनीय हैं कि नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट एंटीक व गुणवत्ता परक फर्नीचर के निर्माता हैं, इस समूह की करीब आधा दर्जन इकाइयां पश्चिम राजस्थान की मरुधरा के आंचल में बसे ऐतिहासिक व ओद्योगिक शहर जोधपुर के बोरानाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं, नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट  की विभिन्न फर्नीचर उत्पाद इकाइयों में प्रत्यक्ष रूप से तकरीबन 700 से ज्यादा व्यक्ति रोजगार अर्जित कर रहे हैं, अप्रत्यक्ष रूप से यह आंकड़ा हजारों व्यक्तियों का हैं, इस इकाई द्वारा दुनियां के अधिकांश देशों को डिजायनर फर्नीचर निर्यात किया जाता हैं, प्रति वर्ष सैकड़ों कंटेनर फर्नीचर निर्यात करने से जहां देश के ओद्योग...

राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास प्रषिक्षण सम्पन

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग दिव्यांगों की शिक्षा में नवाचार की महत्ती आवश्यकता है: चौधरी बालोतरा 29 दिसम्बर 2023। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में लगे विशेष शिक्षकों को हमेशा नया सीखकर नवाचार करते रहना चाहिये ताकि दिव्यांग बच्चों को आगे बढने में मदद मिल सके। उक्त सम्बोधन भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के सौजन्य से स्नेह मननोकिास विद्यालय (सवेरा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम के दोरान मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बालोतरा श्रीमती गंगा चौधरी ने किया । चौधरी ने शिक्षकों से आवहान किया कि वे दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोडकर लाभाविन्त करावें ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव सत्यनारायण ने बताया कि यह प्रशिक्षण राज्य में कार्यरत विशेष शिक्षकों को व्यवसायिक शिक्षा विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 150 शिक्षकों ने भाग लिया। पशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक आतमाराम पारिक, डाॅ अनन्त संचान, भागमल सैनी,सूनील कुमार केदार चौधरी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया...

जैसलमेर के पोकरण में धुड्सर सोलर पावर प्लांट में करंट से युवक की मौत का मामला

चित्र
* करीब 30 घंटे बाद समझौता वार्ता हुई सफल, 25 लाख रुपये के मुआवजे सहित विभिन्न मांगों पर बनी सहमति* * पोकरण/जैसलमेर* *धूड़सर गांव स्थित सोलर पावर प्लांट में बुधवार की रात को शटडाउन लेकर करंट की जांच करने गए जगदीश कुमावत पुत्र भंवरलाल कुमावत की करंट की चपेट में आ जाने से हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों में रोष व्याप्त था |*   * पुलिस ,प्रशाशन व जन प्रतिनिधियों द्वारा मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ रिलाइंस कंपनी के उच्चाधिकारियों से की जा रही बातचीत व समझाइश सफल रही |*  *प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों एवं कंपनी के अधिकारियों के मध्य समझौता करवाया गया |* *कम्पनी द्वारा पच्चीस लाख रूपए दिये जायेगा, व जन सहयोग आर्थिक  सहयोग किया गया* *करीब 30 घंटे बाद समझौता वार्ता हुई सफल, 25 लाख रुपये के मुआवजे सहित विभिन्न मांगों पर बनी सहमति* *व परिजन शव उठाने को हुए राजी*

बिजली हाईटेंशन लाइनों से टकराकर इजिप्शियन गिद्ध का बच्चा हुआ घायल*

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर जिले की फतहगढ़ तहसिल में स्थित श्री देगराय मन्दिर की ओरण के अंदर से गुजर रही बिजली हाईटेंशन लाइनों से टकराकर शुक्रवार को इजिप्शियन गिद्ध का बच्चा घायल हो गया, जिसे ओरण में मौजूद चरवाहे भूराराम देवासी की सूचना पर पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने पहुँचकर वन विभाग को सूचना देकर रेस्क्यू करवाया। सुमेर सिंह के साथ मौके पर पहुँचे पर्यावरण प्रेमी पार्थ जगाणी व नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री देगराय ओरण का क्षेत्र वन्यजीवों का मुख्य विचरण क्षेत्र है, परन्तु फिर भी यहाँ बिजली तार लगे हुए हैं,  ओरण और उसके आसपास से बिजली तारों को जब तक भूमिगत नहीं किया जायेगा पक्षियों के इनसे टकराकर व करंट लगकर मरने का सिलसिला नहीं रुकेगा।

मानवीय सेवा में सेठ गुलाबचंद सालेचा परिवार के निरन्तर बढ़ते कदम,जोधपुर जैन हॉस्टल में 2 गुलाब गाड़ी भेट

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग   जोधपुर  श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा तीर्थ દ્વારા संचालित अत्याधुनिक सुविधायुक्त  श्री नाकोड़ा भैरव अमृतवाटिका (जैन हॉस्टल) जोधपुर के प्रांगण में आयोजित समर्पण समारोह में नाकोड़ा जी यात्रियों की सुविधा हेतु नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी समाज सेवी उद्योगपति श्री गौतमचंद जी सालेचा ने 2 इलेक्ट्रिक कारे गुलाबगाड़ी नाकोड़ा ट्रस्ट को भेंट की |      उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व भी श्री गौतमचंद जी सालेचा ने  1 इलेक्ट्रिक कार जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भेंट कर चुके है| एंव जोधपुर रेलवे DRM के विशेष आग्रह पर 2 और इलेक्ट्रिक गाड़ी अर्पण करने की आपने घोषणा की है | पूर्व में  COVID के समय में भी आपश्री ने निर्धन एंव जरूरतमंद परिवारों को निरंतर 6 माह तक अर्थराशि प्रदान कर सभी के लिए सहायभूत बने है | विषम परिस्थितियों  में आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता |  *हॉस्टल के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में*  मुख्य अतिथि श्री अतुल जी भंसाली नवनिर्वाचित जोधपुर संभांग के एक मात्र जैन विधायक की उपस्तिथि को पाकर नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल एंव विभिन्न सामाजिक ...

श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती सुंदरदेवी तातेड़ की स्मृति सभा का आयोजन

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग स्मृति सभा मे सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये सभी ने दी श्रद्धांजलि    जसोल :-  तेरापन्थ सभा जसोल अध्यक्ष, नवकार शिक्षण संस्थान के चेयरमेन उषभराज तातेड़ की मातुश्री श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती सुंदरदेवी धर्मपत्नी श्री रावतमल ( शहर वाला ) के निधन के पश्चात स्मृति सभा का आयोजन साध्वी शशिप्रज्ञा जी व साध्वी रोशनीप्रभा जी के सान्निध्य में  स्थानीय नाकोड़ा रोड़ स्तिथ न्यू तेरापन्थ भवन में हुई। जिसमें सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये महानुभावों से श्रद्धांजलि अर्पित की।  कार्यक्रम में इतिहासकार व वरिष्ठ श्रावक शंकरलाल ढ़ेलडिया, तेरापन्थ महासभा उपाध्यक्ष विजयराज मेहता, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, सिवांची मालाणी तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष डूंगरचन्द सालेचा, तेरापंथ सभा जसोल अध्यक्ष उषभराज तातेड़, उपासक मोहनलाल संखलेचा, पूर्व थानेदार गोमाराम चौधरी, राहुल चौपड़ा, चंदादेवी लुंकड़, संतोषदेवी मेहता, पौत्री सुश्री शिवानी तातेड़ आदि ने उदगार व्यक्त किये। आचार्य श्री महाश्रमण जी, साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभा, मुनि दिनेश कुमार,मुनि जिनेश कुमार, शासनश्री साध्वी कमलप्रभा जी, स...

ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाएं

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाने का मार्ग प्रशस्त कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा - चौधरी * आमजन तक योजनाओं को पहुंचाना लोक सेवक का दायित्व- राजेंद्र विजय* बालोतरा, 28 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। गुरुवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पटाऊ खुर्द में आयोजित शिविर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने शिविर का अवलोकन किया। साथ ही शिविर का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे है, हमे भी जागरूक होकर देश के लिए काम करने की जरूरत है। उन...

एक तरफ कैलाश चौधरी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पिछले दो सप्ताह से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताबड़तोड़ तरीके से बाड़मेर - जैसलमेर के कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

चित्र
कर्नल सोनाराम चौधरी पहले फेस में कांग्रेस के उन नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जो कि अपने इलाके में बड़ा वजूद रखते हैं या कुछ ऐसे नेता है जो कि कर्नल सोनाराम चौधरी की विचारधारा से मेल नहीं खाते। अब सारी बातें भूल कर कर्नल सोनाराम चौधरी उन नेताओं के पास जाकर लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। कर्नल सोनाराम चौधरी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में घर वापसी की थी तो यह शर्त रखी थी कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें गुड़ामालानी से विधानसभा का चुनाव लड़ा दिया। अब कर्नल सोनाराम चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयारी में जुड़ गए हैं। 

बालोतरा. दुकान में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा निवासी युवक ने भगत सिंह सर्किल के पास बने सरस डेयरी के कैबिन में लगाया फंदा, सूचना पर डीएसपी नीरज शर्मा सहित बालोतरा पुलिस पहुंची मौके पर,  मौके पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ हुई इक्कठा, आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, पुलिस जुटी जांच में ।

हितेंद्र जैन धर्म रक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
  सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा। धर्म रक्षा समिति राजस्थान जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सारस्वत ने हितेंद्र कुमार जैन पादरू को राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर उनका स्वागत किया गया। धर्म रक्षा के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र जैन ने अपने मनोयनय पर प्रदेशाध्यक्ष सारस्वत सहित प्रदेश पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सगठन के विधान के अनुरूप ही राष्ट्र हित व समाज हित मे धर्म रक्षा के कार्य करूंगा। जैन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री  शिवसेना एकनाथ के प्रदेश प्रभारी चन्द्रराज सिंघवी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।धर्म रक्षा समिति प्रदेश महामंत्री हेमलता शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म व सभी धर्मो को प्रदेश उपाध्यक्ष जैन और मजबूती देगे।राष्ट्रीय जैन व राजनैतिक चेनता मंच के प्रभारी छेलावत सहित विभिन्न सगठनों ने प्रदेश उपाध्यक्ष जैन को बधाई दी।

उपखंड अधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग रहे सतर्क- राजेश कुमार बालोतरा, 27 दिसंबर। राज्य में कोविड के नवीन वैरिएंट के चलते संक्रमण की आशंकाओं के मध्य जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी मॉक ड्रिल के दिशा-निर्देशों के अनुसार निरीक्षण किया और कोविड उपचार से संबंधित आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार शाम नाहटा राजकीय चिकित्सालय पहुँच कर अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, कार्मिकों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सुविधा, आरटीपीसीआर जांच सुविधा, जांच किट, कार्यरत लैब टैक्नीशियन सहित आवश्यक दवाईयों, ऑक्सीमीटर इत्यादि की उपलब्धता की जांच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  उन्होंने कोविड की संभावित स्थितियों से निपटने के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता का अवलोकन कर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड व ऑक्सीजन सप्ला...

श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा क्रिकेट टीम कालंदरी के लिए रवाना

चित्र
  सन्तोष कुमार गर्ग श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा की क्रिकेट टीम कालंदरी जिला सिरोही में चार दिवसीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई !   श्रीमाली ब्राह्मण समाज बालोतरा टीम के कप्तान धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हमारी टीम रुद्र क्लब के नाम से प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है जिसका समाज के अध्यक्ष कांतिलाल व्यास,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र दवे,सुरेंद्र दवे सहित समाज के व्यक्तियों द्वारा माला पहनाकर टीम क़ो रवाना किया गया व जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गई!  समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने कहा कि टीम के कप्तान धर्मेन्द्र दवे व उप कप्तान हेमंत व्यास के नेतृत्व में यह टीम भाग लेने जा रही है! समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज की टीम ने पूर्व में जालोर,बाली सहित कई प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है!उप कप्तान हेमंत व्यास ने टीम खिलाड़ियों क़ो बेहतर प्रदर्शन क़ो लेकर दिशा निर्देश दिए!इस अवसर पर अमित दवे,विजय त्रिवेदी,दीक्षित त्रिवेदी,मदन दवे,गिरीश दवे,निदेशक नितेश निम्बार्क सहित सदस्य मौजूद रहे!

पचपदरा विधायक डॉ॑.अरुण चौधरी मेघवालो का धोरा मृतक स्व श्रीमती दरिया देवी के घर पहुच कर श्रद्धाजली अर्पित की

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग   पचपदरा विधायक डॉ॑.अरुण जी चौधरी के द्वारा,मेघवालो का धोरा पहुंचकर बालोतरा नगर परिषद के द्वारा नरेगा श्रमिक कार्य करते समय दिनांक 16 दिसंबर 2023 मृतक स्व श्रीमती दरिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली अर्पित कि गई। स्व.श्रीमती दरिया देवी मेघवाल के परिवार को साँत्वना  देते हुए कहा। कि दरिया देवी के बच्चों को मां की पूर्ति तो नहीं हो सकती लेकिन हम लोग घटनास्थल वार्ता अनुसार राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्रीमान मदनजी  चोपड़ा द्वारा 50,000/रुपये की राशि, श्री विधायक महोदय के हाथों से समाज के मौजूद लोगों की मौजूदगी में, दरिया देवी के परिवार को दी गई, एवं श्री चोपड़ा साहब एवं विधायक साहब का सभी समाज के लोगों ने, धन्यवाद एवं आभार वक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री मदनजी चोपड़ा,भाजपा नेता गोविन्द मेघवाल, लक्षाराम गडवड, मूलाराम, गणपत गड़वड़,भंवरलाल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डागी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल आर्य, जैसाराम बारु...

भाजपा जिलाध्यक्ष माता रानी श्री तनोटराय मां के दरबार पहुंचे

चित्र
  सन्तोष कुमार गर्ग माता रानी श्री तनोटराय मां के दरबार में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बाबूसिंहजी राजपुरोहित, सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व प्रधान श्री हरिसिंह जी उमरलाई, सरपंच व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री श्यामसिंहजी मेवानगर, सरपंच श्री मालारामजी बावरी, श्री किशोरसिंहजी कानोड़ सारा होटल एवं सभापति प्रतिनिधि सुरेश जैन बालोतरा जिला पर आशीर्वाद का तनोट माता रानी से अरदास करते हुए ।

सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह असाड़ा ने नवनियुक्त मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात की।

चित्र
  सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह असाड़ा ने नवनियुक्त मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात की। उन्होंने मुख्य मंत्री का अभिनन्दन करते हुए शुभ कामनाएं प्रदान की। इस दौरान विक्रम सिंह ने मुख्य मंत्री से क्षेत्र के विकास पर चर्चा की। विक्रम सिंह ने सीएम से बालोतरा क्षेत्र की समस्याओ व मांगो पर बात की। मुख्य मंत्री ने क्षेत्र के विकास को लेकर आश्वाशन दिया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

चित्र
सन्तोष कुमार गर्ग *बायतु भीमजी, वीरेंद्र नगर, धीरा, मांगी, नेवरी और छाछरलाई कल्ला में आज आयोजित होंगे शिविर* बालोतरा, 25 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार, 26 दिसम्बर को मोदी की गारंटी नाम से विख्यात मोबाइल वैन जिले के ग्राम पंचायत बायतु भीमजी, वीरेंद्र नगर, धीरा, मांगी, नेवरी और छाछरलाई कल्ला ग्राम पंचायत पहुंचेगी।     उपखंड अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसी प्रकार बायतु पनजी, लीलाला, तिरसिंगड़ी सोढ़ा, थोब, सेला और कुण्डल ग्राम पंचायत में बुधवार, 27 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित होगें। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं का पूरा लाभ उठावें ।

गड़ीसर तालाब में मिला युवक का शव

चित्र
  जैसलमेर : गड़ीसर तालाब में मिला युवक का शव सुचना के बाद कोतवाली पुलिस पंहुची मौक़े पर शव को निकाला गया तालाब से बाहर मृतक के शरीर पर नहीं पहने हुए है कपडे पुलिस शव की पहचान के कर रही है प्रयास अभी तक नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त आसपास के लोगों से की जा रही है पूछताछ आसपास के CCTV कैमरो की फुटेज खंगालने में लगी पुलिस शव 1 दिन से पुराना बताया जा रहा है मृतक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
  सन्तोष कुमार गर्ग *उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करे: पंवार* *अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ* बालोतरा, 24 दिसंबर। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के साथ खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट की जांच के बारे में सहज रूप में बताए जाए, ताकि आमजन आसानी से गुणवता के साथ सही एवं गलत की जांच कर सके।  अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने रविवार को जिला मुख्यालय पर जिला रसद कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर पंवार ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारो के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुओं की बिक्री के बारे में जागरूक किया जाए। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी खेमाराम ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की थीम - ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के युग में उपभोक्ता संरक्षण है। उन्होंने धोखाधड़ी...

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंची*

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत *राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की अगवानी ,पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत* जैसलमेर, 23 दिसम्बर। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को राजकीय वायुयान से जैसलमेर पहुँची। एयरफोर्स स्टेशन पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का स्वागत राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर श्री अनिल कुमार, एडीजी ट्रैफिक श्री हवासिंह घुमरिया,संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री बी.एल. मेहरा,  जिला कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने भी महामहिम की अगवानी की। एयरफ़ोर्स स्टेशन से राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू हेलीकॉप्टर में पोकरण के लिये रवाना हुई। जहां फ़ील्ड फायरिंग रेंज में सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। महामहिम के साथ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी पोकरण रवाना हुए।  

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुँचे

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत पोकरण विधायक और अधिकारियों ने की अगवानी, गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत* जैसलमे र, 23 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को राजकीय वायुयान से जैसलमेर पहुँचे। सिविल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा का पोकरण विधायक महंत श्री प्रताप पुरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज  श्री अभय कुमार, एडीजी ट्रैफिक श्री हवासिंह घुमरिया, सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती मंजू राजपाल, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर श्री जयनारायण शेर, जिला कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान,सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री प्रमोद मीना  ने उनकी अगवानी की एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।