संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काठोडी गांव में पेयजल संकट गहराया गांव वालों ने विधायक व अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर  , के पास ही स्थिति ग्राम पंचायत के गांव काठोडी में पिछल एक माह से पानी की गंभीर किल्लत है गावं में एक ट्यूबबेल से सप्लाई है जिसका पानी इतना खारा है कि वह जहर से भी ज्यादा खारा एवं जहरीला है जो पानी किसी भी प्रकार से उपयोग लायक नहीं है। इस खारे पानी से लोग / पशु कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है तथा उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहे है। ग्राम काठाडी में इसके अलावा पीने के पानी की कोई समूचित व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में पोहडा से खारे पानी की सप्लाई चालू है जो भी नियमित नहीं है जिसके कारण गावं में बने टांके में पीने का पानी नही है अर्थात टांका भी खाली है। गांव काठोडी में मीठे पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण यहां के लागों का मीठे पानी का टेंकर मंगवाने पर लगभग एक टेंकर पानी का 1500-2000 रू. देन पडत है जो कि हर व्यक्ति की वश की बात नहीं है। इसके अलावा पशुओं के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा काठोडी गांव में पशुधन भी बहुत ज्यादा हाने तथा आबादी बहुत होने के कारण पानी की समस्या स प्रशासन को इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व ...

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ जैसे कई महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन।

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत *(यात्रा दिनांक 17/05/2024 से 28/05/2024)* *भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है*  *यह यात्रा दिनांक 17/05/2024 को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा*। *आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन का यह रेक पूर्णतयः त्रेतिया श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा न...

राइकाबाग से फुलेरा के बीच 250 किमी मार्ग पर दोहरीकरण हुआ पूरा

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत - गोविंदी मारवाड़ से नावा रेलवे स्टेशनों के बीच 120 किमी की स्पीड से दौड़ी सीआरएस स्पेशल ट्रेन जोधपुर,गोविंदी मारवाड़ से नावा सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को सीआरएस स्पेशल ट्रेन से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल के साथ ही राइकाबाग-फुलेरा रेल दोहरीकरण परियोजना पूरी हो गई है। इस दोहरीकरण कार्य के पूरा होने से जोधपुर डबल लाइन से जयपुर से जुड़ गया है और अब ट्रेनें क्रॉसिंग में रुकेगी नही जिससे दूरियां और कम होगी। इसके साथ ही मालगाड़ियों का संचालन भी सुगम होगा। वेस्टर्न सर्किल के संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने शनिवार को एक दिन के निरीक्षण दौरे के तहत नावा सिटी पहुंचे थे जिन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन व जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेल दोहरीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद देर शाम गोविंदी मारवाड़ से नावा सिटी रेलवे स्टेशनों के मध्य सीआरएस स्पेशल ट्रेन 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाकर सफल ट्रायल लिया।  सीआरएस स्पेशल शाम 6.15 बजे गोविंदी मारवाड़ से रवाना होकर 6.23 बजे नावा सिटी पहुंच गई। सफल रन ट्रायल से मंडल के अधिकारियो...

बाड़मेर-जैसलमेर में भले तापमापी में पारा करीब 39 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन रिकॉर्ड 74.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

चित्र
  बाड़मेर लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी,,,,? राजस्थान और रेगिस्तान। प्यास और पानी। ये रिश्ता यहां किसी से छिपा नहीं। लोकसभा चुनाव में पिछले एक महीने से सबसे ज्यादा गर्म रेगिस्तानी इलाका बाड़मेर-जैसलमेर ही रहा। रेगिस्तानी इलाकों में तेज गर्मी में शाम होते-होते तपती- जलती रेत ठंडी हो जाती है, लेकिन यहां देर रात तक सियासी तूफान जारी था। दोनों चरणों की वोटिंग कई राजनीतिक समीकरणों की तरफ इशारा कर रही है। एक बात साफ है कि भाजपा ने आखिरी दौर में कई कमजोरियों को दूर कर लिया। हालांकि पिछले दो चुनाव में जिस तरह एकतरफा हवा बह रही थी, वैसा इस बार नहीं दिखा। 5 से 7 सीटों पर मुकाबला कड़ा दिख रहा है। जातियों ने चुनाव पर असर डाला, वहीं परिणाम तय करेंगी कहा जा रहा था कि इस बार राजस्थान में जातियां निर्णायक भूमिका में हैं। सबसे हॉट बाड़मेर-जैसलमेर सीट की बात की जाए तो यहां जाट वर्सेज अन्य जातियों के बीच चुनाव शिफ्ट हो गया है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी इस सीट पर पिछली बार से 0.95% ज्यादा वोटिंग का फायदा किसे मिलेगा देखना होगा, लेकिन यहां पर भाजपा को ज्यादा फायदा होने के आसार नहीं दिख रहे। उधर, राजस...

चुनाव में पार्टी विरोधी एक्टिविटी, भाटी के पक्ष में बयान देने पर कार्रवाई*

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत  *पूर्व मंत्री कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित* बाड़मेर,पूर्व मंत्री अमीन खान कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता व शिव के 5 बार के विधायक अमीन खान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। लोकसभा चुनाव में अमीन खान ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की खिलाफत की थी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में बयान दिया था। शुक्रवार को वोटिंग खत्म होते ही काग्रेस ने निष्कासित कर दिया। दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10 वीं बार टिकट दी थी। उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें निष्कासन रद्द कर वापिस कांग्रेस में शामिल कर दिया था। इसके बाद से अमीन खान लगातार नाराज चल रहे थे और कांग्रेस पर हमलावार थे। इसी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बयानबाजी की गई। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों सामने आई। जिसको लेकर पार्टी नेताओं ने आलाकमान को शिकायत भेजी थी। राजस्थान कांग्रेस प्रभासरी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर लिखा है कि बाड़मेर-जैसलमेर प्र...

दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह से मतदान

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत *महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह कतार में खड़े होकर किया मतदान* जैसलमेर  ,  जिले में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र पोकरण एवं संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में शुक्रवार 26 अप्रेल को हुए मतदान के दिवस मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया वहीं महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाई।  जिला निर्वाचन अधिकारी( कलक्टर) प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई छाया-पानी तथा दिव्यांग एवं बुर्जग मतदाताओं के लिए की गई व्हील चेयर की सुविधा की भी मतदाताओं ने तारीफ की एवं उत्साह के साथ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रो पर प्रातः 8 बजे से ही मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गई वहीं महिला मतदाता भी सजधज कर मतदान केन्द्र पहुंची तथा उत्साह के साथ अपना मतदान किया। लोकतंत्र के इस उत्सव मंे जहां वयोवृद्ध मतदाताओ...

कंगना रनौत ने किया रोड़ शो,शहर में कंगना का हुआ भव्य स्वागत, कहा-अबकी बार 400 पार

चित्र
  धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर- लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन हैं। आज से चुनावों का शोर शराबा थम जाएगा। ऐसे में आज अंतिम दिन सभी प्रत्याशी व पार्टियां जोर आजमाइश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।  बात करे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सबसे हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट की तो आज बीजेपी ने अपना अंतिम दांव खेलते हुए फ़िल्म अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से  भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का जैसलमेर शहर में रोड़ शो करवाया।  हनुमान चौराहे से शुरू हुआ रोड़ शो मुख्य बाजार,गोपा चौक,आसनी रोड होते हुए गड़ीसर चौराहे पर समाप्त हुआ। 40 मिनट हुए इस रोड शो में कंगना का पूरे शहर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। कंगना ने केसरिया साफा व काला चश्मा पहन रखा था जो लोगों को आकर्षित कर रहा था। महिलाओं में कंगना का काफी क्रेज देखने को मिला। उनको एक नजर देखने के लिए बाजार में महिलाओं ने 3 घण्टे इंतजार किया।     बाजार में इतनी भीड़ देखकर कंगना भी गदगद हो गई। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ हैं। इस बार बीजेपी 400 पार सीटें लाएगी और ब...

राजपूत कहीं भी हों, लेकिन उनकी जड़ें राजस्थान में हैं, कंगना

चित्र
  *कंगना के जादू से दीवाना हुआ जोधपुर* *भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में किया रोड शो* जोधपुर ,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्‍याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में मंगलवार शाम फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सूर्यनगरी में रोड शो किया। रोड शो में अपार जनसमूह उमड़ा। कंगना खुले रथ पर सवार हुईं। रथ के आगे लोग नृत्य करते चल रहे थे। रोड शो के दौरान कंगना का जादू देखने को मिला। इतनी भीड़ जुटी, जैसे पूरा जोधपुर शहर उनका दीवाना हो गया हो। कंगना पूरे रोड शो के दौरान भाजपा का झंडा लहराती रहीं। कंगना पर जमकर पुष्प वर्षा हुई। आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया। रोड शो में आगे ऊंट चल रहे थे। अबकी बार 400 पार को लेकर हुए रोड शो में जुटी भीड़ में पूरा जोश और उत्साह देखने को मिला। लोगों ने शेखावत के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की।  रोड शो के अंत में कंगना ने कहा कि क्षत्रिय और राजपूत कहीं भी हों, लेकिन उनकी जड़ें राजस्थान में हैं। जब कांग्रेस की मिलीजुली जहरीली सरकार ने मुझे ललकारा, मेरे चरित्र पर अंगुली उठाई, उस समय मेरे क्षत्रिय खून की हुंकार से सत्ता के तख्त पलट गए, कुर्सिय...

कंगना रानोत का रोड़ शो 24 को जैसलमेर में

चित्र
  हनुमान सर्किल से गड़ीसर चौराहा तक होगा कार्यक्रम विशेष विमान से जैसलमेर आयेगी व रोड़ शो के बाद उसी विमान से बाड़मेर प्रस्थान करेगी। रोड़ से में जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, लोकसभा चुनाव सह सयोजक खुमान सिंह साथ रहेंगे।   जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कैलाश चौधरी को जिताने के लिये भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है जिसके प्रचार के अंतिम दिन भारत की एक्ट्रेस, पदम्ए श्री व कई फिल्म फेयर अवार्डों से नवाज़ी व भाजपा नेत्री कंगना रानोत 24 तारीख को प्रातः 10 बजे हनुमान सर्किल से मुख्य बाज़ार होते हुवे गड़ीसर सर्किल तक रोड शो के माध्यम से जनता से कमल का फूल खिलाने की अपील करेगी। मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया की प्रदेश कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार रणोत जोधपुर से

बेनीवाल के समर्थन में महिला शक्ति ने किया जनसंपर्क

चित्र
महेन्द्र सिंह जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क में जोर लगा रहे हैं,   जैसलमेर , विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल के समर्थन में जैसलमेर कांग्रेस की सचिव कंचन बारासा के नेतृत्व मे महिला शक्ति नें घर घर जाकर कांग्रेस की योजनाओं के बारे जनता को अवगता कराया, बारासा नें कहा की भाजपा हार के डर से बोखला गयी है, मुद्दा विहीन हो चुकी है, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, राम के नाम पर लोगों को भर्मित क़र वोट मांग रही है, भाजपा द्वारा 400 पार का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रही है भारत जोड़ो यात्रा तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूरे देश में भ्रमण करने के बाद राहुल गांधी जी ने न्याय पत्र बनाया है, इस पत्र में शामिल की सारी योजनाओं में आम जनता को राहत मिलेगी, महंगाई को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा| बारासा और उनकी टीम ने घर-घर जाकर जनता से उमेदाराम बेनीवाल(कांग्रेस) के पक्ष में वोट देने की अपील की|   इस जनसंपर्क में कंचन बारासा, कविता, विदया, अर्चना, खुश...

भारतीय सेना का दल भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक के लिए रवाना

चित्र
जयपुर, भारतीय सेना का दल  भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास  DUSTLIK  के  5   वें संस्करण के लिए रवाना हुआ। यह अभ्यास  15   से  28   अप्रैल  2024   तक उज्बेकिस्तान गणराज्य के टर्मेज़ में आयोजित किया जाना है। सैन्य अभ्यास  DUSTLIK  भारत और उज्बेकिस्तान में वैकल्पिक रूप से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। गत वर्ष संस्करण फरवरी  2023   में पिथौरागढ़ (भारत) में हुआ था।   भारतीय सशस्त्र बलों के  60   कर्मियों के दल का प्रतिनिधित्व भारतीय सेना के  45   कर्मियों ,  मुख्य रूप से जाट रेजिमेंट की एक बटालियन और भारतीय वायु सेना के  15   कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। उज्बेकिस्तान सेना और वायु सेना के लगभग  100   कर्मियों की उज्बेक टुकड़ी का प्रतिनिधित्व-पश्चिम सैन्य हिस्से के दक्षिणी परिचालन कमान के कर्मियों द्वारा किया जाएगा। युद्ध अभ्यास  DUSTLIK  का उद्देश्य सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और पहाड़ी और अर्ध शहरी इलाकों में संयुक्त संचालन को निष्पादित करने के लि...

जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन

चित्र
  महेन्द्र सिंह जैसलमेर ,*जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर*     *आमंत्रण एवं सूचना*  *जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि 18 वीं लोकसभा चुनाव के बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल बुधवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर के बाड़मेर रोड़ स्थित महेश्वरी अस्पताल के सामने, महेश्वरी हवेली के आगे सार्वजनिक पार्क में आयोजित किया गया है।* *इस जनसभा को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी करेंगे जनसभा को पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री हेमाराम चौधरी, विधायक बायतु एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री हरीश चौधरी, श्री शालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक श्री रुपाराम धणदे, पूर्व मंत्री श्री गफुर अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह तंवर,  श्री फतेह मोहम्मद, श्री शेर मोहम्मद शिव, सहित स्थानीय नेता सम्बोधित करेंगे इस जनसभा में आप सादर आमंत्रित हैं।*  *आप बुधवार दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 10 बजे बाड़मेर रो...

अशोक गहलोत की आमसभा के सभास्थल का लिया जायजा

चित्र
जैसलमेर  ,  लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित आमसभा 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित होगी। जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उममेदाराम बेनिवाल के समर्थन में जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर बाड़मेर रोड पर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के सामने आयोजित होने वाली आमसभा के लिये पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर व पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव द्वारा सभास्थल का जायजा लिया तथा मौके पर व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, शंकर सिंह करड़ा, पवन सूदा,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,मनीष व्यास,प्रवक्ता रूघदान झीबा सवाईराम पातलिया ,आनंद सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे

भागीरथ नवयुवक मंडल ने अम्बेडकर जयंती मनाई

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत   जैसलमेर, आज भागीरथ नवयुवक मंडल ने अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्प चढ़कर श्रृद्धाजली व्यक्त करते हुए भागीरथ नवयुवक मंडल राणीसर जैसलमेर के अध्यक्ष सुरजाराम ओड, सदस्य बनवारी राम, ओमाराम, रमेश राम, मनोज राम, योगराज, समाराम आदि युवा उपस्थित रहे सभी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के श्रद्धांजलि व्यक्ति की मंडल अध्यक्ष व जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने सभी से आग्रह किया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अकॉर्डिंग अपना चरित्र व अपना व्यवहार करना चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, सभी ने 

समानता के अग्रदूत, समाज सुधारक, ज्योतिबा फूले जी की जयंती ग्राम पंचायत पारेवर में मनाई गई

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर भवन में गुरुवार शाम को ज्योतिबा फूले जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया  साथ ही आगामी आने वाली 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। ग्राम पंचायत पारेवर में हर वर्ष की भांति इस बार भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। *प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ज्योतिबा फूले जी की जयंती समारोह पर ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।* *कार्यक्रम में मौजूद शिवदाना राम राठौड़ ने ज्योतिबा फूले के संघर्ष तथा शिक्षा के तौर पर ज्योतिबा फूले का महत्वपूर्ण योगदान के बारे में सभी को अवगत करवाया ।* *राठौड़ ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि आने वाली 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत पारेवर में स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढावें। यह जानकारी पारेवर निवासी धर्मेन्द्र राठौड़ ने दी।*

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

चित्र
  मथुरा मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र में खेत में गेंहू की फसल काटने पहुंची हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो है। मथुरा सांसद व लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान महिला किसानों के साथ गेहूं काटते दिख रही हैं। हेमा मालिनी गुरुवार यानी 11 अप्रैल को बलदेव विधानसभा के गढ़ी गोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रही थीं। वहीं गेहूं फसल के कटान का समय होने के नाते कई महिला किसान अपने खेतों में कटाई कर रहीं थी। हेमा मालिनी उनसे मिलने खेत में जा पहुंचीं। उनसे हालचाल पूछा। इसके बाद वोट देने की अपील की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। हेमा मालिनी ने गेहूं काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की और लिखा है, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो है...। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए... मथुरा के बलदेव विधानसभा में जनसंपर्क करने हेमा मालिनी पहुंचीं। इस दौरान महिला किसानों से बातचीत की। मथुरा के बलदेव विधानसभा में जनसंपर्क करने हेमा मालिनी पहुंचीं। इस दौरान महिला किस...

कार्यकर्ताओं व विकास कार्यों के बल पर केंद्र में फिर से बनायेंगे मोदी सरकार।

चित्र
  धर्मेन्द्र प्रजापत दुनिया की तीसरी शक्ति बनने जा रहा है भारत - भजन लाल शर्मा कांग्रेसी पार्षदों ने जॉइन की भाजपा।   जैसलमेर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर विशेष विमान से जैसलमेर पहुँच देर रात भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िला , मण्डल  व मोर्चा पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों  व कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर बैठक ली व फीडबैक लिया साथ ही चुनाव जीतने के लिये सभी से चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। शर्मा ने कहा की पहले जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई व आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत व राष्ट्रवाद नीतियों के कारण ही संभव हुवा है की हम दो से चार सो के पार होने जा रहे है। मोदी की प्रशंसा करते हुवे कहा की पिछले दस वर्षों में अनगिनत विकास कार्य हुवे है जिसमें जनधन खाते, ग़रीब को छत, महिलाओं को धुवें से मुक्ति, घर घर शोचालय, धारा 370, राम मंदिर निर्माण, किसान निधि , तीन तलाक़ व महिला आरक्षण आदी अनगिनत कार्य हुवे। आगे कहा की भाजपा शासन काल में एक भी भ्र...

राजनीति के साथ मानवता का धर्म निभा रहे हे पार्षद

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर में नगर परिषद के वार्ड नम्बर- 34 के पार्षद  सिकंदर खान हर समय अपने वार्ड वासियों के लिए तत्पर रहते हे  किसी भी समय कोई  भी काम हो सिकंदर तैयार रहते हे लोगो की भलाई के लिए ये हमेशा आगे रहे हे किसी भी कार्य को खुद व्यक्तिगत रूप से कार्य को करवाते हे i       अपने वार्ड में सभी समुदाय के लोग रहते हैं उनके साथ उनके धार्मिक और सामाजिक कार्यों में जाकर सहयोग तथा परिवार की तरह अपना दायित्व निभाते हे  कोई भी पर्व हो  दीपावली , होली  या ईद ,आदि कार्यक्रम में पूरा समय देते हे व व्यक्तिगत रूप से वहा जाकर अपना दायित्व निभाते हे  बच्चों के प्रोग्राम हो , विद्यालय या  शिक्षा  को लेकर स्कूल में  कोई भी प्रोग्राम हो उसमें पूर्ण सहयोग करते हे व अपने दायित्व को निभाने की पूर्ण कोशिश करते हैं और  अभी रमजान के महीने में भी तेज गर्मी होने और रोजा रखे होने के बाद भी पार्षद आम जन की सेवा हेतु तैयार रहते हैं पार्षद ने भाईचारा व सद्भावना की एक मिसाल पेश की हैं कोरोना काल में पार्षद ने अपनी सेवाए दी थी और योद्धाओं का...