काठोडी गांव में पेयजल संकट गहराया गांव वालों ने विधायक व अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर , के पास ही स्थिति ग्राम पंचायत के गांव काठोडी में पिछल एक माह से पानी की गंभीर किल्लत है गावं में एक ट्यूबबेल से सप्लाई है जिसका पानी इतना खारा है कि वह जहर से भी ज्यादा खारा एवं जहरीला है जो पानी किसी भी प्रकार से उपयोग लायक नहीं है। इस खारे पानी से लोग / पशु कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है तथा उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहे है। ग्राम काठाडी में इसके अलावा पीने के पानी की कोई समूचित व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में पोहडा से खारे पानी की सप्लाई चालू है जो भी नियमित नहीं है जिसके कारण गावं में बने टांके में पीने का पानी नही है अर्थात टांका भी खाली है। गांव काठोडी में मीठे पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण यहां के लागों का मीठे पानी का टेंकर मंगवाने पर लगभग एक टेंकर पानी का 1500-2000 रू. देन पडत है जो कि हर व्यक्ति की वश की बात नहीं है। इसके अलावा पशुओं के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा काठोडी गांव में पशुधन भी बहुत ज्यादा हाने तथा आबादी बहुत होने के कारण पानी की समस्या स प्रशासन को इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व ...