संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन को सफल बनाये: मुनि श्री सुमति कुमार जी

चित्र
द पॉवर ऑफ sub conscious mind कार्यशाला का आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा के तत्वाधान में द पावर ऑफ sub conscious mind कार्यशाला का आयोजन  आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में  और शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभाजी की प्रेरणा से किया गया | महिला मंडल मंत्री  रेखा बालड ने बताया कि सर्व प्रथम नमस्कार महामंत्र का संगान किया गया। इसके बाद महिला मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत का  संगान किया गया। इस अवसर पर मुनि श्री सुमति कुमार जी ने फरमाया कि मन के दो प्रकार के होते है चेतन मन और अवचेतन मन | अवचेतन मन कभी सोता नहीं है वह हमेशा जागृत रहता है वही चेतन मन सो जाता है और फरमाया कि हम अपने अवचेतन मन से संपर्क करें। हम अपने अवचेतन मन से संपर्क भावना एवं अनुप्रेक्षा के द्वारा कर सकते है। भावना का असर मन पर ज्यादा पड़ता है और हम अपने मन को जैसा सुझाव देंगे वैसे हमारे भीतर की क्रिया बन जाएगी। अगर हमें सफल बना है तो नेगेटिविटी को छोड़ना होगा और पॉजिटिविटी को बढ़ाना होगा। हम विभाव में ज्या...

रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
  चतुर्थ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् यह सप्ताह *रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023* मनाने जा रही है। इसी के तहत आज चतुर्थ कैम्प का उद्घाटन उद्यमी महेंद्रजी चोपड़ा, मनोज जी चोपड़ा,पियुषजी चोपड़ा , पवन जी बांठिया,तेयुप अध्यक्ष रोशन वागरेचा,मंत्री सुनिल लूणिया, संयोजक नवीन सालेचा द्वारा बी आई ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज  में किया। जिसमे 60 यूनिट  ब्लड का संग्रह प्राप्त हुआ।  तेयुप अध्यक्ष रोशन वागरेचा ने बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा 7 दिनों तक देश के सभी छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में हजारों की संख्या में  ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे है ।  जिसका समापन 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन दिवस पर किया जाएगा।  तेयुप मंत्री सुनिल लुणिया ने बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में हमारी परिषद् औद्योगिक संस्थानों पर कुल सात दिनों तक लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है । तेयुप बालोतरा के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि आगे कैम्प सेंचुरी प्रॉडक्ट, विमल स्कोप और रोहित इंडस्ट्रीज में आयोजित होंगे। स...

जयपुर में 28 सितंबर को शिक्षा बचाओ महापंचायत में जैसलमेर से शिक्षक लेंगे भाग

चित्र
 धर्मेन्द्र प्रजापत राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जैसलमेर जयपुर में 28 सितंबर को होगी शिक्षा बचाओ महापंचायत* जैसलमेर से सैंकड़ों शिक्षक लेंगे भागसंगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जय प्रकाश आचार्य ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना* राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जैसलमेर के जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षक हित में संघर्ष कर रहा है | शिक्षक हित ही संगठन का ध्येय हैं । इसलिए शिक्षकों की 11सूत्री मांगों को लेकर संगठन लगातार सरकार से ज्ञापन , मीडिया के माध्यम से चर्चा, उपखंड, जिला ,संभाग  तथा प्रदेश स्तर शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाई परंतु इसके बाद सरकार भी सरकार ने  शिक्षक की हितों की अनदेखी की है | इसलिए संगठन ने जयपुर में शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय किया है। राजस्थान शिक्षक संघ के जिला मंत्री नटवर व्यास  ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों के स्थानान्तरण किये जाने ,बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाने, सभी संवर्गो की वेतन विसंगतियों का निराकर...

खेजडली बलिदान दिवस पर किया पौधारोपण

चित्र
बालोतरा,कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा खेजडली ग्राम में पेड़ो की रक्षार्थ शहीद हुए 363 बलिदानियों की याद में पौधारोपण किया गया!कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भादवा सुदी दशम मारवाड़ के लोगों के लिए विशेष श्रद्धा का दिन है आज ही के दिन लोक देवता बाबा रामदेव जी का जन्म हुआ,आज ही के दिन तेजाजी महाराज का निर्वाण दिवस भी है व प्रकृति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाली अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 लोगों ने आज ही के दिन अपने प्राण त्यागे थे,उन सभी क़ो याद करते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा वसुंधरा श्रंगार योजना के अंतर्गत दिनदयाल पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया है!संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि अमृता देवी ने कहा था कि सिर साठे रुख रहे तो भी सस्तो जाण इसका मतलब कि अपनी सर क़ो भी कटवाना पड़े तो भी एक पेड़ की अहमियत उससे ज्यादा है,प्रकृति प्रेमी ऐसे शहीदों की याद में संस्थान द्वारा आज का कार्यक्रम रखा गया है!संस्थान के सरक्षक अशोक व्यास ने कहा कि  हमारा मारवाड़ जन जन की आस्था व श्रद्धा का केंद्र है आज हम सभी लोक देवताओं व उन शहीदों क़ो याद करते हुए...

भव्य शोभा यात्रा के साथ हिंगलाज महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर  श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज,  द्वारा मां हिंगलाज की आराधना का पर्व हिंगलाज महोत्सव की शुरूआत भव्य शोभा यात्रा के साथ की गई। भादवा सुदी त्रयोदशी को खत्री समाज द्वारा प्रतिवर्ष लौद्रवा स्थित प्राचीन हिंगलाज मन्दिर भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इस दिन पूरे भारतवर्ष तथा पाकिस्तान स्थित मां हिंगलाज के शक्तिपीठ में कुलदेवी मां हिंगलाज की पूर्जा अर्चना की जाती हैं। हिंगलाज महोत्सव की शुरूआत की बुधवार को प्रातः 9 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ हुई। शोभा यात्रा को समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा, उपाध्यक्ष धनपतराज दड़ा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल बिछड़ा, मंत्री अमरचन्द कीरी, सहमंत्री मोहनलाल भूत, संगठन मंत्री ओमप्रकाश धणदे, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर बिछड़ा, पुरूषोत्तमदास बिछड़ा, मीडिया प्रकोष्ठ जितेन्द्र बिछडा, पदाधिकारीगण एवं समाज के गणमान्य बन्धुओं ने हरी झण्डी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया जो हनुमान चौराहे से रवाना हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए हिंगलाज मन्दिर गांधी कॉलोनी पहुंची जहां पर सभी ने मां हिंगलाज की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात...

बालोतरा प्रजापति श्री लिखमाराम जी महाराज की प्रेरणा से गूंगामण परिवार की कुलदेवी सती माताजी श्री ओखी देवी गांव जेरला पैदल यात्रा संघ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

चित्र
  बालोतरा प्रजापति श्री लिखमाराम जी महाराज की प्रेरणा से गूंगामण परिवार की कुलदेवी सती माताजी श्री ओखी देवी गांव जेरला पैदल यात्रा संघ को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बड़ी माता श्री मेथी देवी एवं महंत श्री भरत गिरी जी महाराज, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,समाजसेवी ओम प्रकाश बांठिया ने सती माता जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की, पैदल यात्रा संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।           समाज सेवी हीरालाल प्रजापति ने बताया इस अवसर पर भंवरलाल पुत्र श्री धर्माराम जी प्रजापति परिवार द्वारा श्रद्धालु नाचते झूमते पैदल यात्रा कुमहारो का चौक महात्मा गांधी चौक विधायक निवास निंबेश्वर महादेव मंदिर के आगे होते हुए जेरला गांव सती माता मंदिर पहुंचा । इस अवसर पर मूलचंद जी कुमावत, ओम प्रकाश प्रजापत, मीठालाल प्रजापत, मोहनलाल जावाल, भंवरलाल प्रजापत, गौतम चंद, भावेश कुमार, हुकमाराम, जोधराज, मोहनलाल, जगदीश, तेजाराम, ओम प्रकाश, राजू राम, पूरा राम, महेंद्र सिंह कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सचिन, राजेंद्र कुमार, महेंद्र, सहित पूरा गूंगामण परिवार न...

मिला पालनहार के साथ कन्यादान योजना का लाभ

चित्र
 बालोतरा सफलता की कहानी जनसुनवाई लाई खुशियां अपार* पालन पोषण और अध्ययन का रास्ता हुआ सुगम* बालोतरा, 21 सितंबर। गुरुवार को पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कल्याणपुर के खारवा निवासी भेराराम पुत्र मगनाराम के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कल्याणपुर के खारवा निवासी भेराराम पुत्र मगनाराम ने जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के समक्ष पेश होकर अपने अनाथ छह पोते पोती का दर्द सुनाया और मदद की गुहार की। इस पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से समाज कल्याण विभाग जिला अधिकारी गंगा चौधरी को अनाथ 6 बच्चों तथा उनके परिवार को पात्रता अनुसार सभी सरकार की योजना से जोड़ने को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गंगा चौधरी ने खुशबू, गुडिया, तनिषा, धापू, अरविंद कुमार और विकास का आंगनबाड़ी से व्हाट्स एप के माध्यम से प्रमाण पत्र मंगवा कर ईमित्र से पालनहार का आवेदन कर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कल्याणपुर द्वारा तत्काल स्वीकृत करवाया। विकास अधिकारी महेश सिंह राठौड़ जी एवं जिलाधिकारी समाज कल्याण विभाग गंगा चौधरी ने ...

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह लगातार ब्लड़ डोनेशन कैपों का होगा आयोजन

चित्र
रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 का होगा आयोजन*:  बालोतरा में पहली बार किसी संस्था द्वारा 7 दिन लगातार कैम्प का होगा आयोजन  अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्  आगामी सप्ताह *रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023* मनाने जा रहा है।  तेयुप बालोतरा के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि आगामी 25 सितंबर से 1अक्टूबर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा 7 दिनों तक देश के सभी छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में हजारों की संख्या में  ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जायेंगे। बालोतरा में प्रथम बार किसी संस्था द्वारा 7 दिन लगातार ब्लड डोनेशन के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन दिवस पर किया जाएगा। अभातेयुप देश-विदेश में फैली अपनी 357शाखा परिषदों के माध्यम से 25 सितम्बर से 1अक्टूबर तक कॉरपोरेट जगत में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान-कैंप लगाने का बीड़ा उठाया है।  तेयुप अध्यक्ष रोशन जी वागरेचा ने बताया कि आगामी 25सितंबर से 1अक्टूबर को होने वाले *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव* में हमारी परिषद् औद्योगिक संस्थानों पर कुल 7 रक्तदान...

श्री आईनाथ मंदिर में रात्रि जागरण एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर,भेलाणी गांव में स्थित आईनाथ  मन्दिर पठियाल पर ग्राम वासियों की और से शनिवार को   रात्री जागरण का आयोजन किया जागरण में रागिनी गायक कलाकारों ने श्री गणेश जी का मां आईनाथ जी  का गुणगान किया गया भोर होने पर महाआरती प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन हुआ गांव के सेवा भावी कवराज सिंह जसोड़ ने बताया कि हर वर्ष भेलाणी गांव में आईनाथ मंदिर पर  ग्राम वासियों की ओर से हर वर्ष  रात्री जागरण एव महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें आस पास के गांव भेलानी छोड़िया सहित अन्य क्षेत्रों से  श्रद्वालू विभिन्न साधनों से पहुंचे भजन कलाकारों ने भौर होने  तक रागिनी एव भजनों के माध्यम से देवी देवताओ का गुणगान किया भोर होने पर महाआरती प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन हुआ  इस अवसर पर ठाकुर भवरसिंह जुगतसिंह फौजी हरिसिंह रायसिंह नखतसिंह जालमसिंह हेमसिंह  प्रागसिंह नारायणसिंह चनणदान कवराजसिंह प्रेमसिंह झुंझारसिंह प्रेमसिंह हीरसिंह सुमेर सिंह वीरसिंह मदनसिंह हाथी सिंह शैभूसिंह कालू सिंह  व आदि मौजूद रहे

जोधपुर पुलिस रेंज आईजी जय नारायण शेर पहुंचे रामदेवरा जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के सह परिवार किए दर्शन

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत  रामदेवरा-{जैसलमेर} रामदेवरा पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक कैलाश बिश्नोई थानाधिकारी रामदेवरा खम्मा राम बिश्नोई ने की अगवानी  बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन के दौरान नहीं हो परेशानी दिए आवश्यक दिशा निर्देश  बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से समाधि स्थल पर उनका साफा माला पहनकर किया गया अभिनंदन व स्वागत उन्होंने मेला परिसर का किया भ्रमण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह लगातार ब्लड़ डोनेशन कैपों का होगा आयोजन*

चित्र
रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 का होगा आयोजन*:  *बालोतरा में पहली बार किसी संस्था द्वारा 7 दिन लगातार कैम्प का होगा आयोजन*                      अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्  आगामी सप्ताह *रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023* मनाने जा रहा है।  तेयुप बालोतरा के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि आगामी 25 सितंबर से 1अक्टूबर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा 7 दिनों तक देश के सभी छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में हजारों की संख्या में  ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जायेंगे। बालोतरा में प्रथम बार किसी संस्था द्वारा 7 दिन लगातार ब्लड डोनेशन के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन दिवस पर किया जाएगा। 17 सितंबर 2022 को देश और विदेशों में एक ही दिन में 6 हजार से अधिक कैंप एवं ढाई लाख से अधिक यूनिट ब्लड एकत्र कर इसी संस्था ने सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में अपनी देशव्यापी पहचान को कायम रखा था। इस वर्ष भी आयोजित होने वाले MBDD में भारत सरकार ने अपने ...

झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस, वादों को पूरा नहीं कर पा रही तो बांट रही गारंटी कार्ड – कंवराजसिंह चौहान

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत बाबा बावड़ी में कैंप लगाकर जोड़े भाजपा के नए सदस्य जैसलमेर.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व की ओर से वर्तमान में पूरे प्रदेश में मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री व अभियान के जिला संयोजक कंवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी के पास बाबा बावड़ी में कैंप लगाकर नए सदस्य बनाए गए। उन्होंने बताया कि 8140200200 नंबर डायल कर नए सदस्य बनाए गए। चौहान ने बताया कि कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है और अब उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है तो गारंटियां बांट रही है।  इस सरकार ने साढ़े चार साल तक कुर्सी बचाए रखने के सिवाय कुछ नहीं किया। यदि पहले काम कर लिया होता तो ये गारंटियां बांटने की जरुरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि आगामी चुनावांे ने भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और सुराज व सुशासन लाएगी। नवमतदाता बढ़ चढ़कर भाजपा से जुड़ रहे है और अपना पहला वोट राष्ट्र के नाम समर्पित करने का संकल्प ले रहे है। उन्होंने नव मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। इस अवसर प...

गणेश चतुर्थी पर रियल स्माइल ग्रुप द्वारा चाय, पानी की व्यवस्था की गई

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर,रियल स्माइल ग्रुप द्वारा लगातार इस चौथे साल भी गणेश चतुर्थी के दिन चुंधी गणेश जी के मन्दिर पैदल जाने वाले यात्रीयो के लिए चाय व बिस्किट तथा पानी की व्यवस्था की गई 101 किलो दूध की चाय बनाई गई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि जैसलमेर से करीब 13 किलो मीटर दूर स्थित चुंधी गणेश जी मंदिर 6,7 हजार पैदल यात्री गए जिनके लिए ग्रुप के सदस्यों तथा भामाशाहों के सहयोग से ये सेवा कर पाए ग्रुप के संरक्षक सी.पी.सुथार ने चाय बनाई गई रात्रि 1 बजे से पैदल यात्री आने शुरू हो गए थे सुबह 12 बजे तक पैदल जाने वाले यात्रियों की सड़क पर कतार ही नजर आ रही थी इसमें राहुल पंवार, राहुल सुथार, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, गणपत सुथार, सी.पी.सुथार, रणवीर देवासी मौजूद रहे ग्रुप के संरक्षक रणवीर देवासी ने कहा कि ग्रुप को सहयोग करने समाज सेवी व भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह रामगढ़, भाजपा नेता व समाज सेवी कांवराज सिंह चौहान, छीपा समाज अध्यक्ष भगवान दास ने भी ग्रुप को समय ही और अपने हाथों से यात्रियों को चाय व पानी पिलाया राहुल सुथार ने चुन्धी गणेश जी के जयकारों से पैदल यात्रीयो का मनमोह लिया समा...

डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह के लिए किया आमंत्रित

चित्र
  जैसलमेर ,चांधन श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां बड़े जोर की जा रहीं है. इसी कड़ी मे अलग अलग टोलियाँ बनाकर पड़ोसी सभी गांवों तक संपर्क कर सभी ग्रामीणों को आमन्त्रण पत्र दिया. सभी टोलियों का पड़ोसी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया व मुख्य समारोह मे आने के लिए उत्साह दिखाया. पूर्वजों के शौर्य के सम्मान मे आयोजित आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे  डेल्हा जी शौर्य स्मृति समारोह को भव्य बनाने व गांव-गांव जन संपर्क करने के गठित दलो की शुरुआत डेल्हा जी के नोख मे बसे वंशजों को व्यक्तिगत संपर्क कर किया गया जिसमें कंवराजसिंह चांधन, डॉ.मनोहरसिंह भैरवा, अमरसिंह जेठा, महेंद्रसिंह डेलासर द्वारा दल बनाकर नोख व पास के गांवो मे रहने वाले वंशजों से सम्पर्क किया जिसका वहां के ग्रामीणों ने स्वागत किया. इसी प्रकार डेल्हा जी शौर्य दिवस के आमन्त्रण के लिए पड़ोसी गांवो से सम्पर्क करने के लिए बुजुर्गों के सानिध्य मे युवाओ ...

देश का प्रसिद्ध अंतरराज्यीय रामदेवरा मेला धार्मिक नगरी रामदेवरा में आज शुरू हुआ

चित्र
रामदेवरा(जैसलमेर) करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 639वे भादवा मेले का आगाज आज भादवा सुदी दूज से बाबा रामदेव जी जी की कर्मभूमि रामदेवरा में ब्रम्ह मुहूर्त में हुआ। पहले दिन लगी श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइने देश विदेश से आज करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना *भादवा मेले के आगाज के अवसर पर सुबह तीन बजे जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी विकास सांगवान और राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने बाबा रामदेव जी जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया और चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की और बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की गई। इसके बाद मंगला आरती के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज हुआ।  भादवा मेले के आगाज के साथ  ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा आज बाबा के जयकारों से गूंज उठी है।*

भादवा की बीज पर सोलंकी परिवार के अध्यक्ष श्री पन्नालाल सोलंकी ने यात्रियों को भंडारा कराया

चित्र
रामदेवरा,भादवा की बीज पर सोलंकी परिवार के अध्यक्ष श्री पन्नालाल सोलंकी ने यात्रियों को भंडारा कराया और संगीता पार्षद ने यात्रियों को चाय पानी की व्यवस्था एवं सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी जिसमें पिंटू भाई मनोहर चावला भारत भाई करण भाई गौतम भाई अनुराग भाई संतोष भाई सभी पैदल यात्री कार्यकर्ता मौजूद थे 

निजी बस ने ली मोटरसाइकिल सवार की जान,,*,, बस पर लिखा है on govt.duty*

चित्र
जैसलमेर के सर्किट हाउस के पास 1 निजी बस ने ली 1 लड़के की जान  बस कल रात की बताई जा रही है  घटना  कुम्हार समाज का है लड़का केवलराम  2 अन्य घायल जिसमे एक को किया जोधपुर रैफर  मोर्चरी के आगे कुमावत समाज की जुटी भीड़  आर्थिक मुवाहजे की मांग पर अड़े समाज के लोग,, बस पर लिखा हे on govt. duty    , मोर्चरी के आगे कुमावत समाज की जुटी भीड़ आर्थिक मुवाहजे की मांग पर अड़े समाज के लोग ,प्रसाशन नही पहुँचा है  मोके पर,

जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेंर पहुँचे

चित्र
जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेंर पहुँचे निजी हेलीकॉप्टर से जैसलमेंर के सिविल एयरपोर्ट पर पहुँचने पर  पूर्व विद्यायक छोटू सिंह भाटी, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, ,नगर अध्यक्ष अरुण प्रोहित,BJP नेता, सवाई सिंह गोगली, कवराज सिंह, हिम्मत चौधरी, गेमर सिंह,सहित अन्य नेताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया* लोकसभा अध्यक्ष के साथ उनके OSD राजीव दत्ता भी जैसलमेंर आये है* *जैसलमेर में दो कार्यक्रमो में हिस्सा लेने के बाद वे भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनोट क्षेत्र में जा रहे हैं*

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला पहुंचे रामदेवरा,

चित्र
  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला पहुंचे रामदेवरा,  जैसलमेर - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला पहुंचे रामदेवरा बाबा रामदेव समाधि के किए दर्शन

बालिका शिक्षा आज की महत्ती आवश्यकता- डॉक्टर अरुणा बोरावट

चित्र
 जैसलमेर ,एक गरीब परिवार में जन्मी एवं विषम परिस्थितियों में पली बढ़ी राधा पुत्री हनुमान राम पवार का अध्यापिका हिंदी ग्रेड सेकंड में अंतिम रूप से चयन होने पर एवं अपने गांव व क्षेत्र की पहली  महिला शिक्षिका का गौरव हासिल होने पर सार्वजनिक सभा भवन अचलवंशी कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर उनके पति श्री कैलाश कच्छवाहा को साफा पहना कर व नव चयनित शिक्षिका राधा को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर व साफा, माला, पुष्प वर्षा कर, चुनरी ओढ़ा कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।  नव चयनित शिक्षिका राधा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का संदेश दिया एवं कहा कि इस तरह से महिलाओं का मान सम्मान करने से निश्चित रूप से महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और हर क्षेत्र में महिलाएं तरक्की करेगी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर अरुणा बोरावट ने सभी महिलाओं को बालिका शिक्षा का महत्व समझाते हुए उच्च सेवाओं में जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।  डॉक्टर बोरावट ने बताया कि जिस तरह से राधा ने विवाहोप्रांत पूरे घर की जिम्मेदारियां संभालते...

डेल्हाजी शौर्य स्मृति दिवस की तैयारी मे चलाया सफाई अभियान

चित्र
  जैसलमेर  श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आजोजित होने वाले कार्यक्रम राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां बड़े जोर से की जा रहीं है. आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे भव्य डेल्हा जी शौर्य स्मृति समारोह के लिए डेलासर मठाधीश स्वामी महादेव पूरी जी के नेतृत्व मे अलग अलग गांवों मे प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल की सफाई भी की गयी जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से भाग लिया.डेल्हा जी के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने लिए ओर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल से झाड़ियों ओर कांटों को  हटाकर स्थल को अलग रूप दिया है जिससे पूजा स्थल की रौनक अलग दिख रहीं है.  सफाई अभियान के सामुहिक प्रयासों मे सांवला,सगरा,चांधन,भैरवा,करमा गांवों के ग्रामीणों ने सहयोग दिया. सफाई अभियान मे  डेल्हा जी के वंशजो की अच्छी भागीदारी रहीं ओर सभी ने डेल्हा जी की स्मृति मे आयोजित समारोह की भव्यता के लिए सहयोगी बनकर कार्य करने का आव्हान किया....