संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र को 61वीं शहादत दिवस पर जोधपुर में श्रदांजलि

चित्र
  धर्मेन्द्र प्रजापत 1962  के भारत-चीन युद्ध के नायक मेजर शैतान सिंह ,  परमवीर चक्र की  61 वीं शहादत  18  नवंबर  23  को परमवीर सर्कल ,  पावटा ,  जोधपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ मनाई गई।       दर्शकों को उनकी वीरता का संक्षिप्त विवरण दिया गया।  सैन्य अधिकारियों ,  सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और नागरिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।  चौपासिनी स्कूल ,  जहां परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह ने अपने स्कूल के दिनों में पढ़ाई की थी ,  के  35  छात्र भी भगवा पगड़ी में स्मारक पर पहुंचे और मिट्टी के बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की।  मेजर शैतान सिंह परमवीर चक्र की पोती भी इस बहादुर दिल को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थीं। मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के गार्ड ने पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया और उलटी राइफलों के साथ शहीद को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।          मेजर शैतान सिंह जम्मू-कश्मीर के रेजांग ला में लगभग  17,000  फीट की ऊंचाई पर ...

आर्य समाज द्वारा पाकिस्तान विस्थापित भील बस्ती में हवन करवाया गया

चित्र
  धर्मेन्द्र प्रजापत दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित  मतदान देने का संकल्प लिया जैसलमेर स्थित किशनघाट के पास पाकिस्तान विस्थापित हिन्दू सनातनी परिवारजन भील बस्ती में आर्य समाज द्वारा यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आर्य वीर दल राजस्थान के प्रचार मंत्री आचार्य गगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व पाकिस्तान से भारत आकर बसे परिवारों में समय-समय पर विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में दीपावली उत्सव पर आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 जयंती वर्ष पर 200 परिवारों के सदस्यों ने मिलकर हवन में आहुतियां देकर पर्यावरण संरक्षण एवं आगामी विधानसभा चुनाव में योग्य उम्मीदवार को मत एवं समर्थन देने का संकल्प लिया। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली द्वारा सभी आर्य जनों को वैदिक सिद्धान्तों को प्रचारित करने हेतु घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना को क्रियान्वित करने को प्रेरित किया है। इसी क्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान एवं आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के स्नातक सदस्य पुरुषार्थ कर रहे हैं।  अग्निकिरण पाकिस्तान अनटोल्ड ,अग्निवीर हिन्दू संगठन से जुड़े पर...

अजमेर दक्षिण से निर्दलीय दावेदार विनोद गौतम निकालेंगे पूरे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च,,,

चित्र
अजमेर 17 नवंबर 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार अब अपने परवान पर चढ़ने लगा है, इसी क्रम में अजमेर दक्षिण से निर्दलीय दावेदार विनोद गौतम जो की जीत के लगभग बेहद करीब है और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दविकोनिए हो चला है ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं की अपील पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गौतम 19 नवंबर से पैदल मार्च आरंभ करेंगे जिसका की रूट मैप , रूट चार्ट ये रहेगा,, शुरुआत होगी अपने निवासी स्थान से जवाहर की नाडी, चंद्रवरदाई नगर, होते हुए फकीरा खेड़ा, अजय नगर, भगवानगंज, साधु बस्ती, रामबाग, नई बस्ती, सांसी बस्ती, ईसाई मोहल्ला ,फरीदाबाद, आशागंज, पहाड़गंज ,गुर्जर बस्ती , लबाना बस्ती, पहाड़गंज डिस्पेंसरी, राजेंद्र स्कूल, मे मलुसार रोड, ट्राम्बे वाल्मीकि बस्ती, चांदमारी ,होते हुए ट्राम्बे के मुख्य मार्ग से निकलकर दिग्गी बाजार, डिग्गी चौक, केसरगंज, उसरी गेट, बिरजानंद, स्कूल दयानंद मार्केट, होते हुए राजकीय महाविद्यालय पर अपना विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएंगे इसके पश्चात अगले दिन अलवर गेट, नगरा प्रकाश रोड, 9 नंबर पेट्रोल पंप से होते हुए श्रंगार चौधरी बिह...

आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाकोड़ा मार्ग जसोल में त्रिदिवशिय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ,

चित्र
  आज दिनांक 17.11.2023 को आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाकोड़ा मार्ग जसोल में त्रिदिवशिय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रथम दिन प्रारम्भ में 10 मिनट शारीरिक,प्रातः स्मरण, एकात्मतास्तोत्रम व वंदना हुई । जिसमें अतिथि के रूप में श्रीमान जयनारायण जी निम्बार्क ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना का शुभारंभ किया। वंदना के पश्चात पांच आधारभूत विषय शारीरिक,योग,संस्कृत,संगीत,नैतिक व आध्यात्मिक विषय चलाये गए। जिसमें अपने अपने विषय के विषय प्रमुखों ने अपने आधारभूत विषय का अभ्यास करवाया। अतिथि श्रीमान जयनारायण जी निम्बार्क ने वर्ग क्यो आवश्यक है उसके बारे में समझाया व गुरु के बारे में बताया गया की गुरु की महिमा अपरंपार है। गुरु का पद सुकृत कार्य करने पर मिला है। गुरु का पद सौभाग्य से प्राप्त होता है,भगवान से ऊपर गुरु का स्थान है । प्रथम गुरु माँ है, द्वितीय गुरु पिता, व तृतीय गुरु अध्यापक है । जो व्यक्ति इन का सम्मान करेगा वो सफल अवश्य होगा। माँ ने दान का गुण दिया, हमे अपनी कमाई का 10% दान देना चाहिए और दान की प्रवृति बच्चो में विकसित कर...

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जोधपुर पहुंचे,

चित्र
 धर्मेन्द्र प्रजापत जोधपुर,केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जोधपुर पहुंचे,  एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की आगवानी की।  राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सह प्रभारी श्रीमती विजया राहटकर, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन।👇👇

राजस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बायतु भरी चुनावी हुंकार |

चित्र
 संतोष कुमार गर्ग  बाड़मेर जिले  बायतु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए जिसमें पचपदरा के प्रत्याशी अरुण चौधरी और बायतु के प्रत्याशी बलराम मुंड और सिवान के प्रत्याशी हमीर सिंह भायल कार्य समिति गणपत बाटिया पूर्व विधायक अमराराम चौधरी उमाराम जी पटेल मदन चोपड़ा भवानी सिंह टापरा गणमान्य मौजूद थे

स्थानीय भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई ।

चित्र
  बालोतरा,भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई । जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवम राजस्थान की सह प्रभारी श्रीमती विजया राहटकर मिडिया बंधुओ से प्रेस वार्ता के माध्यम से रूबरू हुई। श्रीमती विजया राहटकर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्रीमती विजया ताई ने कहा कि मैं राजस्थान में लगभग 130 विधानसभा में घूमी हूं जहां कांग्रेस के प्रति आक्रोश और एंटी एक्युंबेंसी मुझे साफ दिखाई दे रही है ।सट्टा बाजार और सर्वे जहां भाजपा की जीत बता रहा है वहीं धरातल पर जनमानस ने भाजपा के पक्ष में स्पष्ट बहुमत का मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर प्रहार किया। विजय राहटकर ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, में राजस्थान को पूरे देश में नंबर वन पर बिठा दिया है। जिससे राजस्थान की छवि धूमिल हुई है। भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही ,हावी अफसरशाही,बेरोजगारी, बिजली कटौती, और महंगी बिजली ,महंगा पेट्रोल ,सरकारी संपतियो का दुरुपयोग एवं सरकारी खजाने का दुरुपयोग ऐसे अनेक विषय है जिस पर राजस्...

महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर चैप्टर के तत्वावधान में *ईको फ्रेंडली दिपावली* मनाने के साथ ही मिष्ठान एवम चावल पुलाव जरूरतमंद लोगो को प्रदान किया गया।

चित्र
  महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर चैप्टर के तत्वावधान में  *ईको फ्रेंडली दिपावली* मनाने के साथ ही मिष्ठान एवम चावल  पुलाव जरूरतमंद लोगो को प्रदान किया गया।         केन्द्र चैयरमैन वीरा भारती तलेसरा ने बताया कि लाभार्थी नरेंद्र जी मुकेशजी पोरवाड़ (ॐ ज्वेल्स सुनकदकट्टे ) के तरफ़ से दिवाली एवं अमावस्या के उपलक्ष में महा प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन सिटी मार्केट के पास रखा गया जिसमे 350 व्यक्तियों ने लाभ लिया।       लाभार्थी  के साथ महावीर इंटरनेशनल कर्नाटक के जोन चेयरमैन सुशील तलेसरा , अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया  , विदिशा ऑफ़ मध्यप्रदेश के चेयरमैन सी एल गोयल , कोषाध्यक्ष सुरेश लखानी , सह उपाध्यक्ष आशीष बाफ़ना  अभिषेक बांठिया सहित सदस्यो ने सेवा कार्य ने अपना सहयोग दिया।        वीर ओम बांठिया ने  महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर  केन्द्र द्वारा  *सबको प्यार, सबकी सेवा* लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की सराहना करते हुए दीपावली पर्व पर सेवा कार्य को उल्लेखनीय बताया।     ज...

वीरा केंद्र बालोतरा ने मनाया जन्मदिन और इको फ्रेंडली दिवाली

चित्र
बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने मनाया    दीपोत्सव का त्योहार  वीरा  केंद्र बालोतरा की सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया वीरा अध्यक्ष चंदा बालड की बेटी प्रेक्षा के जन्मदिन होटल में सेलीब्रेट नही करते हुए  । मनाया स्नेह मनोविकास स्कूल में , चंदाजी ने बताया जो खुशी  इन बच्चो के साथ जमदीन मनाने में है वो होटल में नही है साथ ही बच्चो के साथ केक कांटिंग किया।और अल्पाहार और गिफ्ट बच्चो में बाटे गए ।वीरा केंद्र डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा ने बताया हमे दीपावली का त्योहार ऊंच नीच, छोटे बढ़े का भेद मिटाकर सभी के साथ मिलकर मनानी चाहिए ।साथ ही क्लब द्वारा दीपावली पर बच्चो को लड्डू के पैकेट दिए गए।इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र अध्यक्ष चन्दा बालड,डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा उपाध्यक्ष यशोदा बालड,प्रचार मंत्री रेखा रांका,प्रेक्षा निखिल बालड,विनीता बालड,स्कूल प्रधानाचार्य सत्यनारायणजी  और स्कूल स्टाफ उपस्थित थे

महावीर इंटरनेशनल ने किया शत प्रतिशत मतदान करने हेतु *मतदाता जागरूकता अभियान* का आहवान

चित्र
 रीजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन, महासचिव वीर अशोक गोयल एवम उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया के निर्देशानुसार  *लोकतन्त्र की मजबूती के लिए, शत प्रतिशत मतदान*, करने हेतु जन संपर्क,जन जागरूकता अभियान, चलाने का अनुरोध किया गया है, उसी श्रृंखला में बालोतरा केन्द्र  चेयरमेन धर्मेश चोपडा के नेतृत्व के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता अभियान बेनर का विमोचन  उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार द्वारा किया गया। उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार ने  कहा कि महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स, एवम बालोतरा केन्द्र का प्रयास सराहनीय है, लोकतंत्र में, राष्ट्र के विकास के लिए मतदाता का प्रत्येक मत महत्व पुर्ण है, सभी मतदाता जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखे एवम अन्य लोगों को भी प्रेरित करे।     जोन सचिव जवेरी लाल मेहता ने बताया कि इस अवसर पर  सभी  मतदाताओ को भागीदारी सुनिश्चित करने  का अनुरोध किया जायेगा।       केंद्र चैयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने आभार व्यक्त किया एवं बताया कि इस ...

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोंतरा नें संस्कृत स्कूल में करवाया दिवाली ड्राइंग व निंबंध प्रतियोगिता

चित्र
  महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र बालोंतरा डिप्टी डायरेक्टर रीजन 6 प्रमीला सालेचा ने बताया वीरा केंद्र ने संस्कृत स्कूल में दीपावली पर निम्बंध और ड्रॉइंग प्रतियोगिता रखीं गईं उसमे 25 छात्राओ ने भाग लिया । उसमें क्लब अध्यक्ष चंद्रा बालड़  व प्रमिला ने लेख व चित्रकला को चेक कर   प्रथम प्रांजल ,दितीय  तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया और प्रमिला ने दीपावली क्यू मनाई जाती है इसके बारे में बताया मर्यादापुरुषोंतम  श्री राम  और भगवान महावीर के आदेशों व उपदेशों को मानते हुए ईको फ्रैंडली  दिवाली मनायें ।वहाँ राजेश जी सर , चंद्राबालड़, प्रमिला सालेचा , प्रतिभा राजपुरोहित , और स्कूल स्टाफ़  उपस्थित थे  🪔🪔🪔🪔दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔🪔🪔🪔

रिटर्निंग अधिकारी ने किया दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर,4 नवंबर।रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर जगदीश सिंह आशिया ने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्रों खारिया, छतांगढ़ , अड़बाला , मूलिया, गेराजा, धोबा, जानरा,खुहडी ,सिपला का भौतिक निरीक्षण कर बिजली, पानी छाया,रैम्प, साइनेज आदि की स्थिति का अवलोकन किया।  इस दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएँ माप दंड के अनुसार संतोषजनक पायी गई ।  रिटर्निंग अधिकारी ने इस दौरान थानाधिकारी खुहडी के साथ क्षेत्र में हो रहे फ्लैगमार्च का जायज़ा लिया व थाना क्षेत्र में स्थित वल्नरेबल बूथ पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये ।

रिटर्निंग अधिकारी ने किया वल्नरेबल पॉकेट्स और मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत   जैसलमेर,  रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम ) जैसलमेर जगदीश सिंह आशिया ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में स्थित वल्नरेबल पॉकेट्स और मतदान केंद्रों  करमो की ढाणी , चांधन , बडोड़ा गाँव ,भू का निरीक्षण किया । सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएँ संतोषजनक पायी गई । रिटर्निंग अधिकारी ने वल्नरेबल पॉकेट्स में स्थित मतदाताओं से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की । उन्होंने मतदाताओं को अवगत करवाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा भयमुक्त मतदान कि लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ यथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नियुक्ति , बूथ पर वेबकास्टिंग , वीडियोग्राफ़ी , सूक्ष्म पर्यवेक्षक की नियुक्ति आदि की गई है। उन्होंने सभी से भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करो एवं किसी भी तरह की समस्या होने पर रिटर्निंग अधिकारी ,सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) , बीएलओ, थानाधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक को अवगत करवाएं या पुलिस कंट्रोल रूम , रिटनिंग अधिकारी कंट्रोल रूम ( 02992-252023 ) पर सूचित करने की बात कही । रिटर्निंग अधिकारी ने इस दौरान आकल फाँटा स्थित  चेक प...

आयकर विभाग टीडीएस जोधपुर के राजीव मोहन संयुक्त आयकर आयुक्त टीडीएस जोधपुर द्वारा टीडीएस के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई

चित्र
  बालोतरा,आयकर विभाग टीडीएस जोधपुर के राजीव मोहन संयुक्त आयकर आयुक्त टीडीएस जोधपुर द्वारा टीडीएस के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर  अक्षय काबरा सहायक आयकर आयुक्त, टीडीएस जोधपुर, श्री एम एस रावत आयकर अधिकारी टीडीएस, जोधपुर, शांतिचंद लोढ़ा आयकर अधिकारी बालोतरा उपस्थित रहे। भुवनेश उज्जवल, निरीक्षक द्वारा PPT के द्वारा करदाताओं को टीडीएस संबंधित जानकारी दी गई कि सभी व्यापारियों संस्थाओं आदि पर टीडीएस के प्रावधान लागू है। एम एस रावत आयकर अधिकारी टीडीएस-2 जोधपुर द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई 2023 से लागू हुए नए प्रावधानों के अनुसार टीडीएस समय पर काटकर सरकार के खाते में जमा करवाए और उसकी विवरणी समय पर जमा करावे । सीए सीपीई स्टडी चैप्टर सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई बालोतरा के अध्यक्ष सीए पवन गर्ग ने हाल ही में हुए टीडीएस के प्रावधानों में परिवर्तनों के कारण इन- ऑपरेटिव पेन का निर्धारण करदाता नहीं कर पा रहा है जिससे कर कटौती के समय अधिकतम दर 20% से कर कटौती करनी पड़ रही है और सरकार द्वारा ऐसा कोई मेकैनिज्म नहीं दिया गया है कि करदाता को यह मालूम हो सके की वह जिस व्य...

भटियाणी संस्थान जसोल के तत्वाधान मे सामुदायिक् भवन होउसिंग् बोर्ड परिसर मे मतदाता जागरुकता एवं महिला सशक्तीकरण सबंधित कर्यक्रम रखा गया|

चित्र
  आज दिनाक 5.11.2023 को रानी भटियाणी संस्थान जसोल के  तत्वाधान मे सामुदायिक् भवन होउसिंग् बोर्ड परिसर मे मतदाता जागरुकता एवं महिला सशक्तीकरण सबंधित कर्यक्रम रखा गया| जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र विजय  उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना ने अध्यक्षता  की राजेन्द्र विजय  ने बताया कि नारी सशक्तीकरण  से ही   लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है इस अवसर पर उन्होंने वर्णमाला पोस्टर का भी विमोचन किया, साथ ही स्टिकर लगे मतदाता जागरूकता  के स्वीट पैकिंग डिब्बे आदि के दवारा मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया| रानी भटियाणी संस्थान जसोल के  अध्यक्ष श्री रावल किशन सिंह ने बताया की हमारी सभ्यता और संस्कृति को महिला जागरूकता और शिक्षा के द्वारा बचाया जा सकता है अतः महिलाओं का हर क्षेत्र में बराबर भागीदार और जागरूक होना अति आवश्यक है  महिला मतदाता जागरूकता के लिए संस्थान की ओर से नीलम कंवर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |  इस अवसर पर कुंवर श्री हरिश्चंद्र सिंह , रानी भटियाणी संस्थान के सदस्य गण तथा गणमान्य नागरिक , मातृशक्ति ,स्वीप क|र्यक्रम जिला प्रकोष्ठ सद...

भगवान लक्ष्मीनाथ के दर्शन बाद भाजपा प्रत्यासी छोटू सिंह भाटी ने शुरू किया चुनाव प्रचार। किले के दोनों वार्डो के लोगो से किया संपर्क।

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर , भाजपा के जैसलमेर विधानसभा प्रत्यासी छोटू सिंह भाटी ने आज भगवान लक्ष्मीनाथ के दर्शन व भोग प्रसाद के बाद किले के दोनों वार्डो के बाशिंदों से जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा। चुनाव जन सम्पर्क के समय लोगो मे उत्साह देखा गया व दो जगह पर छोटू सिंह को गुड़ से तोला गया। आज प्रचार व जन सम्पर्क के समय जिला संगठन प्रभारी रामस्वरूप गोधा, महामन्त्री सुशील कुमार व्यास, सवाई सिंह गोगली, विक्रम सिंह नाचना, सुरेंद्र सिंह बडोडागाव,  भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान, पवन कुमार सिंह, छुग सिंह सोढा, भवानी सिंह भाटी, अजय राड व नगर के सेकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे।

आज महंत बाल भारती महाराज जी व उनकी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंवाद

चित्र
जैसलमेर, 5 नवम्बर 2023 को महंत बाल भारती जी महाराज अपनी टीम के साथ सर्व प्रथम गौरक्षक पनराज जी के दर्शन किये के पश्चात खियाँ गाँव पहुँच क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।उसके बाद रासला, श्री देगराय माता मंदिर,लाला कराडा, दवाडा, मुलाना,धायसर,डेलासर, चांधन,सोढ़ा कोर पहुचे जहाँ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गुरुदेव द्वारा इस बार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने व सभी से सहयोग करने के लिए कहा जिस पर समस्त ग्रामीणो ने  आश्वस्त किया ओर कहा कि छतीस कौम व आमजन आपके साथ में है।

कर्नल सोनाराम चौधरी की कांग्रेस में घर वापसी*

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत *कर्नल सोनाराम चौधरी की कांग्रेस में घर वापसी* *होंगे गुड़ामालानी से कांग्रेस के प्रत्याशी* *बाड़मेर*  कर्नल सोनाराम की कांग्रेस हुई घर वापसी कर्नल सोनाराम चौधरी गुड़ामालानी से कांग्रेस के होंगे प्रत्याशी,  कल देर शाम देहली से पहुंचेंगे बाड़मेर,  6 तारीख को करेंगे नामांकन दाखिल,  कांग्रेस की 6वीं सूची में होगा कर्नल सोनाराम का नाम,  कर्नल की टीम ने गुड़ामालानी से चुनाव लड़ने की तैयारियां की शुरू

पचपदरा विधानसभा लो टर्न आउट के बूथों को सुधारने के लिए संकल्प पत्र भरवा गए|

चित्र
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  बालोतरा श्री राजेश कुमार के आदेश अनुसार स्वीप नोडल अधिकारी श्री प्रभु राम चौधरी के मार्गदर्शन में एवं स्वीप कार्यक्रम सहयोगी श्री भंवराराम झुरिया के द्वारा मिशन 75 प्लस को सफल बनाने के लिए पचपदरा विधानसभा _137 पर लो टर्न आउट  के बूथों को  सुधारने  के लिए संकल्प पत्र भरवा गए| जिससे बच्चे अपने परिवार व पड़ोसियों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर सके |साथ ही समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान  अवश्यकरने व जागरूकता फैलाने तथा  इस कार्य मे मदद करने की शपथ दिलवाई गई |इस कार्येकर्म में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ,स्टाफ, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य एवं बूथ परिवेश के समस्त जनों को 25 नवंबर 2023 को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान अवश्य करने का संदेश प्रेषित करने का आह्वान किया गया |