मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र को 61वीं शहादत दिवस पर जोधपुर में श्रदांजलि
धर्मेन्द्र प्रजापत 1962 के भारत-चीन युद्ध के नायक मेजर शैतान सिंह , परमवीर चक्र की 61 वीं शहादत 18 नवंबर 23 को परमवीर सर्कल , पावटा , जोधपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ मनाई गई। दर्शकों को उनकी वीरता का संक्षिप्त विवरण दिया गया। सैन्य अधिकारियों , सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और नागरिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। चौपासिनी स्कूल , जहां परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह ने अपने स्कूल के दिनों में पढ़ाई की थी , के 35 छात्र भी भगवा पगड़ी में स्मारक पर पहुंचे और मिट्टी के बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर शैतान सिंह परमवीर चक्र की पोती भी इस बहादुर दिल को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थीं। मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के गार्ड ने पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया और उलटी राइफलों के साथ शहीद को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर शैतान सिंह जम्मू-कश्मीर के रेजांग ला में लगभग 17,000 फीट की ऊंचाई पर ...