संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजश्री दयालदास के शौर्य - स्मृति दिवस को लेकर प्रचार जोरों पर

चित्र
जैसलमेर, 8 सितंबर को संघ द्वारा आयोजित होने वाले समारोह को लेकर प्रचार जोरों पर है। प्रान्त प्रमुख उम्मेद सिंह बडोड़ा गाँव के सानिध्य में दल में जावन्ध, काणोद, हमीरा, थैयात, पिथला, छोड़ व देवीकोट गांवों का भ्रमण किया। रतनसिंह बडोड़ा गाँव ने बताया कि पहली बार होने जा रहे बड़े व भव्य समारोह की तैयारी बैठक 3 सितंबर को बडोड़ा गाँव में रखी गई है। ज्ञात रहे दयालदास के वंशजों के ठिकाने मारवाड़, मेवाड़ व मध्यप्रदेश में भी रहे हैं।

नारी शक्ति- द्वारा देश के सीमा परहरियों को रक्षा सूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन

चित्र
 ।। ॐ ।।               *रक्षाबंधन पर्व*       जैसलमेर          रक्षाबंधन भाई बहनो के प्रेम का प्रतीक है l इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उसकी दीर्घायु की कामना करती है और भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का कवच देते हैं l       महिला शक्ति की सयोजिका मनप्रीत कौर ने बताया कि  -मातृत्व शक्ति जैसलमेर देश की सरहद पर बैठे सीमा प्रहरी अपनी ड्यूटी दे रहे जवानों एवं अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की  तथा उनसे देश, धर्म की रक्षा का वचन मांगा गया।    मातृ शक्ति संयोजिका ने कहा की फौजी भाइयों के  कारण ही बहन बेटियां आज सुरक्षित है l  भारत पाक सीमा रेखा लोंगेवाला पोस्ट पर फौजी भाइयों रक्षा सूत्र बांधा गया  l  जवानों को अपराधियों के विरुद्ध जान की परवाह ना करते हुए भी कार्यवाही करने की सराहना करते हुए आज त्योहार के दिन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार एवं बहनों से दूर ड्यूटी दे रहे फौजी भाइयों की सूनी कलाइयों में रक्षा सूत्र बा...

सफेद गिद्ध पक्षी विलुप्त हो चुका है संकट ग्रस्त रेड लिस्ट में शामिल हैं

चित्र
जैसलमेर, सफेद गिद्ध  इसे इजिप्शियन वल्चर भी कहते हैं यह पक्षी विलुप्त हो चुका है संकट ग्रस्त रेड लिस्ट में शामिल हैं सफ़ेद गिद्ध पुरानी दुनिया का गिद्ध है जो पहले पश्चिमी अफ़्रीका से लेकर उत्तर भारत, पाकिस्तान और नेपाल में काफ़ी तादाद में पाया जाता था किन्तु अब इसकी आबादी में बहुत गिरावट आयी है और इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने संकटग्रस्त घोषित कर दिया है। भारत में जो उपप्रजाति पाई जाती है    जैसलमेर कै क्षेत्र में अभी ईसकी संख्या अच्छी है लेकिन ईन हाईटेंशन लाईनों से टकरा कर खत्म हो रहै है आज देगराय ओरण रासला के पास लाईन से टकरा कर दो पक्षियों की मौत हो गई है घायल अवस्था में देख कर प्यारे खा जोगराजसिंह ने प्रयावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी सावता को दी वह तुरंत मौके पर पहुंचे ओर वनविभाग को सुचित किया लेकिन थोङी देर तङफने के बाद मृत्यु हो गई भाटी ने बताया की यह सफैद गिद्ध यहां विचरण करते हैं क्षेत्र में मृत पशुओं को खाते हैं ओर ईन हाईटेंशन लाईनों कै कारण हमैशा खत्म हो रहै है अगर ईस पर ध्यान नहीं दिया तो यह प्रजाति खतरे में ओर खत्म हो जाएगी निरंतर यहां पक्षियों की आव...

राजीव गाँधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बबर मगरा में मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

चित्र
 विद्यालय  में बच्चो द्वारा रक्षा बंधन के त्यौहार पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा आज छात्रों के तिलक कर राखी बांध कर एक दूसरे को इस बहन भाई के पवित्र त्यौहार की बधाई दी विद्यालय  के प्रधानाध्यापक मोहन लाल कुमावत ने रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। तथा रक्षा बंधन का महत्व बताया विद्यालय के अध्यापक जसवंत सिह , भगवानदास , जेठी गोस्वामी , सुलोचना मिश्रा , गिरधर कुमावत , मांगीलाल कुमावत , रेनू व् निर्मला सुथार ने रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार का महत्व बताया तथा विद्यालय में सब बहन भाई के जैसे रहकर अध्ययन करते रहे की भावना वक़्त की अंत में सभी को मीठा मुँह करवाया

सितोडाई ग्राम वासियों ने जवानों के संग मनाया रक्षाबंधन

चित्र
 ग्राम वासियों ने जवानों के संग मनाया रक्षाबंधन मेघा गांव के समीप स्थित आर्मी कैंप पर पहुंचकर गांव की बहनों ने जवानों के हाथ पर रक्षासूत्र बांधकर की लंबी उम्र की कामना। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंदनाराम प्रजापत ने कहा कि देश के जवान हमारी रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ऐसे में उनकी रक्षा और स्वस्थ जीवन की कामना करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है। समाज सेवी गोपीकिशन प्रजापत ने सभी जवानों को मुंह मीठा करवाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। साथ में मुल्तानाराम सैन,निलेश देवासी,वीरेंद्र कुमार,जोगेंद्र जाखड़,जितेंद्र कुमार,मुकेश चौधरी एवं गांव की बहने उपस्थित रही।

जिला कलेक्टर को माननीय मुख्य सचिव के नाम 15 सूत्री मांग पत्र एवं ज्ञापन सौंपा

चित्र
  जिला अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जैसलमेर ने बताया कि प्रदेश की आवाज पर चल रहे आंदोलन के द्वितीय चरण में जिला अध्यक्ष गर्ग के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्य सचिव के नाम 15 सूत्री मांग पत्र एवं ज्ञापन प्रदर्शन करके दिया गया। ज्ञापन देने   में ताराचंद जी सेवक जिला अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ जैसलमेर। रहीम खान ब्लॉक अध्यक्ष कनिष्ठ शिक्षक संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ आदि                 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के 8 लाख राज्य कर्मचारियों, निगम बोर्ड पंचायती राज संस्थाओं विभिन्न स्वायत शासन संस्थाओं के कर्मचारियों तथा संविदा कार्मिकों की मांगों से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 4 वर्षों से लगातार शासन व सरकार का ध्यान आकर्षण करने को प्रयासरत रहा है। लेकिन सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ने महासंघ के आह्वान पर 23 जनवरी 2023 को विधानसभा का घेराव कर अपनी आवाज बुलंद की थी महा...

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

चित्र
बालोतरा, ईमानदारी का परिचय देते हुए एक फूट ठेला मलिक पुख राज प्रजापत ने नोट से भरा हुआ पर्स व्यक्ति को लौटाया। भारत जैन महामंडल के सचिव महेंद्र  चोपड़ा ने बताया कि पुखराज प्रजापत मांजी वाला जो की गौर के चौक में फ्रूट का ठेला  लेकर बैठता है उसे सड़क पर एक पर्स मिला, उसने उस पर्स को सुरक्षित रखते हुए जब जिसका पर्स खाया था वह व्यक्ति रतनलाल रेहड़ ढूंढने के लिए 3 घंटे बाद गौर के चौक पहुंचा तथा पर्स के बारे में जानकारी चाही, तो तुरंत पुखराज प्रजापत ने वह नोट से भरा हुआ पर्स मालिक को लौटा दिया, पर्स के मालिक ने नोट गिनते हुए कहा कि वास्तव में पुखराज प्रजापत ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें बुलाकर पूछा कि आप क्या ढूंढ रहे हैं तथा पर्स में भी पूरे 8200 प्राप्त हुए, उपस्थित लोगों ने ईमानदारी का परिचय देने के लिए पुखराज प्रजापत के निष्ठा की सराहना की।

अम्बेडकर पार्क जैसलमेर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात में शरीक दो मुल्जिमान गिरफ्तार

चित्र
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में अम्बेडकर पार्क जैसलमेर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात में शरीक दो मुल्जिमान गिरफ्तार  जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में, सत्यप्रकाश विश्नोई निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर टीमों द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश घटनास्थल व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाकर तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में वांछित मुल्जिमान गणपतसिंह व सुरेन्द्रसिंह उर्फ लालसिंह को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान के इतलानुसार घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिलें तथा माल मशरुका लाईट की बरामदगी की गई। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।

योग क्लास श्री शिवदान पुरी धुना पर आयुर्वेद एवम् योग का एक दिवसीय कार्यकर्म करवाया गया

चित्र
  जैसलमेर,योग क्लास श्री शिवदान पुरी धुना पर आयुर्वेद एवम् योग के dr. रवि शर्मा का एक दिवसीय महत्वपूर्ण दौरा बहुत सार्थक रहा। उन्होंने योग, एवम् भोग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। वहां उपस्थित सब योग साधकों ने उनका स्वागत किया, और हमारे योग शिक्षक श्री चून्नी लाल जी ने अंग वस्त्र पहना कर धन्यवाद दिया एवम् स्वागत किया। डॉक्टर शर्मा जी आश्वासन दिया की उनकी सेवाएं जनहित में हमेशा निरंतर जारी रहेंगी।

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, जारी की 50 जिलों में जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची; पढ़ें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

चित्र
*जयपुर-:* गहलोत सरकार ने तबादलों के जरिए विभागों में फेरबदल और नए जिलों के गठन के बाद 50  जिलों में जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची जारी कर दी है. इसमें 17 आई ए एस अधिकारियों को दो-दो जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है तो 16 एक-एक जिले के प्रभारी सचिव बने हैं. जयपुर और जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अभय कुमार को दी गई है.  ARD ने नए जिले बनने के बाद जिला प्रभारी सचिवों की सूची जारी कर दी है. इसमें तीन अतिरिक्त मुख्य सचिवों को जिला प्रभारी सचिव बनाया है और तीनों को ही दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें से अभय कुमार को जयपुर और जयपुर ग्रामीण का जिला प्रभारी सचिव बनाया गया है. अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी जिला प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा प्रभारी सचिव टी.रविकांत- भरतपुर और डीग जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू जिला प्रभारी सचिव आनंदी-बूंदी जिला प्रभारी सचिव सुधीर कुमार शर्मा- बारां जिला प्रभारी सचिव नीरज कुमार पवन- बांसवाडा जिला प्रभारी सचिव कैलाशचंद मीना- बाडमेर और बालोतरा जिला प्रभारी ...

खेलों से ही व्यक्ति का निर्माण होता है और स्वस्थ व्यक्ति से समाज का “एडवोकेट टीकू राम गर्ग

चित्र
 गरू गर्ग समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन* जैसलमेर| गुरु गर्ग ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित राजस्थान  राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। जिसमें मुख्यातिथि एडवोकेट टीकू राम गर्ग बोनाडा रहे जिन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेलों से व्यक्ति का निर्माण होता है और स्वस्थ व्यक्ति से समाज का इसलिए शिक्षा के साथ समाज में खेल आवश्यक है” आयोजन कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र गर्ग व गजेन्द्र कोहरा ने बताया कि 3 दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया था। समापन कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि तारेन्द्र सिंह झिंजनियाली  रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरू गर्ग समाज अध्यक्ष जीवना राम गर्ग ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर व पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अशोक तंवर उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रेम कुमार सोलंकी व विजय गोयल ने किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला गोरखनाथ क्रिकेट क्लब म्याजलार व नव्या क्रिकेट क्लब डेढ़ा जैसलमेर के बीच खेला गया। जहां नव्या क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में मात्र 71 रन...

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के आवाह्न पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 सूत्री मांग पत्र एवं ज्ञापन ,

 जैसलमेर,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के आवाह्न पर जिला अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग के नेतृत्व में 15 सूत्री मांग पत्र एवं ज्ञापन जिला प्रशासन के मार्फत माननीय मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को भेजेंगे संयुक्त महासंघ से जुड़े समस्त घटक एवं सहयोगी संगठन राज्य कर्मचारियों, बोर्ड निगम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, के 8 लाख कर्मचारियों अधिकारियों-श्रमिकों संविदा कर्मियों , ठेका कर्मी शिक्षा कर्मी , आंगनबाड़ी कर्मी आदि के तमाम केडर्स से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार के नाम 29 अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करके भेजा जाएगा सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए समझौता वार्ता जिस पर अभी तक लिखित में आदेश नहीं होने के कारण संयुक्त महासंघ से जुड़े सभी घटक के कर्मचारियों में रोष व्यापक है। ज्ञापन देने के उपरांत मांगों पर लिखित में  आदेश नहीं होते हैं तो तृतीय चरण में सितंबर के प्रथम सप्ताह में संयुक्त महासंघ जुड़े सभी घटकों द्वारा जयपुर में शहीद स्मारक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त महासंघ से जुड़े सभी घटक के जिला अध्य...

संत नामदेव उधान में नन्हे बालक बालिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति रूचि दिखाई

चित्र
 जैसलमेर स्थानीय सार्वजनिक संत नामदेव उधान में एक पेड़ देश के नाम के तहत कुंभाराम,डलाराम , पूनमाराम नींबाराम सिधानिया परिवार के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने दस बच्चों ने उधान में कचरा बिनकर स्वच्छता का संदेश दिया।योगा कर निरोग व स्वस्थ रहने,दोब लगाकर व पौधों को पानी पिलाकर पर्यावरण के प्रति रूचि दिखाई।इस प्रकार का कार्य देखकर नामदेव छीपा समाज के अध्यक्ष भगवानदास भाटी ने सभी  बच्चों को नामदेव दुपट्टा व  पानी की बोतल  हैंडल वाली  देकर नियमित पौधों को पानी पिलाने का आह्वान करते हुए सम्मानित किया।सभी जैसलमेर वासीयों  से एक एक पौधा लगाकर हरियालो जैसलमेर के अभियान को सफल बनाने  का आह्वान भी किया।इस अवसर पर भगवानदास भाटी अध्यक्ष,माणक सौलंकी,, प्रदीप भाटी,अमृतराम, कुंभाराम,कमला,शोभा सौलंकी,राजु शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

अवैध मादक पदार्थ 250 ग्राम अफीम दूध व 05 किलोग्राम गांजा बरामद

चित्र
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निकटतम् निर्देशन में जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही *पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ 250 ग्राम अफीम दूध व 05 किलोग्राम गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त* पुलिस थाना पोकरण द्वारा लाखों रूपये की नकबजनी की वारदात में वांछित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

श्री हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

चित्र
जिला हजूरी समाज सेवा संस्थान की मुख्य कार्यकारिणी  की बैठक रविवार सुबह  समाज  अध्यक्ष श्री कमल सिंह भाटी की अध्यक्षता में हजूरी सेवा सदन में आयोजित की गई । हजूरी समाज महासचिव नारायण सिंह पाऊ ने बताया की बैठक में  सामाजिक विषयो  पर चर्चा की गई तथा समाज विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों से सुझाव मांगे गए  तथा  हजूरी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की तिथि को  30 सितंबर तक बढ़ाया गया । बैठक में हजूरी समाज  अध्यक्ष श्री कमल सिंह भाटी उपाध्यक्ष श्री भंवर सिंह महेचा , राजेंद्र सिंह भाटी , हेम सिंह राठौड़ ,महासचिव श्री नारायण सिंह पाऊ , कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह भाटी ,सहसचिव श्री गणपत सिंह  कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम सिंह गौड , महेंद्र तंवर, प्रेम सिंह चौहान ,प्रेम सिंह राठौड़, परविंदर सिंह राहड,कमल सिंह चौहान , राहुल राठौड़,शैतान सिंह चौहान, प्रेम सिंह सोलंकी विक्रम सिंह भाटी ,विक्रम सिंह राहड, कमल सिंह भाटी , भोजराज  सिंह राठौड़ रणजीत सिंह सिसोदिया गजेंद्र सिंह तवर भवानी स...

साबरमती आश्रम गुजरात व वर्धा महाराष्ट्र से लौटे दल का किया स्वागत

चित्र
शांति एवं अहिंसा विभाग ,राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी जयंती पर सद्भावना यात्रा के लिए दल 20 अगस्त को जैसलमेर से साबरमती आश्रम गुजरात व सेवा ग्राम आश्रम वर्धा महाराष्ट्र के लिए 32 सदस्यी 5 दिवस की यात्रा के लिए रवाना हुआ था। सेवा ग्राम आश्रम वर्धा  साबरमती आश्रम गुजरात से गांधी जी के जीवन दर्शन से रूबरू होकर दल 26 अगस्त को वापस जैसलमेर पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।स्वागत के बाद गांधी दर्शन हनुमान चौराहा से प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी मे 32 सदस्य दल ने भाग लेकर जैसलमेर हनुमान चौराहे को जय जगत, जय जगत प्रभाती गीत का गायन करते हुए, महात्मा गांधी अमर रहे,एकता व सद्भावना, भारत माता के जयकारे के नारों से गुंजायमान कर दिया।इस समय जिला कांग्रेस कमेटी से जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, शान्ति एवं अहिंसा विभाग जैसलमेर के सहसंयोजक रूप चंद जी सोनी, प्रतापचंद्र दैया, जैनाराम सत्याग्रही, प्रेम भार्गव, खेताराम ईणखिंया, दिलीप सिंह सोंलकी ,   नीरु भाटी,  कालूराम ओड,  नेमीचंद भार्गव , मंगल धोबी, पमूमल भार्ग...

मूल ओबीसी वेल्फेयर सोसाइटी बैठक

चित्र
मूल ओबीसी वेल्फेयर सोसाइटी की कोर कमेटी की बैठक माली भवन, डेडानसर रोङ जैसलमेर में श्री श्री 1008 श्री बाल भारती जी महाराज, मठाधीश गजरूप सागर ठिकाना के सानिध्य व कर्नल अचलाराम पंवार, जिला अध्यक्ष, मूल ओबीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  कई मुद्दो के साथ आने वाले विधान सभा चुनाव में मूल ओबीसी की भागीदारी  पर गहन तर्क वितर्क के बात दोनो राष्ट्रीय पार्टियो को यह चेताया गया कि आज आजादी के 75 वर्ष बाद भी किसी पार्टी ने मूल ओबीसी से किसीने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया जबकि सबको विदित है कि जनसंख्या के आधार पर मूल ओबीसी के बिना जीतना नामुमकिन है। अत: दोनो पार्टियों से मूल ओबीसी के निम्नलिखित कार्यकर्ताओ में से जैसलमेर  व पोकरण विधान सभा क्षेत्रो से टिकट देने की गुहार लगाई  गई:-     *जैसलमेर विधान सभा कांग्रेस*:-       * श्री उम्मेद सिंह तंवर, अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी जैसलमेर      *  श्री देवका राम माली, पूर्व बिसूका अध्यक्ष जैसलमेर      * श्री खींव सिंह  राठौर, उपाध्यक्ष, नगर परिषद जैसलमेर    *पोकरण कांग...

अम्बेडकर प्रतिमा के अपराधियों की गिरप्तारी हेतु भाजपा ने एस. पी. को दिया ज्ञापन

चित्र
अम्बेडकर प्रतिमा के अपराधियों की गिरप्तारी हेतु भाजपा ने एस. पी. को दिया ज्ञापन* जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर डॉ भीमराव अंबेडकर की अम्बेडकर पार्क में स्थित प्रतिमा को अपमानित एवं नुकसान पहुचाने वाले असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि पिछले 5 वर्षों में यह तीसरी घटना घटित हुई है। अगर पुलिस सजग होती तो ऐसी घटनाओँ की पुनरावृत्ति नही होती। आगे मांग की गई है कि दोषियों को समय रहते शीघ्र अरेस्ट करें अन्यथा भाजपा को पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन करना होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा के साथ उपाध्यक्ष हिम्मत राम चौधरी, जिला महामंत्री सुशील व्यास, मीडिया प्रमुख बाबू लाल शर्मा साथ थे। अम्बेडकर प्रतिमा के अपराधियों की गिरप्तारी हेतु भाजपा ने एस. पी. को दिया ज्ञापन* --------------------

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियन द्वारा एम एस एम कैंप का आयोजन

चित्र
बालोतरा  के लघु उद्योग भवन परिसर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एमएसएमई कैंप का आयोजन किया गया आयोजन में केंद्रीय कार्यालय के एम एसएमई विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री प्रेम कुमार छतरियां कार्यालय जोधपुर के यूपी क्षेत्र प्रमुख श्री प्रदीप कुमार निवान यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एम एस एम ई लोन पॉइंट शाखा के प्रमुख श्री अजय कुमार बाड़मेर तथा बालोतरा शाखाओ के शाखा प्रबंधक श्री इरफान खान श्री जसवंत दान चरण श्री मनीष जांगिड़ ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया श्री प्रेम कुमार ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ऋण योजना एवं उनकी डिजिटल  उपलब्धता के बारे में बताते हुए बैंक की योजनाओं का आधिकारिक लाभ उठाने के लिए बताया श्री प्रदीप कुमार निवारण ने बालोतरा क्षेत्र में टेक्सटाइल तथा रिफाइनरी से जुड़े अनेक उत्पादों पर प्रकाश डालते हुए अब के रूप में विकसित हो रहे इस क्षेत्र में बैंक की योजनाओं से जुड़े लबों पर प्रकाश डाला श्री अजय कुमार ने संवाद. करते हुए स्थानीय उद्योगिया समाधान किया

टीबी उन्मूलन में जैसलमेर को मिला रजत पदक

चित्र
  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गत दिसंबर जनवरी माह में आयोजित हुए सब नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे (टीबी मुक्त जिला प्रमाणीकरण गतिविधि) में जैसलमेर जिले को केंद्रीय क्षय अनुभाग, नई दिल्ली के द्वारा रजत पदक( सिल्वर मेडल) प्रदान किया गया है , वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2022 में जैसलमेर जिले द्वारा क्षय रोग अंतर्गत 40 फीसदी से 60 फीसदी तक कमी दर्ज की है इसी क्रम में गुरुवार 24 अगस्त को सिविल लाइंस जयपुर में मुख्यमंत्री निवास  में आयोजित हुए "टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन" में जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के द्वारा रजत पदक( सिल्वर मेडल)  प्रदान कर  सम्मानित किया गया , आयोजित कार्यक्रम  स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर , डी टी ओ  डॉ बलवीर चौधरी तथा विभागीय कार्मिक भी उपस्थित थे आयोजित सम्मेलन में टीबी  मुक्त ग्राम पंचायत अभियान (जिसमें राजस्थान की 29 ग्राम पंचायतें  टीबी मुक्त घोषित की गई है) का भी सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जैसलमेर जिले की दो ग्राम पंचायत"माडवा" एवं "बडली" टीब...

वर्धा महाराष्ट्र में गूंजे जैसलमेर प्रभात फेरी के नारे

चित्र
शांति एवं अहिंसा विभाग ,राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी जयंती पर सद्भावना यात्रा के लिए दल 20 अगस्त को जैसलमेर से साबरमती आश्रम गुजरात व सेवा ग्राम आश्रम वर्धा महाराष्ट्र के लिए 32 सदस्यी 5 दिवस की यात्रा के लिए रवाना हुआ था।जो दल 23 अगस्त को सेवा ग्राम आश्रम वर्धा महाराष्ट्र पहुंच कर महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन काल से रूबरू हुवे। ओर सेवा ग्राम आश्रम में गांधी जी के द्वारा शुरू की जाने वाली सर्व धर्म प्रार्थना शाम 6 बजे होती है। उस सर्व धर्म प्रार्थना मे भी दल ने भाग लिया। ओर जैसलमेर मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में 7 सितम्बर 2022 से प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी को ध्यान में रखते हुए 24 अगस्त को  जैसलमेर से गए 32 सदस्ययी दल व जोधपुर संभाग से पधारे दलो ने भी प्रात: 6 बजे सेवा ग्राम आश्रम महाराष्ट्र वर्धा में प्रभात फेरी निकाली।ओर उस प्रभात फेरी मे जय जगत, जय जगत गीत का गायन, महात्मा गांधी अमर रहे,एकता व सद्भावना, भारत माता के जयकारे के नारों से सेवा ग्राम आश्रम ,वर्धा को गूंजाय मान कर दिया। जैसलमेर से खेताराम इणखिया,मंगल धोबी,पदमाराम, दीपा...

अमृत सोनी बने जैसलमेर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फाऊंडेशन इटक राजस्थान

चित्र
अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फाउंडेशन इटक के प्रदेश अध्यक्ष शैतान सिंह सोलंकी के अनुशंसा पर प्रदेश सचिव शहनाज खोखर  ने नियुक्ति जारी कर अमृत सोनी जैसलमेर जिलाअध्यक्ष  नियुक्ति किया गया है सोनी पिछले 13 साल से कांग्रेस पार्टी के उर्जावान ईमानदार कार्यकर्ता है अमृत सोनी पूर्व में युवा कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश सचिव सामाजिक न्याय अधिकारी का विभाग,राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठन,ओबीसी प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष होते हुए कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत किया सोनी को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर सभी कांग्रेस पार्टी संगठन में खुशी की लहर और श्री ब्राह्मण  स्वर्णकार समाज के युवा समाजसेवी को यह जिम्मेदारी मिलने पर सभी समाज बंधुओ ने बधाई दी सोनी ने अपनी नई जिम्मेदारी मिलने  पर संगठन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया सोनी को नई जिम्मेदारी मिलने पर  राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा , राजस्थान यशस्वी जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फाउंडेशन इटक के प्रदेश अध्यक्ष शैतान सिंह सोलंकी राजस्...

बालोतरा अग्रवाल समाज के अग्रवाल नवयुवक मण्डल द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र का माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया

चित्र
  बालोतरा,अग्रवाल समाज के अग्रवाल नवयुवक मण्डल  द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्रीमान राजेंद्र जी विजय का मंडल के पवन गर्ग,अभिषेक गोयल,राकेश अग्रवाल एवं निखिल गुप्ता द्वारा साफा व नवरतन अग्रवाल,हितेश सिंघल ,लवेश सिंघल,संजय गर्ग,आशीष गोयल,प्रमोद गुप्ता आदि ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। मंडल के सदस्य सुनील सिंघल, पूरणप्रकाश गुप्ता  द्वारा बालोतरा जिले में नेत्र दान करवाने वालो के लिए जिले में नेत्र चिकित्सकों की टीम का गठन करवाने का सुझाव दिया गया। जिला कलेक्टर ने नवयुवक मंडल को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द इस विषय को गंभीरता से लेकर इस पर कारवाही करके नेत्र चिकित्सकों की टीम का गठन करवाएंगे। इस मौके पर नर्सिंग सिंघल,निकुंज पंच,किशन गुप्ता,निलेश गर्ग, लव जिंदल, गौरव गर्ग,विवेक गर्ग आदि युवा उपस्थित रहे।

चांद पर चंद्रयान बोला- मैं अपनी मंजिल पर पहुंचा: साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश, PM बोले- अब चंदा मामा दूर के नहीं

चित्र
 *विश्व में भारत ने रचा इतिहास* चांद पर भारत का डंका,  चांद पर चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग,  चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा चंद्रयान-3,  देशभर में जश्न का माहौल,  ISRO सेंटर में खुशी का माहौल,  प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग से देखी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान -3 के लैंडर ने चांद पर पहला कदम रखा। ISRO के डायरेक्टर एस. सोमनाथ ने कहा- अगले 14 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रज्ञान रोवर को बाहर आने में एक दिन का समय भी लग सकता है। प्रज्ञान हमें चांद के वातावरण के बारे में जानकारी देगा। हमारे कई मिशन कतार में हैं। जल्दी सूर्य पर आदित्य एल1 भेजा जाएगा। गगनयान पर भी काम जारी है। चांद पर पहुंचकर चंद्रयान-3 ने मैसेज भेजा मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया हूं। वहीं साउथ अफ्रीका से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई देकर कहा- अब चंदामामा दूर के नहीं ।

वीरा केंद्र ने मनाया 48 स्थापना दिवस का सम्मान समारोह

चित्र
 बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा ने अपेक्स के 48 वा स्थापना दिवस बहुत ही उत्साह उमंग के साथ मनाया । वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलजी जैन द्वाराबताए गए सप्ताहिक सेवा कार्यक्रम     को आगे बढ़ाते हुए 48 दिन तक निरंतर सेवा कार्य किए । उसका  ,सहयोग, का सम्मान समारोह प्रोग्राम स्थानीय बालोतरा में गोगड़ फार्म हाउस पर रखा गया ,जिसमे मुख्य अतिथि अपर जिला सेशन न्यायाधीश श्री मान सिद्धार्थ दीपजी अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमजी बाठिया, जॉन चेयरमैन पवनजी नाहटा,वीरा केन्द्र बालोतरा की अध्यक्ष श्रीमती चंदा बालड ,डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा  की अध्यक्षता में रखा गया। जिसमे  न्यायधीश सिद्धार्थ दीप ने अध्यक्ष चंद्रा बालड ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । ध्वज वंदना रेखा पी डोसी चोपड़ा, शब्द सुमनो द्वारा स्वागत अध्यक्ष  चंद्रा बालड, ह्रदय की गहराई से स्वागत उदबोधन डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,48 दिन सेवा गतिविधि की रिपोर्ट सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा,आगामी योजना कोष...

चांधन में डेल्हा जी स्मृति संस्थान की बैठक आयोजित

चित्र
  जैसलमेर   चांधन आगामी 24 सितंबर को झाबरा में होने जा रहे डेल्हा जी स्मृति समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर रविवार को चांधन स्थित आईनाथ जी के मंदिर में समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पड़ोसी गांवों के मौजिज लोगों ने भाग लिया। श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा तनसिंह जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने जा रहे इस समारोह को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां ली गई। श्रद्धालुओं हेतु प्रसादी की व्यवस्था साँवला गांव द्वारा ली गई। टेंट व्यवस्था चांधन गांव द्वारा, जल- पान  व्यवस्था भैरवा द्वारा, साउंड सिस्टम सोढाकोर द्वारा व प्रचार - प्रसार सामग्री की व्यवस्था डेलासर गाँव द्वारा ली गई। बैठक में संपर्क हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे हरीसिंह करमा की ढाणी, दान सिंह चांधन, विजय सिंह धायसर, जुझारसिंह सांवला, डॉ.मनोहरसिंह भैरवा, भैरूसिंह चांधन को जिम्मेदारी दी गई.  इतिहास संबधी जानकारी के लिए राव जी से संपर्क करने के लिए नरपत सिंह सांवला, अमरसिंह जेठा, कंवराजसिंह चांधन, महेंद्र सिंह डेलासर को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सोहन सिंह, सूरत सिंह, देवी सिंह, स्वरूप सिंह, रेंवत सिंह, आई...

शिव अभिषेक विशेष चन्दयान 3 की सफलता के लिए

चित्र
जैसलमेर,इसरो की टीम व चन्दयान 3 की सफलता हेतु पंचमुखी महादेव मंदिर में छीपा समाज की महिला अध्यक्ष शोभा सौलंकी अपने पुरे परिवार के साथ शिव अभिषेक परम पंडित ध्रुव महाराज के मंत्रोच्चारण द्वारा कराया गया।देवों के देव महादेव से अभिषेक कर चन्दयान 3 की सफलतम लेंडिंग व विश्व में भारत का नाम  चमके की प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष भगवानदास भाटी,माणक सौलंकी, मीनू तनूजा,ध्रुव,मानव,तोगाराम चौधरी ,धनश्याम सौलंकी कोषाध्यक्ष,दलपत,पुष्पा,राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।