राजश्री दयालदास के शौर्य - स्मृति दिवस को लेकर प्रचार जोरों पर
जैसलमेर, 8 सितंबर को संघ द्वारा आयोजित होने वाले समारोह को लेकर प्रचार जोरों पर है। प्रान्त प्रमुख उम्मेद सिंह बडोड़ा गाँव के सानिध्य में दल में जावन्ध, काणोद, हमीरा, थैयात, पिथला, छोड़ व देवीकोट गांवों का भ्रमण किया। रतनसिंह बडोड़ा गाँव ने बताया कि पहली बार होने जा रहे बड़े व भव्य समारोह की तैयारी बैठक 3 सितंबर को बडोड़ा गाँव में रखी गई है। ज्ञात रहे दयालदास के वंशजों के ठिकाने मारवाड़, मेवाड़ व मध्यप्रदेश में भी रहे हैं।